Location of Kullu District
||Location of Kullu District||Population of kullu district ||
Location of Kullu District |
कुल्लू जिला क्षेत्रफल में पाँचवें स्थान पर है | कुल्लू जिलें में सबसे कम आबाद गाँव हैं | कुल्लू जिला जनसंख्या में 9वें स्थान पर है | कुल्लू जिला 79 जनघनत्व के साथ 10वें स्थान पर स्थित है | कुल्लू जिला वर्ष 2012 तक सड़कों की लम्बाई (1666 किमी.) के मामले में 9वें स्थान पर था | वर्ष 2001-2011 की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर में कुल्लू चौथे स्थान पर है | लिंगानुपात में कुल्लू जिला सातवें स्थान पर है, जबकि शिशु लिंगानुपात में कुल्लू जिला 2011 में 962 के साथ दूसरे स्थान पर स्थित था | 2011 की साक्षरता में कुल्लू जिला नौवें स्थान पर स्थित है | कुल्लू जिले की 9.43% जनसंख्या शहरी और 90.57% जनसंख्या ग्रामीण हैं | कुल्लू जिले का वन क्षेत्रफल के मामले में तीसरा तथा वनाच्छादित क्षेत्रफल के मामले में सातवाँ स्थान है | कुल्लू जिले में 1,14,942 भेड़ें हैं और वह तीसरे स्थान पर है | कुल्लू में किन्नौर के बाद सबसे कम चरागाह है | वर्ष 2011-2012 में कुल्लू जिला सेब उत्पादन में तीसरे स्थान पर था | कुल्लू जिले में 2011-2012 में सर्वाधिक प्लम, नाशपाती और अनार का उत्पादन हुआ |
Read More:–Kullu District Gk
||Location of Kullu District||kullu district location|
Like Our Facebook Page |