Justice Mehr chand Mahajan- जस्टिस मेहर चंद महाजन
कांगड़ा के नगरोटा खिंदड़ी गांव के निवासी मेहर चंद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे । यह विधि ज्ञाता व समाजसेवी थे। इनका जन्म 23 दिसम्बर, 1889 को महाजन परिवार में हुआ था। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा नूरपुर में हुई । वे 1905 में लाहौर भेजे गए और इन्होंने सेंट्रल मिडिल स्कूल में प्रवेश किया। 1912 में लाहौर के लॉ कॉलेज से इन्होंने एल.एल.बी. की डिग्री प्राप्त की । ये 27 सितम्बर, 1943 को लाहौर हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने। विभाजन के बाद वह ईस्ट पंजाब हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने । वे 4 फरवरी, 1954 से 23 दिसम्बर, 1954 तक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे ।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge