Table of Contents
ToggleMostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-14
||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-14||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSSB Hamirpur Exam Set-14||
1. Panchayati Raj system is based on the principle of
(A) Centralisation
(B) Decentralisation
(C) Both (A) & (B)
(D)None of these
पंचायती राज कार्यप्रणाली का सिद्धांत आधारित है –
(A) केन्द्रीयकरण
(B) विकेन्द्रीयकरण
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
2. Days and nights are equal at
(A) Equator
(B) Poles
(C) Antarctica
(D) None of these
दिन और रात बराबर होते हैं –
(A) विषुवत रेखा पर
(B) ध्रुवों पर
(C) अन्टार्कटिका पर
(D) इनमें से कोई नहीं
3. Which of the following pairs is not correct ?
(A) Cirque – Glacier
(B) Coral – Ocean
(C) Delta – River
(D)Pores – Air
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(A) हिमज गह्वर – हिम नदी
(B)प्रवाल – महासागर
(C) डेल्टा – नदी
(D) रन्ध्र – वायु
4. Which ocean current is not found in Atlantic Ocean ?
(A) Gulf Stream
(B) Brazilian Stream
(C) Peru Current
(D) Canary Current
अटलाण्टिक महासागर में कौन सी महासागरीय धारा नहीं मिलती है ?
(A) गल्फ प्रवाह (B) ब्राजील प्रवाह (C) पेरू धारा (D) कैनरी धारा
5. With which of its neighbouring country India has Kalapani territorial dispute ?
(A) Nepal
(B) Bangladesh
(C) Pakistan
(D) Sri Lanka
भारत का अपने किस पड़ौसी देश के साथ कालापानी क्षेत्रीय विवाद है ?
(A) नेपाल (B) बांग्लादेश (C) पाकिस्तान (D) श्रीलंका
6. Naga, Khasi and Garo hills are located in
(A) Purvanchal Ranges
(B)Karakoram Ranges
(C) Zaskar Ranges
(D)Himalaya Ranges
नागा, खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित है –
(A) पूर्वांचल पर्वत श्रेणी में
(C) जस्कर पर्वत श्रेणी में
(B) काराकोरम पर्वत श्रेणी में
(D) हिमालय पर्वत श्रेणी में
7. Which river is famous for changing its path ?
(A) Narmada (B) Kosi (C) Brahmaputra (D) Damodar
कौन सी नदी अपने मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) नर्मदा
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) दामोदर
8. Different firms constituting the industry, produce homogeneous goods under
(A) Monopoly
(B) Monopolistic competition
(C) Oligopoly
(D) Perfect competition
विभिन्न फर्म जो उद्योग का गठन करती है, किसके अंतर्गत समरूप वस्तुओं का उत्पादन करती है ?
(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) अल्पाधिकार
(D) पूर्ण प्रतियोगिता
9. The total value of goods and services produced in a country during a given period is
(A) Disposable income
(B) National Income
(C) Per capita income
(D) Net national income
किसी दी गई अवधि के दौरान एक देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत है
(A) प्रयोज्य आय (B) राष्ट्रीय आय (C) प्रति व्यक्ति आय (D) शुद्ध राष्ट्रीय आय
10. Which is not a direct tax ?
(A) Income tax (B) Wealth tax (C) Corporate tax (D) None of these
कौन सा प्रत्यक्ष कर नहीं है ?
(A) आयकर
(B) सम्पत्ति कर
(C) निगम कर
(D) इनमें से कोई नहीं