List of all Five Year Plans of India

Facebook
WhatsApp
Telegram

 List of all Five Year Plans of India

||List of all Five Year Plans of India||List of all Five Year Plans of India Question Answer||List of all Five Year Plans of India in Hindi ||List of all Five Year Plans of India One Liner||


भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ

  • पंचवर्षीय योजना निर्माण हेतु केन्द्रीय निकाय  योजना आयोग है जिसका क्रियान्वयन का दायित्व केन्द्र और राज्य सरकार पर होता है।
  • योजनाओं को अंतिम स्वीकृति/अनुमोदन | राष्ट्रीय विकास परिषद् प्रदान करता है।
  •  पहली योजना (1951-56) में कृषि को सर्वोच्च प्राथमिक प्रदान की गई जो हैरॉड-डोमर मॉडल पर आधारित थी।
  •  दूसरी योजना पी. सी. महालनोबिस के विकास मॉडल पर आधारित थी जिसमें तीव्र औद्योगिकरण पर बल दिया गया था।
  •  दूसरी योजना काल (1956-61) के दौरान ही भारत में राउरकेला, भिलाई तथा दुर्गापुर इस्पात कारखाना की स्थापना हुई।
  • तीसरी योजना जॉन सैण्डी और सुखमय चक्रवर्ती के संवृद्धि मॉडल पर आधारित थी जिसमें आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया। सर्वाधिक असफल योजना तृतीय योजना (1961-66) को माना जाता है जिसका मुख्य कारण भारत-चीन युद्ध (1962), भारत-पाक युद्ध (1965) और भयंकर सूखा था।
  • वार्षिक योजनाएँ ‘ योजना अवकाश’ (1966-69) के दौरान हरित क्रांति हुआ था।
  • चतुर्थ योजना (1969-74) को आर० गॉडगिल योजना (सूरक्षा पर बल) भी कहा जाता है।
  • पांचवी योजना (1974-79) की रूपरेखा को डी. पी. धर ने तैयार किया था जो एक वर्ष पहले 1978 में ही समाप्त हो गया था।
  •  पांचवी योजना में ‘गरीबी हटाओं’ तथा ‘काम के बदले अनाज’ योजना चलाई गई।पांचवी योजना काल में जनता पार्टी सरकार ने अनवरत योजना (रोलिंग प्लान) चलाया।
  • अनवरत योजना (1978-80) के जनक डॉ. गुन्नार मिर्डल एवं प्रणेता प्रो० रैगनर फ्रिश थे।.
  • IRDP,NREP,TRYSEM, DWACRA, RLEGP जैसे कार्यक्रम 6ठीं योजना (1980-85) में चलाई गई थी
  • सातवीं योजना (1985-90) की रूपरेखा को रामकृष्ण हैंगर ने जबकि आठवीं योजना की रूपरेखा को प्रणव मुखर्जी ने तैयार की थी।
  •  जवाहर रोजगार योजना (28 अप्रैल, 1989) तथा इंदिरा आवास योजना (1985-86)| का प्रारंभ सातवीं योजना काल में हुई थी।
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना (15 अगस्त, 1993) का प्रारंभ आठवीं योजना (1992-| 97) में हुआ जो सर्वाधिक सफल योजना थी।
  •  नौवीं योजना का लक्ष्य ‘न्यायपूर्ण वितरण | एवं समानता के साथ विकास’ था।
  •  दसवीं योजना का काल 2002-2007 था।
  • 11वीं योजना का काल 2007-2012 था।
  • 12वीं योजना (2012-2017) का विकास दर लक्ष्य 8% निर्धारित है।
||List of all Five Year Plans of India||List of all Five Year Plans of India Question Answer||List of all Five Year Plans of India in Hindi ||List of all Five Year Plans of India One Liner||

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!