Motivation One Liner Question Answer For HPTET Exam

Facebook
WhatsApp
Telegram

Motivation One Liner Question Answer For HPTET Exam

||Motivation One Liner Question Answer For HPTET Exam||Motivation One Liner Question Answer For HPTET Exam ||


  • मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्त दिया है –विलियम मैक्डूगल
  • अभिप्रेरणा दो प्रकार के होती है –आन्तरिक एवं वाह्य अभिप्रेरणा
  • आन्तरिक अभिप्रेरणा को कहते हैं –सकारात्मक अभिप्रेरणा
  •  पुरस्कार, दण्ड, प्रशंसा आदि है –याह्य अभिप्रेरणा
  •  मोटिवेशन शब्द की उत्पत्ति हुई है –मोटम (Motum)
  • मनोवैज्ञानिकों ने मनुष्य को माना है -यंत्र
  •  जन्मजात प्रेरक है – भूख
  • जन्मजात प्रेरक नहीं है -मदव्यसन
  • प्राणी के समस्त व्यवहार के पीछे निहित कारक है -अभिप्रेरणा
  • अभिप्रेरणा अधिगम का है –सहायक अंग
  •  मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अभिप्रेरणा चक्र के क्रमिक कदम कौन-सा –आवश्यकता, अन्तर्नोद, प्रोत्साहन या लक्ष्य
  •  एक अभिप्रेरित शिक्षण (Motivated Teaching) का संकेतक माना जाता –विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछने को
  • अभिप्रेरणा एक प्रक्रिया के सन्दर्भ में उपयुक्त नहीं है –वह व्यक्ति को अप्रिय स्थिति से दूर रखता है
  • आन्तरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों  के लिए सही नहीं है –ये हमेशा सफल होते हैं
  • आप देखते हैं कि एक बच्चा बुद्धिमान है, आप -वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे
  •  विद्यालय में विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करना उचित है –गहन अध्ययन द्वारा
  •  जन्मजात अभिप्रेरक है –निद्रा
  • “अभिप्रेरणा की व्याख्या जन्मजात मूल प्रवृत्तियों के आधार पर की जा सकती है।” यह कहा –मैक्डूगल ने
  • कक्षा में शिक्षक के तौर पर निर्देशित निर्धारित कर, श्यामपट्ट का प्रयोग कर, दृष्टान्त उदाहरण द्वारा एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी द्वारा आप –छात्रों को प्रेरित करते हैं
  • सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है –लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत सन्तुष्टि
  •  आन्तरिक रूप से अभिप्रेरित विद्यार्थी के लिए बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है:–पुरस्कार की
  • किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय वस्तु को भली प्रकार सीख रहा था उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को ऐसे –विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए
  • सीखने को प्रभावित करने वाले कारक हैं –अनुकरण, प्रशंसा एवं निन्दा और प्रतियोगिता
  •  प्रेरणा का वही सम्बन्ध उपलब्धि से है जो अधिगम का है –बोध से
  •  उत्सुकता परीक्षण घटक है –अभिप्रेरणा का
  • अभिप्रेरणा वर्णित होती है –भावात्मक जाग्रति द्वारा
  • अर्जित प्रेरक का उदाहरण है -रुचि
  •  अभिप्रेरणा के लिए अक्सर प्रयोग किया जाता है –आवश्यकता शब्द का
  • एक अभिप्रेरित बालक प्रदर्शित नहीं करता है –समूह से अलगाव का गुण

||Motivation One Liner Question Answer For HPTET Exam||Motivation One Liner Question Answer For HPTET Exam ||




                                    Join Our Telegram Group



1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!