Table of Contents
ToggleChief Minister launches Mobile Veterinary Services–जानें क्या है 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा
1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा:-जानें क्या है 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा का शुभारंभ किया है ।
- प्रथम चरण में प्रदेश के 44 विकास खंडों में एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई हैं। इनमें से बिलासपुर, ऊना, सोलन व कुल्लू में तीन-तीन, लाहौल-स्पीति में दो, मंडी व शिमला में पांच, चंबा, सिरमौर व हमीरपुर में चार चार, किन्नौर में एक और कांगड़ा जिला में सात मोबाइल एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
- इस पर 7.04 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पशु संजीवनी कॉल सेंटर का शुभारंभ भी किया।
क्या है 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा
1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा की मदद से प्रदेश के पशु पालक किसी भी कोने से टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर आपात स्थिति में बीमार पशु के उपचार के लिए पशु चिकित्सा सेवा अपने घर-द्वार पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक एंबुलेंस के साथ एक पशु चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट उपलब्ध होंगे। जब भी किसी पशु पालक को आपात स्थिति में मदद चाहिए होगी, तो वह टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर सकेंगे और उन्हें नजदीकी पशु चिकित्सा सेवा के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी
1962 Mobile Veterinary Service:- Know what is 1962 Mobile Veterinary Service
- Recently, to encourage animal husbandry and milk production in Himachal Pradesh, Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu has launched 1962 Mobile Veterinary Service in Shimla.
- In the first phase, ambulances have been made available in 44 development blocks of the state. Of these, three mobile ambulances each are being provided in Bilaspur, Una, Solan and Kullu, two in Lahaul-Spiti, five in Mandi and Shimla, four each in Chamba, Sirmaur and Hamirpur, one in Kinnaur and seven in Kangra district. .
- An amount of Rs 7.04 crore has been spent on this. Along with this, Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu also inaugurated the Pashu Sanjeevani Call Centre.
what is 1962 Mobile Veterinary Service??
With the help of 1962 Mobile Veterinary Service, animal parents of the state can call toll free number 1962 from any corner and get veterinary services at their doorstep in case of emergency for the treatment of sick animals. A veterinarian and a pharmacist will be available with each ambulance. Whenever an animal owner needs help in an emergency, he can call the toll free number 1962 and he will be provided assistance through the nearest veterinary service
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |