Table of Contents
ToggleMostly Asked HP GK Question Answer in HPPSC Shimla Exam Set-1
|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HPPSC Shimla Exam Set-1|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HPPSC Shimla Exam Set-1||
1. Match list-I and list-II and select the correct answer from the codes given below:
List-I
(i) Bandli sanctuary (बंदली अभ्यारण)
(ii) Daranghati sanctuary दरानघाटी अभ्यारण
(iii) Gamgul Siahbehi sanctuary गेमगुल स्याबेही अभ्यारण
(iv) Lippa-Asrang sanctuary लिप्पा असरंग अभ्यारण
List-II
A. Mandi (मंडी)
B. Upper catchment areas of Tirthan, Sainj and Jiva rivers तीर्थन , सैंज और जीवा नदियों का ऊपरी जल ग्रहण भाग
C. Shimla (शिमला )
D. Chamba (चम्बा)
E. Kinnaur (किन्नौर )
A.(i)–E, (ii)–B, (iii)–A, (iv)–(D)
B.(i)–A, (ii)–C, (iii)–B, (iv)–(E)
C.(i)–A, (ii)–C, (iii)–D, (iv)–(E)
D.(i)–A, (ii)–B, (iii)–D, (iv)–(E)
2 Select the true statement(s) from the followings:
निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए:
(i) Chamba, Kullu and Kinnaur are considered the most susceptible of landslide threat.
चंबा, कुल्लू और किन्नौर को भूस्खलन के खतरे के लिए सबसे अधिक संवेदनशील माना जाता है।
(ii) Una, Bilaspur, Sirmaur, Shimla and Solan are considered as low vulnerable of disaster threats.
ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, शिमला और सोलन को आपदा खतरों के प्रति कम संवेदनशील माना जाता है।
(iii) Hum valley of Una district has hardly any natural drinking water source.
ऊना जिले की हम घाटी में कोई प्राकृतिक पेयजल स्रोत है।
(iv) As per the study of central water board, Kala Amb valley in Sirmaur district has exploited the least underground water.
केंद्रीय जल बोर्ड के अध्ययन के अनुसार, सिरमौर जिले में काला अंब घाटी ने सबसे कम भूमिगत जल का दोहन किया
A.(ii) and (iii)
B.(ii), (iii) and (iv)
C. (i), (ii) and (iii)
D.only (iv)
3.Match the following combinations and select the correct answer:
निम्नलिखित संयोजनों को सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए:
(i) Koti state – Founded by descendants of Guler state
कोटी रियासत – गुलेर राज्य के वंशजों द्वारा स्थापित
(ii) Balsan state – An offshoot of ancient Sirmaur
बलसन रियासत – प्राचीन सिरमौरी की एक शाखा
(iii) Dhami state – Founded by the descendants of Prithviraj Chauhan
धामी रियासत – पृथ्वीराज चौहान के वंशजों द्वारा स्थापित
(iv) Darkoti state – Founder ruler was Durga Singh a scion of the house of Jaipur (Marwar)
दरकोटी रियासत- जयपुर (मारवाड़) राज्य के वंशज दुर्गा सिंह संस्थापक थे
A.All are true /सभी सत्य हैं
B. Only (i) is false /केवल (i) असत्य है
C.All are false/ सभी असत्य हैं
D.Only (iii) is true /केवल (iii) सत्य है
4 Which of the following statement(s) is / are not true?
(i) The state government opened Yak breeding centers at Kaimo and Kaito in Spiti valley.
राज्य सरकार ने स्पीति घाटी के काइमो और कैतो में याक प्रजनन केंद्र खोले ।
(ii) In June 2018, Himachal Pradesh has decided to adopt Bhutan model of tourism for its pristine Kullu valley by restricting tourist inflow.
जून 2018 में, हिमाचल प्रदेश ने पर्यटकों की आमद को सीमित करके अपनी प्राचीन कुल्लू घाटी के लिए पर्यटन के भूटान मॉडल को अपनाने का निर्णय लिया है।
(iii) Himachal Pradesh Government launched a new scheme “Aaj Purani Rahon Se” for identification of unexplored and untapped tourist places in the state.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में अज्ञात और अनजान पर्यटन स्थलों की पहचान के लिए एक नई योजना “आज पुरानी राहों से” शुरू की।
(iv) To promote tourism in Himachal Pradesh the State Government has given its nod to the film making policy framed by the Department of tourism and civil aviation.
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की लिए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बनाई गई फिल्म निर्माण नीति को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दी है ।
A.None of the above
B. All of the above
C. (i), (ii) and (iii)
D. only (iv)
5.Which of the following schemes / initiatives are launched by the Government of Himachal Pradesh? हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी योजना / पहल शुरू की गई है?
(i) ‘Shakti’ app a mobile app for women to use at the time of any untoward incident.
‘शक्ति’ ऐप महिलाओं के लिए एक मोबाइल ऐप है जिसका इस्तेमाल किसी भी अप्रिय घटना के समय किया जा सकता है।
(ii) ‘Beti hai Anmol’ scheme in order to change the negative attitude of community towards girl child.
बालिकाओं के प्रति समाज के नकारात्मक रवैये को बदलने के लिए ‘बेटी है अनमोल’ योजना।
(iii) ‘Bal Balika Suraksha Yojna’ to ensure holistic development of destitute children.
बेसहारा बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए ‘बाल बालिका सुरक्षा योजना’ ।
(iv) Sashakt Kishori Yojna’ to improve the nutritional and health status of adolescent girls.
किशोर लड़कियों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए ‘सशक्त किशोरी योजना’ ।
A.All of the above
B. (i), (ii) and (iii)
C. (i), (ii) and (iv)
D. (i) and (ii) only
6.Which of the following are not true about folk dances, fair and festivals of Himachal Pradesh? हिमाचल प्रदेश के लोक नृत्यों, मेले और त्योहारों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(i) ‘Kharait’ and ‘Ujagjama’ are the famous sword dances.
‘खरैत’ और ‘उजगजामा’ प्रसिद्ध खड़ग नृत्य हैं ।
ii)’Bhunda’, ‘Shant’ and ‘Bhoj’ are given the importance of ‘Kumbha’ by the hill people.
‘भुंडा’, ‘शांत’ और ‘भोज’ को पहाड़ी लोगों द्वारा ‘कुंभ’ का महत्व दिया जाता है।
(iii) ‘Minjar’ fair starts on the second Sunday of sawan.
‘मिंजर’ मेला सावन के दूसरे रविवार को शुरू होता है ।
(iv) ‘Chhamb’ is the sacred masked dance performed only by Lamas.
‘छम्ब’ केवल लामाओं द्वारा किया जाने वाला पवित्र मुखौटा नृत्य है।
A.All of the above
B. (ii) and (iii)
C. (i) and (iv)
D. None of the above
7.Which of the following is not the component of Deen Dayal Antodaya Yojna – National Urban Livelihood Mission’?
निम्नलिखित में से कौन दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ का घटक नहीं है?
(i) Employment through skill training and placement
कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार
(ii)Social Mobilization and Institution Development
सामाजिक लामबंदी और संस्था का विकास
(iii) Shelter to urban homeless
शहरी बेघरों को आश्रय
(iv) Provide information related to Government schemes
सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना
A.(i) and (ii)
B. (iv) only
C. (ii) and (iii)
D. All of the above
8.Which of the following is / are not correct about the ‘Himachal Pradesh Forest Eco-Systems Management and Livelihood Improvement Project’?
निम्नलिखित में से कौन ‘हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन और आजीविका सुधार परियोजना’ के बारे में सही नहीं है / हैं?
(i) This project has been started with the assistance of Japan Inernational Cooperation Agency (JICA). यह परियोजना जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) की सहायता से शुरू की गई है।
(ii) This project will be implemented in Bilaspur, Kullu, Mandi, Shimla, Kinnaur, Lahaul & Spiti and Tribal areas of Pangi and Bharmaur.
यह परियोजना बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर, लाहौल और स्पीति और पांगी और भरमौर के जनजातीय क्षेत्रों में कार्यान्वित की जाएगी।
(iii) During the financial year 2020-21 the Government has provided 40 crore under this project.
वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान सरकार ने इस परियोजना के लिए 40 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
(iv) This project is being implemented with the assistance of KFW Bank, Germany.
यह परियोजना केएफडब्ल्यू बैंक, जर्मनी की सहायता से कार्यान्वित की जा रही है।
A.All of the above
B.(i), (ii) and (iii)
C.(iv) only
D.(i) Only
9.Which of the following statement (s) is / are not correct?
निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही नहीं है / हैं?
(i) ‘Mukhya Mantri Khet Sanrakshan Yojna’ has been introduced for protection of crops from the menace of monkeys and stray animals.
बंदरों और आवारा पशुओं के खतरे से फसलों की सुरक्षा के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना’ शुरू की गई है।
(ii) Government of Himachal Pradesh has launched a new scheme Jal se Krishi ko Bal’ and 100% expenditure would be borne by the Government for community based small water saving.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक नई योजना ‘जल से कृषि को बल’ शुरू की है और समुदाय आधारित छोटी जल बचत के लिए सरकार द्वारा 100% व्यय वहन किया जाएगा।
(iii) To save crops from hailstorms, the State Government has started a new scheme ‘Krishi se Sampannta Yojna’ from year 2020-21.
फसलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 से नई योजना ‘कृषि से सम्पन्नता योजना’ शुरू की है । 5 Page 4 of 20
(iv) For cultivation of a new variety of ‘Heeng’ and ‘Saffron’, the ‘Krishi Utpadan Sarankshan Yojna’ has been started by the Government of Himachal Pradesh.
‘हींग’ और ‘केसर’ की नई किस्म की खेती के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ‘कृषि उत्पादन संरक्षण योजना’ शुरू की गई है।
A.(i) and (ii)
B. (iii) and (iv)
C. (ii) only
D. (i) only
10.As per the document brought out by the Planning Department of Himachal Pradesh on ‘Ease of Living’, which of the following(s) is / are not correct about transport sector?
हिमाचल प्रदेश के योजना विभाग द्वारा ‘ईज ऑफ लिविंग’ पर लाए गए दस्तावेज के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन परिवहन क्षेत्र के बारे में सही नहीं है?
i.Plying of Electric Buses and Taxis इलेक्ट्रिक बसों और टैक्सियों का संचालन
ii.Maintenance and upkeep of rural roads ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और रखरखाव
iii.No Honking campaign हॉर्न नहीं बजाना अभियान
(iv) Introduction of E-Challan Facility ई-चालान सुविधा की शुरुआत करना
A.(ii) only
B.None of the above
C.only (iv)
D.(i), (iii) and (iv)
Join Our Telegram Group :- Himexam