Table of Contents
ToggleKullu District GK One Liner
||Kullu District GK One Liner||Kullu District GK One Liner Question Answer In Hindi||
- विश्व प्रसिद्ध मलाना गाँव किस जिले में स्थित है? (संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र) –कुल्लू।
- कैप्टन हारकोर्ट ने किस पहाड़ी रियासत के राजाओं की वंशावली का संकलन किया? -कुल्लू।
- कुलूट जिसका वर्णन रामायण, महाभारत तथा विष्णु पुराण में मिलता है, आधुनिक काल में कहाँ पर स्थित है? -कुल्लू जिले में।
- निर्मण्ड और आनी तहसील किस जिले में स्थित है? –कुल्लू।
- रघुनाथ की मूर्ति अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था? –दामोदर दास।
- उस गाँव का नाम बताइए जिसमें प्रवेश से पूर्व उक्त ग्राम प्रधान की स्वीकृति अनिवार्य है? -मलाना।
- कुलान्थ पीठ किसका पुराना नाम है? –कुल्लू का।
- आनी, बंजार, निर्मण्ड, नग्गर, मनाली, बजौरा, मणिकर्ण, सैंज स्थित है। -कुल्लू में।
- कुल्लू के राजाओं की उपाधि। –पाल।
- कुल्लू में वैष्णव धर्म का प्रचार कब हुआ। –जगत सिंह के समय में।
- कुल्लू में अर्जुन ने शिव की आराधना कर दिव्यास्त्र प्राप्त किया। –देओ टिब्बा (6001 मी.) से।
- रघुनाथ जी की मूर्ति किस राजा के समय कुल्लू में स्थापित की गई? –जगत सिंह।
- कुल्लू राज्य के किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है? -निर्मण्ड।
- निम्नलिखित में से (हिडिम्बा देवी मंदिर/मणिकरण/तत्तापानी/निरमण्ड) कौन-सा कुल्लू जिले में नहीं है? –तत्तापानी (मण्डी)
- जगतसुख और रोइरिच अजायबघर किस स्थान पर स्थित है? – नग्गर (कुल्लू)
- मलाणा किस जिले में स्थित है? –कुल्लू।
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge