Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas (KGBVs) Sach Accountant Recruitment 2022
||Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas (KGBVs) Sach Accountant Recruitment 2022||Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas (KGBVs) Sach (Pangi ) Accountant Jobs Notification 2022||
सर्व-जनता को सूचित किया जाता है कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय साच में लेखापाल (Accountant) का पद भरा जाना है इसलिए सदस्य सचिव कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय साच एवम प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साच द्वारा सोधी भर्ती प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित दस्तावेज के साथ सादे कागज पर आवेदन कर सदस्य सचिव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साच एवम् प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला साच (पांगी ) के कार्यालय में दिनांक-20.04.2022 साय: बजे से पहले जमा करवायें।
पात्रता एवम् शर्त
1. पद छात्रा एवम् महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। (Candidare should be a female)
2. वी. काम (B.Com) मूल प्रमाण पत्र। (Qualification should be minimum B.Com.)
3 पिछड़ा क्षेत्र पंचायत से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।
4.भूमि हीन परिवार 1 हैक्टेवर से कम का प्रमाण पत्र।
5 वेरोजगारी प्रमाग पत्र।
6.अपंगता प्रमाण पत्र. 40 प्रतिशत ।
7. एन.सी.सी. (N.C.C.) एवम् एन.एस.एस. (N.S.S.) प्रमाण पत्र लगभग 1 year
8. वी.पी.एल. (B.P.L.) प्रमाण पत्र।
9.आय प्रमाण पत्र। (Income Certificate)
10.विधवा, बेसहारा, Single Women. (Widow/Divorced/ Destilule / Single women)
11. Single Daughter, Orphan. (अनाथ)
12. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लगभग 6 महीने। (Training of at-least 06 months duration to post applics for from a recognized university.institution.)
13.अनुभव प्रमाण पत्र लगभग 5 साल।(Experience up to a maximum of 05 years in Govt. / Semi Govt. organization related to the post applied for.)
14. मानदेह 11000/- प्रति माह 12 माह हेतू देय होगा।
उपरोक्त प्रमाग पत्रों की जांच हड़ताल के लिए दिनांक 20.04.2022 के उपरांत निधारित तिथि को कार्यलय में मूल प्रमाण पत्र के साथ चयन कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा।
For Information and queries you can contact Mob. No. 8988163248 Dealing Assistant.
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge