Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-3

Facebook
WhatsApp
Telegram

Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-3

||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-3||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSSB Hamirpur Exam Set-3||




1. The monetary unit of Laos is.

(A) Kip (B) Shilling (C) Kyat (D) None of these

लाओस को मौद्रिक इकाई है।

(A) किप

(B) शिलिंग

(C) क्यात

(D) इनमें से कोई नहीं


2. The capital of Vietnam is

(A) Hanoi

(B) Ban Mê Thuột

(C Ho Chi Minh City

(D) Can Tho

विएतनाम की राजधानी है

(A) हनोई

(B) बान मे थौट

(C) हो ची मिन्ह सिटी

(D) कान थो


3. The main economic activity of South Asia is

(A) industries

(B) agriculture

(C) animal rearing

(D) mining

दक्षिण एशिया का मुख्य आर्थिक कार्यकलाप है

(A) उद्योग (B) कृषि (C) पशुपालन (D) खनन


4. The Chhattisgarh Plain is separated from the Wainganga Valley by

(A) Khairagarh Plateau

(B) Malwa Plateau

(C) Deccan Plateau

(D) Chhota Nagpur Plateau

छत्तीसगढ़ का मैदान वैनगंगा घाटी से पृथकित हुआ है

(A) खैरागढ़ के पठार द्वारा

(B) मालवा के पठार द्वारा

(C) दक्षिण के पठार द्वारा

(D) छोटा नागपुर के पठार द्वारा


5. The Brahmaputra in Tibet is known as

(A) Tsangpo

 (B) Dibang

(C) Subansiri

(D) Dhansiri

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र को जाना जाता है

(A) त्सांगपो से (B) दिबांग से (C) सुबांसीरी से (D) धांसीरी से


6. In India, anticyclones occur during

(A) winters (B) autumn (C) summers  (D) spring

भारत में प्रति चक्रवात उत्पन्न होते हैं

(A) शीत ऋतु में (B) पतझड़ ऋतु में (C) ग्रीष्म ऋतु में (D) वसंत ऋतु में


7. Mangrove forests are found extensively in

(A) Arunachal Pradesh

(B) Odisha

(C) West Bengal

(D) Bihar

गरान बन विस्तृत रूप से पाये जाते हैं

(A) अरुणाचल प्रदेश में

(B) ओडिसा में

(C) पश्चिम बंगाल में

(D) बिहार में


8. Kodarma is the chief collecting centre of

(A) coall (B) manganese (C) iron (D) mica

कोडर्मा एक प्रमुख संग्रहण केन्द्र है

(A) कोयले का (B) मेंगनीज का (C) लौह का (D) अभ्रक का


9. Diamond mines in India are located in

(A) Rajasthan

(B) Madhya Pradesh

(C) Bihar

(D) Tamil Nadu

हीरे की खाने भारत में स्थित है

(A) राजस्थान में

(B) मध्य प्रदेश में

(C) बिहार में

(D) तमिलनाडु में


10. Which of the following is the biggest oil refinery of India ?

(A) Mathura (B) Barauni (C) Koyali (D) Nunmati

निम्न में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा तेलशोधक है?

(A) मथुरा

(B) बरौनी

(C) कोयाली

(D) नूनमती


11. Gravitational force has

(A) Finite range

(B) Infinite range

(C) No range

(D) None of these

गुरुत्वाकर्षण बल का होता है

(A) निश्चित परास

(B) अनिश्चित परास

(C) कोई परास नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं


12. The unit of power is

(A) Joule (B) Erg (C) Watt (D) Newton

शक्ति की इकाई है

(A) जूल

(B) अर्ग

(C) बाट

(D) न्यूटन


13. Conduction can take place in

(A) Solids (B) Liquids (C) Gases (D) None of these

चालन संभव होता है

 (A) ठोसों में

(B) द्रवों में

(C) गैसों में

(D) इनमें से कोई नहीं


14. Which mirror used as a shaving mirror?

(A) Plane mirror

(B) Convex mirror

(C) Concave mirror

(D) None of these

शेविंग दर्पण के रूप में कौन सा दर्पण प्रयुक्त है ?

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं


15. When a magnet is broken into two pieces, it acts as a

(A) North pole

(B) South pole

(C) Magnet

(D) Non-magnetic substance

जब कोई चुम्बक दो टुकड़ों में तोड़ा जाता है तो यह

(A) उत्तरी ध्रुव की तरह कार्य करता है। (B) दक्षिणी ध्रुव की तरह कार्य करता है।

(C) चुम्बक की तरह कार्य करता है। (D) अचुम्बकीय पदार्थ की तरह कार्य करता है।


16. The ionizing power is maximum of

(A) Alpha rays (B) Beta rays (C) Gamma rays (D) None of these

आयनीकरण की शक्ति अधिकतम होती है

(A) अल्फा किरणों में

(B) बीटा किरणों में

(C) गामा किरणों में

(D) इनमें से कोई नहीं


17. The natural satellite of earth is

(A) Mercury (B) Venus (C) Moon (D) Jupiter

पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है

(A) बुध 

(B) शुक्र

(C) चन्द्र

(D) बृहस्पति


18. Baking soda is

(A) Sodium carbonate

(B) Sodium bicarbonate

(C) Sodium sulphate

(D) Calcium bicarbonate

बैकिंग सोडा है

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) सोडियम बाइकार्बोनेट

(C) सोडियम सल्फेट

(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट


19. The ordinary table sugar is a form of

(A) Maltose (B) Lactose (C) Sucrose (D) Glucose

साधारण टेबल शर्करा है एक प्रकार का

(A) माल्टोस

(B) लैक्टोज

(C) सूक्रोज

 (D) ग्लूकोज


20. Marsh gas mainly contains

(A) Methane

(B) Ethene

(C) Carbon dioxide

(D) Carbon monoxide

मार्श गैस में मुख्यतः होती है

(A) मीथेन

(B) इथेन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड


21. Which of the following is the largest source of antibiotics?

(A) Fungi (B) Actinomyces (C) Bacteria (D) Viruses

निम्न में से कौन सा प्रतिजैविक का एक सबसे बड़ा स्रोत है ?

(A) कवक (B) एक्टीनोमाइसेस (C) बैक्टीरिया (D) विषाणु


22. Which of the following is a flightless bird ?

(A) Kite (B) Eagle (C) Emu (D) Fowl

निम्न कौन सा एक पक्षी उड़ानविहीन है ?

(A) चील (पतंग) (B) गरुड़ (ईगल) (C) ईमू (D) फॉल (मुरगा/मुरगी)


23. Which element plays an important role in blood clotting ?

(A) Iron (B) Phosphorus (C) Calcium (D) Potassium

कौन सा तत्त्व रक्त के थक्के बनने में महत्त्वपूर्ण भूमिका करता है ?

(A) लौह (B) फॉस्फोरस (C) कैल्सियम (D) पोटैशियम


24. Fats in the body are stored in

(A) Liver (B) Pancreas (C) Kidney (D) Adipose tissue

शरीर में वसा संगृहीत होती है।

(A) लीवर में (B) अग्न्याशय में (C) किडनी में (D) एडिपोस ऊत्तक में


25. The sun rays contain

(A) Vitamin A (B) Vitamin B (C) Vitamin c (D) Vitamin D

सूर्य की किरणों में होता है।

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D


|Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-3||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSSB Hamirpur Exam Set-3||

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!