Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-9
||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-9||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSSB Hamirpur Exam Set-9||
1. Deccan plateau receives scantly rainfall because it is
(A) rain shadow area
(B) located parallel to wind direction
(C) away from the coast
(D)None of these
डेक्कन पठार में अपर्याप्त वर्षा होती है, क्योंकि वह
(A) वर्षा रहित क्षेत्र है।
(B) हवा की दिशा के समानान्तर स्थित है।
(C) तटक्षेत्र से दूर है।
(D) इनमें से कोई नहीं
2. Kanha National Park is located in which state ?
(A) M.P.
(B) Maharashtra
(C) Odisha
(D) Tamil Nadu
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) एम.पी.
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़िसा
(D) तमिलनाडु
3. The contribution of hydropower in India’s total power is almost
(A) Half (B) One-third (C) One-fourth (D) One-fifth
भारत के कुल बिजली में पनबिजली का योगदान लगभग कितना है ?
(A) आधा
(B) एक-तिहाई
(C) एक-चौथाई
(D) पाँचवाँ भाग
4. The integral coach factory is in
(A) Perambur (B) Bengaluru (C) Varanasi (D) Howra
इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (रेल कारखाना) कहाँ पर स्थित है ?
(A) पेराम्बूर (B) बंगलूरू (C) वाराणसी (D) हावड़ा
5. Which is mainly responsible for the lack of female population in India ?
(A) Political factors
(B) Economic factors
(C) Social factors
(D) Superstitions
भारत में स्त्रियों की जनसंख्या की कमी के लिए मुख्य कारण क्या है ?
(A) राजनीतिक कारण
(B) आर्थिक कारण
(C) सामाजिक कारण
(D) अंध विश्वास
6. What is the name of India’s permanent research station in Antarctica ?
(A) Dakshin Bharat
(B) Dakshin Niwas
(C) Dakshin Chitra
(D) Dakshin Gangotri
अंटार्टिका में भारत के स्थायी अनुसंधान केन्द्र का क्या नाम है ?
(A) दक्षिण भारत (B) दक्षिण निवास (C) दक्षिण चित्र (D) दक्षिण गंगोत्री
7. To whom did Akbar gave the title Miyan ?
(A) Raja Todar Mal
(C) Birbal
(B) Man Singh I
(D) Tansen
अकबर ने ‘मियां’ पदवी किसे दी ?
(A) राजा टोडरमल
(B) मान सिंह – I
(C) बीरबल
(D) तानसेन
8. What was the original name of Nur Jahan ?
(A) Zeb-un-Nissa
(B) Fatima Begum
(C) Mehr-un-Nissa
(D) Jahanara
नूरजहाँ का असली नाम क्या था ?
(A) ज़ेबुन्निसा
(B) फ़ातिमा बेगम
(C) मेहरून्निसा
(D) जहाँनारा
9. Qutub Minar was finally rebuilt by
(A) Balban
(B) Alauddin Khilji
(D) Firoz Tughlaq
(C) Sikandar Lodi
कुतुब मीनार किसके द्वारा आखिर में दुबारा बनाया गया ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) फिरोज़ तुगलक
10. The Muslim League advocated a separate Muslim state in which year ?
मुस्लिम लीग ने किस वर्ष में अलग मुस्लिम राष्ट्र की वकालत की ?
(A) 1906
(B) 1920
(C) 1932
(D) 1940
11. The Marathas were defeated in which battle of Panipat ?
(A) First (1)
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth
मराठा पानीपत की किस लड़ाई में पराजित हुए ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
12. Who said, “Give me Blood, I will give you Freedom” ?
(A) Subhash Chandra Bose
(B) Sardar Patel
(C) Bal Gangadhar Tilak
(D) Lala Lajpat Rai
किसने कहा, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) सरदार पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय
13. Which is not produced in the season of Kharif ?
(A) Millet and Rice
(B) Maize and Jowar
(C) Jau and Mustard
(D)Jowar and Rice
खरीफ के मौसम में क्या पैदा नहीं किया जाता है ?
(A) बाजरा और चावल
(B) मक्का और ज्वार
(C) जौ और सरसों
(D) ज्वार और चावल,
14.What is the rank of India in milk production in the world?
(A) First
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth
विश्व में दुग्ध उत्पादन में भारत की रैंकिंग क्या है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
15.Which state has the highest percentage of forest cover ?
(A) Punjab
(B) M.P.
(C) Andhra Pradesh
(D) Manipur
निम्न में से किस राज्य का वन क्षेत्र का प्रतिशत अधिकतम है ?
(A) पंजाब
(B) एम.पी.
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) मणिपुर
16.Diamond mines are found in
(A) Mysore
(B) Waltair
(C) Ajmer
D) Panna
हीरे की खान कहाँ पर पाई जाती हैं ?
(A) मैसूर
(B) वॉल्टेयर
(C) अजमेर
(D) पन्ना
17. India’s population growth is characterized by
(A) an increase in rate of death
(B) an increase in ratio of femalessnot
(C) an increase in the birth rate & declining death rate
(D) increasing number of old people
भारत की जनसंख्या वृद्धि को किसके द्वारा विशेषीकृत किया जाता है ?
(A) मृत्यु की दर में वृद्धि
(B) स्त्रियों के अनुपात में वृद्धि
(C) जन्म दर में वृद्धि एवं घटती मृत्यु दर
(D) बुजुर्गों की संख्या में वृद्धि
18.Which is an endangered species?
(A) Black buck
(B) Blue sheep
(C) Gangetic dolphin
(D) Mithun
निम्न में से कौन सी एक प्रजाति विलुप्ति की कगार पर है ?
(A) काला हिरण
(B) नीली भेड़
(C) गंगा क्षेत्र डॉल्फ
(D) मिथुन
19. Which is presided over by a non member?
(A) Lok Sabha
(B) Rajya Sabha
(D) None of these
(C) Vidhan Sabha
निम्न में से किसकी अध्यक्षता एक असदस्य द्वारा की जाती है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान सभा
(D) इनमें से कोई नहीं
20.Which language is not recognised in the Eighth Schedule to the Constitution of India ?
(A) English
(B) Sanskrit
(C) Urdu
(D) Nepali
निम्न में से कौन सी भाषा भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त नहीं है ?
(B) संस्कृत
(A) अंग्रेजी
(C) उर्दू
(D) नेपाली
|Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSC Exam Set-9||Mostly Asked Indian GK Question Answer In HPSSSB Hamirpur Exam Set-9||
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge