Indian GK Question Answer SET-17
||Indian GK Question Answer SET-17||Indian General knowledge Question Answer SET-16||indian gk one liner set-17||
Q_564. वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती
Under which article the financial emergency was declared?
Ans. अनुच्छेद-360
Q_565. विजयनगर साम्राज्य में सामाजिक एवं धार्मिक विषयों पर निर्णय कौन देता था?
Who gave decisions on social and religious matters in the Vijayanagara Empire?
Ans. कबलकार अथवा अरसुकवलकार
Q_566. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा स्थान गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध
Which place of Vijayanagara Empire is famous for making rugs?
Ans. कालीकाट
Q_567. विजय नगर का संघर्ष सदैव किसके साथ रहा
, With whom was the struggle of Vijay Nagar always
Ans. बहमनी राज्य के साथ
Q_568. विकेंद्रीकरण प्रणाली की सिफारिश किसने की थी
Who recommended decentralization system?
Ans. बलवन्त राय मेहता
Q_569. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था
Where was Vasco da Gama from
Ans. पुर्तगाल
Q_570. वांडीवाश की लड़ाई (1760 )
Battle of Wandiwash (1760)
Ans. अंग्रेजो ने भारत मे फ्रांस को निर्णायक तौर पर पराजित किया । यूरोप में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच सात साल का युद्ध (1756- 1763) इसी दौरान हुआ । अंग्रेजो और फ्रांसीसीयों के बीच 3 कर्नाटिक युद्ध हुए और यह लड़ाई तीसरे कर्नाटिक युद्ध का एक हिस्सा थी।
Q_571. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था
Which is the constitutional amendment by which political defection was banned?
Ans. 1986 का 53 वाँ संशोधन
Q_572. वह मुगल शासक जिसे अपने जीवनकाल में ही गद्दी से वंचित करके कैदी बना दिया गया ?
The Mughal ruler who was deprived of the throne and imprisoned during his lifetime?
Ans. शाहजहाँ
Q_573. वह दार्शनिक कौन थे, जिन्हें अपने जीवन के प्रारम्भिक काल में जैन मतावलम्बियों के कारण मदुरई से भागना पड़ा?
Who was the philosopher who had to flee from Madurai early in his life because of Jainism?
Ans. शंकराचार्य
Q_574. वह कौन-सा ग्रंथ है, जिसके आधार पर मैथ्यू अर्नाल्ड ने ‘लाइट ऑफ़ एशिया’ नामक ग्रंथ का प्रणयन किया?
Which is the book on the basis of which Matthew Arnold penned the book ‘Light of Asia’
Ans. ललितविस्तर
Q_575. वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी ने द्वितीय सदी के मध्य में सातवाहन राज्य की राजधानी किसे बनाया?
Whom did Vashishtiputra Pulumavi make the capital of the Satavahana kingdom in the middle of the 2nd century?
Ans. प्रतिष्ठान
Q_576. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?
Under which plan in the year 1942, it was accepted that an elected Constituent Assembly would be formed in India, which would make the constitution after the war?
Ans. क्रिप्स योजना
Q_577. वर्ष 1921 में ‘मोपला विद्रोह’ कहाँ हुआ था?
Where did the ‘Moplah Rebellion’ take place in the year 1921?
Ans. मालावार
Q_578. वरकारी धर्म की स्थापना किसने की?
Who founded Varkari Dharma?
Ans. तुकाराम
Q_579. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी ?
Who founded the Lodi dynasty?
Ans. बहलोल लोदी
Q_580. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है।
When is the joint sitting of Lok Sabha and Rajya Sabha held?
Ans. लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge