Table of Contents
ToggleJE Electrical Question Answer For HPSSC Hamirpur Exam Set-1
||JE Electrical Question Answer For HPSSC Hamirpur Exam||Junior Engineer Electrical Question Answer For HPSSCSB Hamirpur Exam||
1.A copper wire is stretched so that its length is increased by 0.1 percent. The percentage change in its resistance is
(A) 0.2 percent (B) 0.4 percent (C) 0.6 percent (D) 0.8 percent
एक ताम्र वायर इस प्रकार खींचा गया कि उसकी लम्बाई में 0.1 प्रतिशत वृद्धि होती है । उसके प्रतिरोध में कितने % परिवर्तन होता है ?
(A) 0.2% (B) 0.4% (C) 0.6% (D) 0.8%
2. The resistance of wire of uniform diameterd and length L is R. The resistance of another wire of same material but diameter 2d and length 4L will be
किसी एकसमान व्यास और L लम्बाई के तार का प्रतिरोध R है । उसी पदार्थ के एक अन्य तार का प्रतिरोध यदि व्यास 2d और लम्बाई 4 L हो, तो होगा
(A) 2R
(B) R
(C) R/2
(D) R/4
3.A wire has a resistance of 10 12. It is stretched by one-tenth of its original length. Then its resistance will be
एक तार का प्रतिरोध 100 है । यदि इसे इसकी मूल लम्बाई का दसवाँ भाग तक खींचा जाए, तो इसका प्रतिरोध होगा
(A) 100
(B) 12.12
(C) 92
(D) 112
4.Eureka has temperature co-efficient of resistance
(A) almost zero
(B) negative
(C) positive
(D) none of above
यूरेका के प्रतिरोध का तापमान गुणांक है
(A) लगभग शून्य
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक
(D) कोई नहीं
5. A primary cell has an e.m.f. of 1.5 V. When short-circuited, it gives a current of 3A. The internal resistance of the cell is
एक प्राथमिक सेल का वि.वा.ब. 1.5 V है । जब लघु परिपथित किया जाता है तो यह 3A धारा देता है । सेल का आंतरिक प्रतिरोध है
(A) 4.52
(B) 22
(C) 0.50
(D) 1/4.52
6.An electric fan and a heater are marked 100 W, 220 V & 1000 W, 220 V respectively. The resistance of heater is
(A) zero
(B) greater than that of fan
(C) less than that of fan
(D) equal to that of fan
एक विद्युत पंखा और एक हीटर में क्रमश: 100 W, 220 V और 1000 W, 220 V चिह्नित हैं। हीटर का प्रतिरोध है
(A) शून्य
(B) पंखे से अधिक
(C) पंखे से कम
(D) पंखे के बराबर
7.Two resistances are joined in parallel whose resultant resistance is 6/5 12. One of the resistance wire is broken and the effective resistance becomes 2 ohms, then the resistance of the wire that got broken is
दो प्रतिरोधों को समांतर में संयोजित किया गया है । जिनका परिणामी प्रतिरोध 6/50 है। उनमें से एक प्रतिरोध वायर खंडित हो गया और प्रभावी प्रतिरोध 2 ओम रह गया । तब उस तार का प्रतिरोध जो टूट गया है
(A) 6/52
(B) 32
(C) 22
(D) 3/52
8.A linear circuit is one whose parameters (e.g. resistance etc.)
(A) change with change in current
(B) change with change in voltage
(C) do not change with change in current and voltage
(D) none of above
एक रेखीय परिपथ वह है, जिसके पैरामीटर्स (प्रतिरोध आदि)
(A) धारा परिवर्तन के साथ बदलते हैं।
(B) वोल्टता परिवर्तन के साथ बदलते हैं ।
(C) धारा व वोल्टता परिवर्तन के साथ नहीं बदलते हैं ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
9.What percentage of the maximum power is delivered to a load if load resistance is 10 times greater than the Thevenin resistance of the source to which it is connected ?
अधिकतम पावर का कितना प्रतिशत लोड को डिलीवर होगा यदि लोड का प्रतिरोध, स्रोत जिससे यह संयोजित है, के थेवेनिन प्रतिरोध से 10 गुना अधिक हो ?
(A) 25% (B) 40% (C) 35% (D) 33.06%
10. How much electrical energy in kWh is consumed in operating ten 50 W bulbs for 10 hours in a day in a month of 30 days?
30 दिनों के माह में एक दिन में 10 घंटे के लिए 50 W के 10 बल्ब चालू रहें, तो kWh में कितनी विद्युतीय ऊर्जा की खपत होगी ?
(A) 500
(B) 15000
(C) 150
(D) 15