Kullu District GK MCQ Question Answer In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

Kullu District GK MCQ Question Answer In Hindi

||Kullu District GK MCQ Question Answer In Hindi||Kullu Distt GK MCQ Question Answer In Hindi||


 1. कुल्लू रियासत के राजा का दर्जा निम्नलिखित में से किससे मेल खाता है?

(A) राजा भगवान का प्रति शासक है।

(B) राजा ने अपनी प्रभुसत्ता को भगवान के पक्ष में त्याग दिया है।

(C) राजा को भगवान माना जाता है।

(D) उपर्युक्त सभी


2. किस प्राचीन पुस्तक में कुलूट (कुल्लू) का वर्णन मिलता है?

(A) बृहत संहिता’

(B) विष्णु पुराण

(C) रामायण

(D) उपरोक्त सभी में


3. किस प्राचीन लेखक ने अपने लेखों में कुलूत (कुल्लू) का वर्णन किया। है?

(A) पाणिनी

(B) विशाखा दत्ता

(C) वाराहमिहिर

(D) उपरोक्त सभी


4. कुल्लू का कौन-सा राजा रखैल का बेटा था?

(A) अजितसिंह

(B) विक्रमसिंह

(C) राजसिंह

(D) जय सिंह


5. परशुराम कोठी कुल्लू जिले के किस गाँव में है?

(A) ढाबा

(B) जगतसुख

(C) निर्मण्ड

(D) दशाल


6. सोलहवीं शताब्दी के मध्य के आस-पास कुल्लू के किस राजा ने उन ठाकुरों का दमन कर दिया जो अक्सर उसकी सत्ता को चुनौती देते थे?

(A) विधि सिंह

(B) मान सिंह

(C) प्रताप सिंह

(D) बहादुर सिंह


7. कुल्लू रियासत के अंतर्गत् सात वजीरी आती थी। वर्तमान कुल्लू शहर किस वजीरी के अंतर्गत् आता था?

(A) रूपी

(B) लगसारी

(C) परोल

(D) लग महाराज


8. कुल्लू का वह राजा कौन था जो ‘पाल’ उपनाम से 1450 ई. के आसपास शासन करने वाला अंतिम शासक था?

(A) कैलाश पाल

(B) महिपाल

(C) नारद पाल

(D) निसुद्दीन पाल


9. कुल्लू जिले के किस स्थान पर कुल्लू के राजाओं का सती स्मारक स्थित है?

 (A) नग्गर

(B) सजला

(C) बजौरा

(D) बंजार


10. कुल्लू के निर्मण्ड इलाके से कौन-सा ऋषि जुड़ा है?

(A) व्यास

(B) वशिष्ठ

 (C) परशुराम

(D) विश्वामित्र


11. कुल्लू रियासत के राजा अजीत सिंह के किस चाचा ने काँगड़ा और मण्डी के राजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अन्त में मण्डी के राजा की दगाबाजी के कारण हार गया?

 (A) किशन सिंह

(B) झगड़ सिंह

(C) हीरा सिंह

(D) लाल सिंह


12. लद्दाख जाते हुए किस यूरोपियन यात्री ने 1820 ई. में कुल्लू की यात्रा की थी? Polytechnic-2015]

(A) मूरक्राफ्ट

(B) विग्ने

(C) मेजर हे

(D) आर.सी.ली


13. किसने कुल्लू रियासत की राजधानी जगतसुख से नग्गर में स्थानांतरित की थी?

(A) सूरजपाल

(B) विसुद पाल

(C) भागपाल

(D) जगत सिंह


14. कुल्लू की राजधानी ‘नग्गर’ किस राजा ने बनाई थी?

(A) राजेन्द्र पाल

(B) दामोदर दास

(C) मणिपाल

(D) जगत सिंह


15. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?

(A) जमलू

(B) परशुराम

(C) रूद्र

(D) इन्द्र



16. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?

(A) ब्रह्मपुर

(B) जगतसुख

(C) मुरगुल

(D) कालाटोप


17. निम्नलिखित में कौन-सा कुल्लू के निकट नहीं है?

(A) सुल्तानपुर पैलेस

(B) देवटिब्या

(C) कालाटोप


18. रघुनाथ जी की मूर्ति ई. सन्….. में अयोध्या से कुल्लू लाई गई

(A) 1652

(B) 1650

(C) 1660

(D) 1651


19. ‘बाजिरी रूपी’ जिले में है। 

(B) शिमला

(C) कुल्लू

(D) किन्नौर


20. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई. सन में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई।

(A) 1656

(B) 1660

(C) 1657

(D) 1660


21. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था?

(A) 1740

(B) 1750

(C) 1820

(D) 1830


22. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था? 

(A) कुल्लू

(B) मण्डी

(C) शिमला

(D) किन्नौर


23. कुल्लू जिले का ‘मलाना गाँव’ किस बात के लिए प्रसिद्ध है?

(A) खनिज भण्डार

(B) महादेव मंदिर

(C) संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र 

(D) चाँदी भंडार


24. ‘निर्मण्ड’ किससे संबंधित है (कुल्लू जिले का एक स्थान)

(A) बहादुर सिंह

(B) विश्वामित्र

(C) कैलाश पाल

(D) परशुराम


25. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है?

(A) फाह्यान

(B) मेगस्थनीज

(C) हेनत्साँग

(D) यांगहुएनत्से


26. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था?

(A) बहादुर सिंह

(B) जगत सिंह

(C) कैलाश पाल

(D) मानसिंह


27. हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है?

(A) निरमाण्ड

(B) रामपुर

(C) मलाना

(D) राख


28. किस शासक ने कुल्लू में रघुनाथ की मूर्ति की स्थापना 1653 ई. में की थी?

(A) सूरज सेन

(B) जगत सिंह

(C) सुल्तान चंद

(D) अवध सिंह


29. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्त्व है?

(A) इसमें गुप्त शासक कुमारगुप्त और स्कंदगुप्त के अभियानों का विवरण है।

(B) इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी।

(C) हूण आक्रमणकारियों के विध्वंस का विवरण देता है।

(D) हर्षवर्द्धन के काल में हिमाचल में शांति और समृद्धि की प्रशंसा की गई है।


30. अलैन-दुहनगन परियोजना किस जिले में है?

(A) किन्नौर

(B) कुल्लू

(C) शिमला

(D) चम्बा


31. कुल्लू में मलाना किस लिए जाना जाता है ?

(A) विश्व की सबसे प्राचीन लोकशाहियों में से एक जिसमें करीबन 500 परिवार हैं।

(B) स्वतन्त्र राजकीय एवं न्यायिक तंत्र

(C) देवता जामलू की पूजा यहाँ होती है।

 (D) उपरोक्त सभी


32. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही?

(A) शमशी

(B) नग्गर

(C) जगतसुख

(D) सुल्तानपुर


33. कुलूत (कुल्लू) रियासत का संस्थापक कौन था?

(A) अजबर सेन

(B)विहंगमणिपाल

(C) बसंत पाल

(D) सुशर्मा चन्द


34. निम्न में से कुलूटा (कुल्लू) रियासत की प्राचीनतम राजधानी कहाँ पर स्थित है?

(A) नग्गर

(B) कुल्लू

(C) सुल्तानपुर

(D) काल्सी


35. सबसे कम आबाद गाँव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) कुल्लू

(B) किन्नौर

(C) लाहौल-स्पीति

(D) सिरमौर


36. कुल्लू जिले की जनसंख्या (2011 में) कितनी थी?

(A) 4,37,903

(B) 7,98,653

(C) 5,37,280

(D) 4,40,237


37. कुल्लू जिले को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया?

(A) 1960 में

(B) 1966 में

(C) 1972 में

(D) 1956 में


38. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कौन लाया था?

(A) विहंगमणिपाल

(B) राजेन्द्रपाल

(C) दामोदर दास

(D) जगत सिंह


 39. कुल्लू की राजधानी नग्गर किस राजा ने बनवाई?

(A) राजेन्द्र पाल

(B) विहंगमणिपाल

(C) दामोदर दास

(D) जगत सिंह


40. कुल्लू जिले की साक्षरता दर (2011) कितनी थी?

(A) 83.16%

(B) 63.70%

(C) 79.40%

(D) 81.20%


41. भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में है?

(A) काँगड़ा

(B) सोलन

(C) शिमला

(D) कुल्लू


42. कुल्लू घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बाग किसने लगाए थे?

(A) सत्यानंद स्टॉक्स

(B) आर.सी.ली.

(C) हैरिस

(D) डल्हौजी


43. मनाली से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-22

(B) राष्ट्रीय राजमार्ग-20

(C) राष्ट्रीय राजमार्ग-21

(D) राष्ट्रीय राजमार्ग-1


44. कुल्लू रियासत के राजाओं का प्राचीनतम निवास कहाँ पर स्थित था

(A) हरिद्वार

(B) मथुरा

(C) प्रयाग

(D) मगध


45. मेरूवर्मन के आक्रमण के समय कुल्लू का शासक कौन था?

(A) भूमिपाल

(B) दत्तेश्वर पाल

(C) जगतसिंह

(D) परमपाल


46. पाल प्रत्यय लगाने वाला कुल्लू का अंतिम राजा कौन था?

(A) हंसपाल

(B) कैलाश पाल

(C) सिद्ध पाल

(D) भूपपाल



47. ‘निर्मण्ड’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? [J.B.T.-2010]

(A) काँगड़ा

(B) ऊना

(C) मण्डी

(D) कुल्लू


48. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान कभी भी कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रहा है?

(A) जगतसुख

(B) नग्गर

(C) सुल्तानपुर

(D) कुल्लू


49. राजा संसार चंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था?

(A) वीर सिंह

(B) प्रीतम सिंह

(C) जगत सिंह

50. तिब्बतियों ने किस वर्ष कुल्लू राज्य पर आक्रमण किया था?

(A) 1470 ई.

(B) 1500 ई.

(C) 1530 ई.

(D) 1560 ई.


51. कुल्लू के किस राजा ने 780-800 ई. के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था?

(A) रामपाल

(B) जारेश्वर पाल

(C) सरस पाल

(D) परमपाल


52. कुल्लू के किस राजा के शासनकाल में लाहौल को चम्बा के राजा ने जीत लिया था?

(A) सूरजपाल

(B) रक्षपाल

(C) रुद्रपाल

(D) कर्णपाल


53. कुल्लू राजाओं की पुरानी राजधानी क्या थी जहाँ से उनकी बारह पीढ़ियों ने शासन किया?

(A) मनाली

(B) जगतसुख

(C) सुल्तानपुर

(D) बजौरा


Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam


1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.