Table of Contents
ToggleKinnaur District GK MCQ In Hindi
Kinnaur district is a beautiful and naturally rich district of Himachal Pradesh, famous for its distinct culture, traditions and geographical diversities. The district is located near the Indo-Tibetan border and its climate, natural scenery, and culture make it a unique tourist destination. The headquarters of Kinnaur is Reckong Peo, which is also the largest town in the district. The main rivers here are Sutlej, Spiti and Baspa, which are considered the lifeline of this region.
Kinnaur borders Tibet in the north, Lahaul and Spiti in the east, Uttarakhand in the south and Shimla and Kullu districts in the west. The tribal culture here, such as the dialect, dress and festivals of the “Kinnauris”, give a unique color to the district. The most famous festival here is “Phulaich”, which is celebrated to celebrate good crop yield. Kinnaur district is also famous for apple production and the apples grown here are popular all over the country.
The most famous place in Kinnaur is “Kalpa”, which is known for its beautiful scenery and Buddhist monasteries. “Kamru Fort” and “Narayan Nagini Temple” are also places worth visiting here. The high altitude and inaccessible hills of Kinnaur make it a suitable place for adventure sports, such as trekking and mountaineering. Thus, Kinnaur is one of the major districts of Himachal Pradesh due to its natural beauty, cultural heritage and religious importance.
Also Read :- Bilaspur District MCQ In Hindi
Kinnaur District GK MCQ In Hindi
||Kinnaur District GK MCQ In Hindi||Kinnaur Distt GK MCQ In Hindi||
1. किन्नौर का सर्वप्रथम राजा कौन था?
(A) दिवोदास
(B) सूदास
(C) प्रदुम्मन
(D) कृष्ण
2. किन्नौर जिले के ‘छितकुल’ गाँव की स्थानीय देवी कौन-सी हैं?
(A) माथी
(B) तैती
(C) सापनी
(D) किन्नरी
3. जनजातीय प्रदेश किन्नौर जिले की हृदयस्थली में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम को वृक्ष काटने से विरत रहने का आदेश किसने दिया था?
(A) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली
(B) वानिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश
(C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
4. किन्नौर अद्योपांत बुशहर राज्य का एक भाग था। बुशहर राज्य की पुरानी राजधानी कामरू थी। इसका प्रथम शासक कौन था?
(A) प्रद्युम्न
(B) संसार चंद
(C) सुशर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
5. किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है?
(A) रिकांगपियो
(B) काजा
(C) केलांग
(D) करसोंग
6. अंगूरों की भूमि रिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) सोलन
(C) किन्नौर
(D) लाहौल स्पीति
7. महासू जिले की कौन-सी तहसील को काटकर किन्नौर बनाया गया?
(A) रोहडू
(B) चीनी
(C) कोटखाई
(D) रामपुर
8. किन्नौर जिला किस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत् आता है?
(A) शिमला
(B) मण्डी
(C) हमीरपुर
(D) काँगड़ा
9. हिमाचल प्रदेश का छठा जिला कौन-सा था?
(A) बिलासपुर
(B) मण्डी
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू
10. किन्नौर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 5031 वर्ग किमी.
(B) 13,835 वर्ग किमी.
(C) 6401 वर्ग किमी.
(D) 5558 वर्ग किंमी.
11. 1947 ई. से पूर्व ‘किन्नौर’ किस रियासत का हिस्सा था?
(A) पंजाब
(B) कुल्लू
(C) तिब्बत
(D) रामपुर बुशहर
12. तिब्बती किन्नौर को किस नाम से पुकारते थे?
(A) मोन
(B) चागसा
(C) खूनू
(D) बुशहर
||Kinnaur District GK MCQ In Hindi||Kinnaur Distt GK MCQ In Hindi||
13. ‘तिब्बती-लद्दाखी’ लड़ाई में केहरी सिंह ने किसका साथ दिया था?
(A) लद्दाखी
(B) तिब्बती
(C) अंग्रेजों
(D) तटस्थ रहे
14. 1960 ई. में किन्नौर जिले को गठित करने के लिए महासु जिले की चीनी तहसील के अलावा रामपुर तहसील के कितने गाँव स्थानान्तरित कर दिए गए थे?
(A) 14
(B) 18
(C) 22
(D) 26
15. ‘तेलंगी सलेक्शन’ तथा ‘रिब्बा सलेक्शन’ किस मेवा की स्थानीय किस्में हैं?
(A) चिलगोजा
(B) खूबानी
(C) किशमिश (द्राक्षा)
(D) बादाम
16. बुशहर के राजा केहरी सिंह और तिब्बत के मध्य किस सदी में संधि हुई?
(A) 14वीं सदी
(B) 15वीं सदी
(C) 16वीं सदी
(D) 17वीं सदी
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |