Kangra District GK MCQ Question Answer

Facebook
WhatsApp
Telegram

Kangra District  GK MCQ Question Answer 

||Kangra District  GK MCQ Question Answer ||Kangra Distt  GK MCQ Question Answer ||



1. किस रियासत के राजा ने काँगड़ा के राजा जयचन्द को बन्दी बनाने में अकबर की मदद की?

(A) नूरपुर

(B) गुलेर 

(C) जसवां.

(D) सिब्बा


2. धर्मशाला शहर के नजदीक किस स्थान को ‘छोटा इजराइल’ कहा जाता है?

(A) सिद्धबाड़ी

(B) मटौर

(C) शाहकोट

 (D) धर्मकोट


3. धर्मशाला के समीप किस गाँव में ध्यान (Meditation) के लिए। ‘Vipassana’ केन्द्र स्थित है?

(A) सिद्धबाड़ी

(B) मटौर

(C) शाहकोट

 (D) धर्मकोट


4. त्रियुण्ड और धर्मकोट किस जिले में स्थित है? 

(A) सिरमौर

(B) काँगड़ा

(C) ऊना

(D) शिमला


5. काँगड़ा का कौन-सा राजा शिकार खेलते समय कुएँ में गिर गया और उसे मरा हुआ मान लिया गया?

(A) मेघ चन्द

(B) हरि चन्द प्रथम

(C) जय चन्द

(D) त्रिलोक चन्द


6. नूरपुर रियासत पर राज करने वाला अन्तिम राजा कौन था?

(A) वीर सिंह

(B) राजरूप सिंह

(C) जगत सिंह

(D) पृथ्वी सिंह


7. ‘बड़ा भंगाल’ किस जिले में स्थित है?

(A) लाहौल-स्पीति

(B) चम्बा

(C) काँगड़ा

(D) ऊना


8. शाहजहाँ ने नूरपुर के किस राजा को बलख के उज्बेकों के विरुद्ध लड़ने के लिए भेजा था?

(A) राजेन्द्र सिंह

(B) जगत सिंह

(C) बासू

(D) मन्धाता


9. नूरपुर रियासत के राजाओं के वंशज का नाम क्या था?

(A) ढटवालिया

(B) गुलेरिया

(C) मनकोटिया

(D) पठानिया


10. नूरपुर के किस राजा ने अपने राज्य पर कब्जा होने के बाद महाराजा रणजीत सिंह से जागीर लेने से इन्कार कर दिया?

(A) वीर सिंह

(B) जगत सिंह

(C) बासू

(D) सूरजमल


11. कौन गुलेर रियासत का शासक नहीं है? 

(A) हरीचंद

(B) हमीरचंद

(C) रामचंद

(D) अभयचंद


12. त्रिगर्त के सुविख्यात घराने के किस मुखिया ने अपनी बेटी का विवाह किराग्राम के राणा से किया जो उसके मातहतों में से एक था?

(A) हृदय चन्द्र

(B) जय चन्द्र

(C) गजमल चन्द्र

(D) द्रुपद चन्द्र


13. त्रिर्गत के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाह बैजनाथ के राणा लक्ष्मण चन्द्र से किया जो उसका अधीनस्थ जागीरदार था?

(A) रूपचंद्र

(B) जय चन्द्र

(C) अनिरुद्ध चंद

(D) हृदय चंद्र


14. काँगड़ा रियासत से और कई रियासतें निकलीं। सबसे पहली निकलने वाली शाखा कौन-सी थी।

(A) गुलेर

(B) जसंवा

(C) सिब्बा

(D) दातारपुर


15. काँगड़ा क्षेत्र में सबसे छोटी रियासत कौन-सी थी?

(A) दतारपुर

(B) जसवाँ

(C) कुटलैहड़

(D) सिब्या


16. कौन-सी रियासत से सिब्बा रियासत का जन्म हुआ?

 (A) गुलेर

(B) दत्तारपुर

(C) जसवाँ

(D) नूरपुर


17. काँगड़ा के किस क्षेत्र के राणा ने पानी का मार्ग खोलने के लिये अपनी बहू की बलि दी, बताई जाती है?

(A) घड़ोह

(B)कनिहयारा

(C) चड़ी

(D) पालम


18. काँगड़ा का पहला मुगल गवर्नर था-

(A) नवाब अली खान

(B) कुली खान

(C) बैरम खान

(D) गाजी खान


19. कनिंघम के अनुसार काँगड़ा रियासत समूह में कौन-सी रियासत आती हैं?

(A) जो झेलम और व्यास के बीच हैं

(B) जो रावी और ब्यास के बीच है

(C) जो ब्यास और सतलुज के बीच हैं

(D) जो रावी और सतलुज के बीच हैं


20. काँगड़ा की कौन-सी रियासत के राजा सूर्यवंशी थे?

(A) गुलेर

(B) सिब्बा

(C) जस्वान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


21. काँगड़ा का कौन-सा राजा उसी वर्ष गद्दी पर बैठा जिस वर्ष जहाँगीर गद्दी पर बैठे थे?

(A) विधीचंद

(B) भीमचंद

(C) जयचंद

(D) त्रिलोक चंद


22. गुलेर रियासत को राजधानी थी-

(A) नूरपुर

(B) पालमपुर

(C) नगरोटा

(D) हरिपुर


23. हचिसन और वोगल निम्नलिखित में से किसे मोहम्मदन रियासत मानतेहै?

(A) नूरपुर

(B) शाहपुर

(C) दतारपुर

(D) कुटलैहड़


24. उस गद्दण का क्या नाम था जिससे काँगड़ा के राजा संसार चन्द्र को प्यार हो गया?

(A) शाहपुर और सिव्वा

(B) सिब्बा और दतारपुर

(C) कोटला और जसवाँ

(D) शाहपुर और कोटला



25. निम्नलिखित में से कौन-सी रियासतें गुलेर रियासत से उपजी शाखाएँ

(A) घमण्ड चंद

(B) अनिरुद्ध चंद

(C) संसार चंद

(D) ध्रुवदेव चंद


26. काँगड़ा रियासत का अंतिम राजा कौन था?

(A) भूमाचंद

(B) मेघचंद

(C) लुहार चंद

(D) किरात चंद


27. प्राचीन काँगड़ा राज्य के कटोच राजवंश का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) भूमाचंद

(B) सागरचंद

(C) लुहार चंद

(D) पृथ्वीचंद


28. काँगड़ा रियासत के किस वंशज को मेजर की उपाधी 1888 में ब्रिटिश आर्मी में दी गई थी?

(A) सागरचंद

(B) जयचंद

(C) लुहार चंद

(D) उदय चंद


29. किस रियासत का राजा अपनी रियासत सिखों से बचाने में कामयाब रहा था क्योंकि उसने अपने परिवार की 2 राजकुमारियों का विवाह ध्यान सिंह (महाराजा रणजीत सिंह का मंत्री) के परिवार के साथ किया था?

(A) दत्तारपुर

(B) कुटलेहर

(C) गुलेर

(D) सिब्बा


30. काँगड़ा के राजा धर्म चन्द का दरबारी कवि जिसने 1562 ई. में धर्म चन्द नाटक लिखा कौन था?

(A) गणेश सिंह

(B) कन्हैया लाल शर्मा

(C) मानिक चन्द

(D) पदम चन्द गुलेरी


31. निम्नलिखित में से किस रियासत के क्षेत्र को उन्नीसवीं शताब्दी में दो चचेरे भाइयों / वंशजों विजय सिंह और राम सिंह में विभाजित किया गया?

(A) दातारंपुर

(B) सिब्बा

(C) गुलेर

(D) कुटलेहर


32. 1615 ईसवी के आस-पास काँगड़ा आने वाला पहला यूरोपियन कौन था?

(A) थेबनाट

(B) टेरी

(C) थामस कोरियत

(D) थामस रो


33. जहाँगीर ने ढमरी नूरपुर के किस वंशज को नगरकोट के किले पर कब्जा करने के लिए भेजा जिसने पहाड़ी मुखियों के साथ मिलकर शाही क्षेत्रों को लूटा और बाद में मऊ किले की ओर भाग गया?

(A) जेतपाल

(B) भक्तमल

(C) पहाड़ीमल

(D) सूरजमल


👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर 

👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर

👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022

👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )


Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.