Table of Contents
ToggleIndus Valley Civilization MCQ In Hindi
||Indus Valley Civilization MCQ In Hindi||Indus Valley Civilization Question Answer In Hindi||सिंधु घाटी सभ्यता||
1. दाढ़ी वाले योगी व पुजारी की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
2. पशुपति महादेव की मोहर किस सभ्यता की परिचायक है?
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) जनपदकालीन सभ्यता
(C) वैदिक सभ्यता
(D)सल्तनत युग
3. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल से नटराज की प्रस्तर मूर्ति (नर्तक रूप में) प्राप्त हुई है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C)कालीबंगा
(D) लोथल
4. सिंधु घाटी सभ्यता के भवनों का निर्माण निम्न में से किस सामग्री से होता था?
(A) कच्ची ईंटों से
(B)केवल मिट्टी के गारे से
(C)पत्थरों से
(D) पकी हुई मिट्टी की ईंटों से
5. हड़प्पा सभ्यता से संबंधित विश्व विरासत स्थल जहाँ पशुओं, पक्षियों व मनुष्यों के चित्र दर्शाती प्राचीन गुफाएँ हैं?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) धौलावीरा
(C) कालीबंगा
(D) भीमबेटका
6. हड़प्पा सभ्यता से संबंधित किस स्थल से पशुपति महादेव की मोहर प्राप्त हुई है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) बनवाली
7. मोहनजोदड़ो से प्राप्त ‘नर्तकी लड़की’ (Dancing Girl) किस धाँतु से बनी है?
(A) लोहे
(B) चाँदी
(C) कांस्य
(D) सोने
8. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों द्वारा कौन-सी धाँतु धातुएँ प्रयोग में लाई गयी थीं?
(A) लोहा
(B)लोह व सोना
(C) पीतल
(D) ताँबा व कांस्य
9. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल ‘मोहनजोदड़ो’ कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात, भारत
(B) सिंध, पाकिस्तान
(C) राजस्थान, भारत
(D) पाकिस्तानी पंजाब
10.सिंधु घाटी सभ्यता के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) सिंधु लोगों ने सर्वप्रथम कपास उत्पादन किया
(B)हड़प्पा-लिपि (पिक्टोग्राफी) चित्ररेखा थी
(C) नगर आयोजित रहे थे तथा पक्की ईंटों का सघन उपयोग प्रचलन में था
(D) कांस्य के बाद लौह दूसरी ज्ञात धातु थी
11. निम्न में से कौन-सा स्थान सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित है?
(A) झांसी
(B) कालीबंगा
(C) झांझर
(D) कालीघाट
12. निम्नलिखित वस्तुओं में से क्या (ग्रीको ने इस शब्द का प्रयोग किया) ‘सिंदोन’ से जाना जाता था?
(A) काली मिर्च
(B) हल्दी
(C) गन्ना
(D) कपास
13. त्रिस्तरीय भवन नियोजन प्रणाली निम्नलिखित में से किस बस्ती में खोजी गई है?
(A) हड़प्पा
(B)मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) धौलावीरा
14. सांस्कृतिक एकीकरण निम्नलिखित में से किस एक के साथ सीमित था?
(A) वैदिक काल
(B)कुषाण काल
(C) मध्यकाल
(D) सम्पूर्ण इतिहास काल
15. किस काल से सिक्कों के इतिहास का संबंध है?
(A) प्रागैतिहासिक (Pre-Historic)
(B) आद्यैतिहासिक (Protohistoric )
(C) ऋग्वैदिक
(D) प्रारम्भिक ऐतिहासिक
||Indus Valley Civilization MCQ In Hindi||Indus Valley Civilization Question Answer In Hindi||सिंधु घाटी सभ्यता||
16. मनुष्य ने सबसे पहले निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग किया?
(A) काँसा (Bronze)
(B) चाँदी
(C) लोहा (Iron)
(D) ताँबा (Copper)
17. सिंधु घाटी सभ्यता प्राथमिक रूप से है, एक-
(A) ग्राम्य संस्कृति
(B) अर्ध-ग्राम्य संस्कृति
(C) नगर संस्कृति
(D) सम्पूर्ण इतिहास काल
18. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1921-22
(B) 1910-11
(C) 1822-23
(D) 1824-25
19. सरीसृपों का स्वर्णयुग है-
(A) पेलियोजोइक
(B) मिसोजोइक
(C) सिनोजोइक
(D) प्रोटेरोजोइक
20. ताम्रप्रस्तरयुगीन लोग लिखने के लिए किसका उपयोग करते थे?
(A) ताड़पत्रों का
(B)मिट्टी के पटिया
(C)चमड़े का
(D) लिखने की कला को जानते नहीं थे
21. होमो सैपियन्स क्या है?
(A) मानव
(B) पशु
(C)चिंपांजी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. पुरापाषाण काल (Paleolithic Age) के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(A) कृषि
(B)पशुपालन
(C) मत्स्यपालन
(D) आखेट एवं खाना एकत्रीकरण
23. हड़प्पा की अपनी समकालीन सभ्यताओं के साथ सम्पर्क के बारे में निम्नलिखित क्या सही नहीं है?
(A) उसकी कुछेक मुहरों की उनके साथ समरूपता
(B)मेसोपोटामिया की पट्टियों में मलूखा शब्द का उपयोग शायद सिंधु के लिए किया गया हैं
(C)हड़प्पा की मुहरें उनके साथ संबंधों का उल्लेख करती हैं
(D) मेसोपोटामिया के लोग कपास को सिंधु नाम से पुकारते थे
24. चावल की खेती का हड़प्पा के किस स्थान से संबंध है?
(A) कोट-दीजी
(B)लोथल
(C) हड़प्पा
(D)सभी
25. एक फसल थी (सिंधु लोगों द्वारा उत्पादित) जिसे ग्रीक लोग। ‘सींडोन’ कहते हैं?
(A) जौ
(B) गन्ना
(C) ऊन
(D) गेहूँ
26. सिंधु घाटी सभ्यता की किस जगह का संबंध आप ‘डांसींग गर्ल’ के ताँबे की मूर्ति के साथ करोगे?
(A)भीमबेटका
(B) कालीबंगा
(C)हड़प्पा
(D)मोहनजोदड़ा
27. सिंधु सभ्यता का महत्वपूर्ण उत्खनन स्थल कालीबंगा भारत के किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
28. प्रसिद्ध सिंधु घाटी सभ्यता स्थल ‘लोथल’ अवस्थित है-
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
29. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल पर ‘घोड़े के अवशेष’ मिले हैं?
(A) कालीबंगा
(B) सुरकोटड़ा
(C) लोथल
(D)रोपड़
30. धोलावीरा कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर-प्रदेश
(C) गुजरात
(D) पंजाब
31. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि क्या कहलाती है?
(A) हेरोग्लिफिक
(B) शारदा
(C) देवनागरी
(D) चित्रलिपि
32. उस पुरास्थल का नाम लिखिए जहाँ पर हड़प्पा कालीन जुते हुए खेत का प्रमाण मिलता है?
(A) हड़प्पा
(B) बनावाली
(C)राखीगढ़ी
(D) कालीबंगा
33. निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता किसका प्रतिनिधित्व करती है?
(A) द्वितीय नगरीकरण
(B) तृतीय नगरीकरण
(C) प्रथम नगरीकरण
(D) चतुर्थ नगरीकरण
👉Indus Valley Civilization MCQ In English
||Indus Valley Civilization MCQ In Hindi||Indus Valley Civilization Question Answer In Hindi||सिंधु घाटी सभ्यता||