Learning Process MCQ Question Answer For HPTET Set-3
||Learning Process MCQ For HPTET Set-3||Learning Process Question Answer For HPTET Set-3||
66. “हम करके सीखते हैं।” किसने कहा ?
(A) डॉ. मेस
(B) योकम
(C) सिम्पसन
(D) कोलेसनिक
67. सीखने की विशेषताएँ हैं
(A) सार्वभौमिकता
(B) निरन्तरता
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
68. सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती है
(A) सीखने का वक़
(B) सीखने का पठार
(C) स्मृति
(D) अवधान
69. सीखना है
(A) व्यवहार में परिवर्तन
(B) अनुभव तथा अभ्यास का परिणाम
(C) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
70. अधिगम स्थानान्तरण के द्वि-तत्व सिद्धान्त के प्रवर्तक थे
(A) थॉर्नडाइक
(B) स्पीयरमैन
(C) जड
(D) गिलफोर्ड
71. उदाहरण, निरीक्षण विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्नलिखित में से किस विधि के सोपान हैं?
(A) निगमन विधि
(B) आगमन विधि
(C) अन्तर्दर्शन विधि
(D) बहिर्दर्शन विधि
72. वर्पण चित्र परीक्षण किसको मापने हेतु प्रयुक्त होता है?
(A) अधिगम की गति
(B) अधिगम-अन्तरण
(C) सृजनात्मकता
(D) अभिरुचि
73. निम्न में कौन शेष से भिन्न है?
(A) अधिगम के लिए अधिगम का सिद्धान्त
(B) समान अवयवों का सिद्धान्त
(C) ड्राइव रिडक्शन सिद्धान्त
(D) सामान्यीकरण का सिद्धान्त
74. शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है?
(A) समझ
(B) अनुप्रयोग
(C) सृजनात्मकता
(D) समस्या समाधान
75. “अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है।” यह कथन किनके द्वारा दिया गया?
(A) गेट्स व अन्य
(B) मॉर्गन और गिलिलैण्ड
(C) स्किनर
(D) क्रॉनबैक
76. “हम करके सीखते हैं। किसने कहा?
(A) डॉ. मेस
(B) योकम
(C) सिम्पसन
(D) कोलेसनिक
77. निम्न में से कौन-सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है?
(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) बहु-अनुक्रिया का नियम
(D) प्रभाव का नियम
78. क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(A) हल ने
(B) थॉर्नडाइक ने
(C) हेगार्टी ने
(D) स्किनर ने
79. कोहलर निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(B) विकास का सिद्धान्त
(C) व्यक्तित्व का सिद्धान्त
(D) अधिगम का सिद्धान्त
80. सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(A) कोहलर
(B) पावलव
(C) थॉर्नडाइक
(D) गेस्टाल्ट
81. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) सीखने का उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्तथॉर्नडाइक
(B) सीखने का क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्तस्किनर
(C) सीखने का क्लासिकल सिद्धान्त-पावलॉव
(D) सीखने का समग्र सिद्धान्त-हल
82. सूझ या अन्तर्दृष्टि के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) थॉर्नडाइक
(B) गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक
(C) हेगार्टी
(D) स्किनर
83. ऐल्बर्ट बैडुरा निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
(B) व्यवहारवादी सिद्धान्त
(C) संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त
(D) मनोलैंगिक विकास
👉Learning Process MCQ Question Answer For HPTET Set-2
||Learning Process MCQ For HPTET Set-3||Learning Process Question Answer For HPTET Set-3||