Lahaul Spiti District GK Question Answer
||Lahaul Spiti District GK Question Answer||Lahaul Spiti District GK Question Answer in hindi||
Lahaul Spiti District GK Question Answer |
Q_1. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का गठन कब हुआ ?
Ans. 01 नवम्बर, 1966
Q_2. केंगूर और तेनग्यूर किस समुदाय के धर्मग्रंथ हैं ?
Ans. लाहुली
Q_3. 8वीं शताब्दी में लाहौल-स्पीति में किसने बौद्ध धर्म प्रारंभ किया ?
Ans. पद्मसंभव
Q_4. स्पीति का शाब्दिक अर्थ है –
Ans. रत्नभूमि
Q_5. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन – सा है ?
Ans. लोसार
Q_6. केलांग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय किस वर्ष खुला ?
Ans. 1861 में
Q_7. लाहौल-स्पीति का मुख्यालय कौन – सा है ?
Ans. केलांग
Q_8. लाहौल-स्पीति जिले का लिंगानुपात (2011 में) कितना था ?
Ans. 916
Q_9. लाहौल-स्पीति जिले की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जनजाति है ?
Ans. 0.73
Q_10. ‘नोनो’ वजीर किस रियासत से संबंध रखता था ?
Ans. लाहौल-स्पीति
Q_11. लहौल-स्पीति के किस वजीर को प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेजों की सहायता के लिए ‘रायबहादुर’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
Ans. अमीरचंद
Q_12. हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचाई पर स्थित जिला मुख्यालय कौन – सा है ?
Ans. केलांग
Q_13. लाहौल-स्पीति का क्षेत्रफल कितना है ?
Ans. 13, 835 वर्ग किमी.
Q_14. विद्युत प्राप्त करने वाला विश्व का उच्चतम गाँव ‘ किब्बर’ किस जिले में स्थित है ?
Ans. लाहौल-स्पीति
Q_15. केलांग की समुद्रतल से कितनी ऊँचाई है ?
Ans. 3165 मी.
Q_16. स्पीति के काजा में सर्वप्रथम स्कूल कब खोला गया ?
Ans. 1932 में
Q_17. गोंदला किला किस जिले में स्थित है ?
Ans. लाहौल-स्पीति
Q_18. केलांग लाहौल-स्पीति का मुख्यालय कब बना ?
Ans. 1941 में
||Lahaul Spiti District GK Question Answer||Lahaul Spiti District GK Question Answer in hindi||