Lahaul Spiti District GK MCQ

Facebook
WhatsApp
Telegram

Lahaul Spiti District GK MCQ  

||Lahaul Spiti  District GK MCQ In Hindi  ||Lahaul Spiti  District GK Question Answer MCQ  ||


1. किस वर्ष लाहौल के दो भागों, ब्रिटिश लाहौल और चम्बा लाहौल, को जोड़कर एक लाहौल बना दिया गया?

(A) 1847 ईसवी

(B) 1857 ईसवी

(C) 1975 ईसवी

(D) इनमें से कोई नहीं


2. किस वर्ष के आसपास लाहौल पर सिखों ने अधिकार कर लिया?

(A) 1814-15

 (B) 1828-29

(C) 1835-36

 (D) 1840-41


3. सिखों ने कब लाहौल पर अधिकार कर लिया और उस पर शासन करने लगे?

(A) 1826-27 में

(B) 1835-36 में

(C) 1840-41 में

(D) 1846-47 में


4. चन्द्रभागा घाटी जो तिब्बत मूल के परिवारों के पास जागीर थी कब कुल्लू के अधीन आ गई?

(A) तेरहवीं शताब्दी में

(B) पन्द्रहवीं शताब्दी में

(C) सत्रहवीं शताब्दी में

(D) अठारहवीं शताब्दी में


5. लाहौल के शक्तिशाली देवता ‘गेफान’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?

(A) शांशा

(B) तायूल

(C) दादरा

(D) सारचू


6. स्पीति के किस राजा ने कुल्लू पर आक्रमण किया और उसे अपना करदाता (प्रोटेक्टोरेट) बना लिया?

(A) समुद्र सेन

(b) हेमंत सेन

(c) राजेन्द्र सेन


7. केंगुर और तेनग्यूर किस समुदाय के धर्मग्रंथ हैं? [HP CDPO-2014]

(A) खाम्पा

(B) स्वांगली

(C) लाहौले

(D) किन्नौरी


8. स्पीति के बारे में यह कथन किसका है-यह स्थान मनुष्य के योग्य नहीं है।

(A) राहुल सांस्कृत्यायन

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) जनरल किचनर

(D) रुडयार्ड किपलिंग


9. स्पीति में सेन वंश के शासन का अवसान कैसे हुआ?

(A) तिब्बती लोगों ने लाहौल स्पीति पर आक्रमण कर दिया था और इस अभियान में कुल्लू के राजा ने सहायता दी।

(B) स्पीति की कठोर जलवायु ने उन्हें यह स्थान छोड़ने हेतु विवश कर दिया था

(C) जनता विद्रोह में उठा खड़ी हुई

(D) अंतिम राजा के पुत्र नहीं था।


10. 8वीं शताब्दी में लाहौल-स्पीति में किसने बौद्ध धर्म प्रारंभ किया?

(A) बहादुर सिंह

(B) पद्मसंभव

(C) राजा समुद्रसेन

(D) इनमें से कोई नहीं


11. लाहौल-स्पीति कब ब्रिटिशरों के नियंत्रण के अंतर्गत् आया?

(A) 1846

(B) 1840

(C) 1853

(D) 1850


12. ईसाई मिश्निरियों को लाहौल में सफलता नहीं मिल सकी, क्योंकि

(A) बंजर दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वहाँ पहुँचना कठिन था?

(B) लाहौली बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं जो धर्मोत्साहयुक्त हैं

(C) लाहौली बाहरी लोगों से विमुख रहते हुए अपने पारम्परिक जीवन से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं

(D) उन्हें अपने पूर्वजों के धर्म पर गर्व है, फलतः इस मामले में कोई उन्हें प्रभावित नहीं कर सकता।


13. स्पीति का शाब्दिक अर्थ है-

(A) देवभूमि

(B) रत्नभूमि

(C) शैल भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं


14. केलांग सुंदरी इनमें से किसका अभिधान है?

Answer:- शैल श्रृंग (पर्वत की चोटी)


15. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है?

(A) गेमूर

(B) सलोह

(C) भृगुटी

 (D) लोसार


16. केलांग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय किस वर्ष खुला?

(A) 1857 में

(B) 1861 में

(C) 1881 में

(D) इनमें से कोई नहीं


17. लाहौल-स्पीति का मुख्यालय कौन-सा है?

(A) कैलांग

(B) रिकांगरियो

(C) काजा


18. लाहौल-स्पीति जिले का लिंगानुपात (2011 में) कितना था?

(A) 851

(B) 903

(C) 861

(D) 874


19. लाहौल-स्पीति जिले की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जनजाति है?

(A) 73%

(B) 7.11%

(C) 9.20%

(D) 55.58%


20. ‘नोनो’ वजीर किस रियासत से संबंध रखता था?

(A) बुशहर

(B) कुल्लू

(C) लाहौल-स्पीति

(D) चम्बा


21. लाहौल-स्पीति के किस वजीर को प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों की सहायता के लिए ‘रायबहादुर’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था?

(A) नोनो

(B) अमीरचंद

(C) वीरचंद

(D) गुलाब सिंह


22. 2011 की जनगणना के अनुसार हि.प्र. के किस जिले में अनुसूचित जातियों की आबादी का प्रतिशत सबसे कम था?

(A) कुल्लू

(B) बिलासपुर

(C) लाहौल-स्पीति

(D) हमीरपुर


23. लाहौल-स्पीति पृथक् जिला कब बना?

(A) 1972

(B) 1976

(C) 1948

(D) 1960

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.