Table of Contents
Togglejustice system in himachal pradesh Question Answer In Hindi
||justice system in himachal pradesh Question Answer In Hindi||justice system in hp Question Answer In Hindi||hp justice system Question Answer In Hindi||
1. हि.प्र. जुडीशियल एकेडेमी कब स्थापित हुई?
(A) 2003 ई.
(B) 2004 ई.
(C) 2005 ई.
(D) 2006 ई.
2. 2005 ई. से हिमाचल प्रदेश जुडीशियल एकेडमी हाउस अपने निर्माण के पश्चात् किस, इमारत में है? [HP PGT
(A) डेल विला
(B) विलासपुर हाउस
(C) कर्जन हाउस
(D) ग्राम हाउस
3. हि.प्र. सरकार ने किस स्थान को “H.P. Judicial Legal Academy” बनाने के लिए चयनित किया है?
(A) Ghaudal (शिमला)
(B) तारा देवी (शिमला)
(C) सांपून (सोलन)
(D) कोठीपुरा (बिलासपुर)
4. किस वर्ष हि.प्र. के ज्यूडीशिथल कमीश्नर कोर्ट को दिल्ली उच्च न्यायालय के अंतर्गत् लाया गया (से बदला गया)?
(A) 1963
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1972
5. हि.प्र. में ज्युडीशियल कमिश्नर कोर्ट ने किस वर्ष कार्य करना प्रारंभ किया?
(A) अगस्त, 1948
(B) नवम्बर, 1949
(C) जनवरी, 1950
(D) अक्तूबर, 1951
6. चण्डीगढ़ स्थानांतरित किए जाने के पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय था
(A) पीटरहॉफ
(B) रोथनी कैसल
(C) केनेडी हाऊस
(D) जतोग कैन्ट
7. 1971 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
(A) न्यायमूर्ति ए.एन. राय
(B) न्यायमूर्ति सी.बी. कपूर
(C) न्यायमूर्ति फातिमा बीबी
(D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग
8. हिमाचल प्रदेश का उच्च न्यायालय निम्न में से किस शहर में है?
(A) ऊना
(B) हमीरपुर
(C) मंडी
(D) शिमला
9. मिर्जा हमीदुल्ला बेग हि.प्र. के प्रथम……..थे।
(A) काँगड़ा के आयुक्त
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव
10. किसी वर्ष दिल्ली उच्च न्यायालय की बेंच ने जुडीशियल कमिश्नर कोर्ट के स्थान पर कार्य करना शुरू किया?
(A) 1956
(B) 1963
(C) 1967
(D) 1971
11. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(A) 15 अप्रैल,1972
1948 (B) 1 नवम्बर, 1966
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 25 जनवरी, 1971
12. यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में एक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था?
(A) सिरमौर
(B) धामी
(C) नूरपुर
(D) मण्डी
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge