Search
Close this search box.

Mountain Peaks In H.P Question Answer Part-1

Facebook
WhatsApp
Telegram

Mountain Peaks In H.P Question Answer Part-1

||Mountain Peaks In H.P Question Answer Part-1||Mountain Peaks In Himachal Pradesh Question Answer Part-1||


 1. नारशिंग टिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) बिलासपुर

(B) कुल्लू

(C) चम्बा

(D) सिरमौर


2. धार बैरकोट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) बिलासपुर

(B) कुल्लू

(C) कुल्लू

(D) मण्डी


3. निम्नलिखित जोड़ों में बेमेल जोड़ा ढूंढ़िए-

(A) त्यून धार -.चम्बा

(B) जाख धार – हमीरपुर

(C) हरिपुर धार – सिरमौर

(D) सांझी धार – शिमला


4. चोलंग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) सिरमौर

(B) सोलन

(C) शिमला

(D) काँगड़ा


5. ‘मेवा कुन्दिनू’ चोटी किस जिले में स्थित है?

(A) चम्बा

(B) कुल्लू

(C) किन्नौर

(D) बिलासपुर 


6. ‘डिबीबोकरी पिरामिड’ किस जिले में स्थित है?

(A) चम्बा

 (B) कुल्लू

(C) सिरमौर

(D) बिलासपुर


7. बड़ा कण्डा चोटी कौन-से जिले में स्थित है?

(A) चम्बा

(B) कुल्लू

(C) सिरमौर

(D) बिलासपुर


8. ‘गौरी देवी का टिब्बा’ चोटी कहाँ पर स्थित है?

(A) चम्बा

(B) कुल्लू

(C) सिरमौर

(D) बिलासपुर


9. ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?

(A) मुड़यों पहाड़ियाँ

(B) शिवालिक पहाड़ियाँ

(C) अन्दरूनी हिमालय

(D) अरावली पहाड़ियाँ


10. मंडी जिले में धौलाधार पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) देहाई

(B) नागरू

(C) चोहार

(D) सोनार


11. ग्यास पर्वत शिखर किस जगह स्थित है?

(A) पांगी घाटी

(B) किन्नौर घाटी

(C) स्पीति घाटी

(D) कुल्लू घाटी


12. बृहद शिगाई और नोहतांग पर्वत किस घाटी के प्रमुख आकर्षण हैं?

(A) लाहौल

(B) पांगी

(C) कुल्लू

(D) किन्नौर


13. चूड़धार चोटी की ऊँचाई कितनी है?

(A) 10,556 फीट

(B) 9636 फीट

(C) 10,906 फीट

(D) 11,966 फीट


14. ‘बकरोटा हिल्स’ रमणीय स्थल कहाँ पर स्थित है?

(A) धर्मशाला

(B) डलहौजी

(C) जोगिंद्र नगर

(D) चम्बा


15. निम्न में से कौन-सा जिला पूर्णतया शिवालिक श्रेणी में स्थित है?

(A) काँगडा

(B) सिरमौर

(C) सोलन

(D) ऊना


16. प्राचीन काल में, शिवालिक हिल्स कहलाती थी-

(A) हिमालय पर्वत

(B) मैनाक पर्वत

(C) जम्बू पर्वत

(D) विंध्याचल पर्वत


17. जास्कर पर्वत श्रेणी हिमाचल प्रदेश को….. से अलग करती है।

(A) तिब्बत

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) अफगानिस्तान


18. चूड़ चाँदनी का चूड़धार पर्वतमाला…..जिले में है।

(A) काँगड़ा

(B) सिरमौर

(C) सोलन

(D) शिमला


19. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) लियो परजियाल

(B) शिल्ला

(C) मुल-किला

(D) ग्ये-फंग


20. हिमाचल प्रदेश में शिल्ला चोटी की ऊँचाई है।

(A) 7000 मीटर

(B) 7026 मीटर

(C) 7040 मीटर

(D) 7080 मीटर



21. हमीरपुर एवं ऊना जिले किस पर्वत श्रेणी में स्थित हैं?

(A) बाहरी हिमालय

(B) आंतरिक हिमालय

(C) बृहद हिमालय

(D) इनमें से कोई नहीं


22. बाह्य हिमालय कहलाता है-

(A) निचला हिमालय

(B) शिवालिक

(C) मानक

(D) उपरोक्त सभी


23. लाहौल की सबसे प्रसिद्ध चोटी है?

(A) गेफांग ला

(B) भूसंग ला

(C) लियोपारजिल

(D) गंधमादन


24. कौन-सी पर्वत श्रृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है?

(A) चूड़ चाँदनी

(B) चांसल

(C) हाटू

(D) शाली


25. हिमाचल प्रदेश में समुद्रतल से ऊपर ऊँचाई का परास क्या है?

(A) 350-1500 मी.

(B) 350-7000 मी.

(C) 1500-4500 मी.

(D) 4500-7000 मी.


26. हिमाचल की भू-आकृति के संदर्भ में शिवालिक शृंखला उप हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत् है। शिवालिक से अभिप्राय है-

(A) शिव का आवास

(B) शिव के केश- गुच्छ

(C) शिव का राज्य

(D) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ


27. किस ऊँचाई पर हिमालय में पेड़ एवं झाड़ियां नजर नहीं आते और पर्वतों का स्वरूप बीहड़, झाझा आवृत व तुषाराच्छादित हो जाता है?

(A) 4200 मीटर से ऊपर

(B) 4500 मीटर से ऊपर

(C) 3500 मीटर से ऊपर

(D) 3800 मीटर से ऊपर


28.कौन-सी पर्वत श्रृंखला किन्नौर और स्पीति को तिब्बत से अलग करती ।

(A) जास्कर श्रृंखला

(B) पीर पंजाल श्रृंखला

(C) धौलाधार श्रृंखला

(D) शिवालिक श्रृंखला


29. शिवालिक श्रेणी किस जिले को स्पर्श नहीं करती है? 

(A) बिलासपुर

(B) काँगड़ा

(C) शिमला

(D) हमीरपुर


30. कौन-सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती

(A) धौलाधार

(B) पीर मंजाल

(C) हिन्दूकुश

(D) जास्कर


31. धौलाधार श्रेणी है-

(A) काँगड़ा में

(B) चम्बा में

(C) कुल्लू में

 (D) उपर्युक्त सभी में


32. “किन्नर कैलाश” नामक पर्वतीय शिखर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) काँगड़ा

(B) किन्नौर

(C) लाहौल

(D) चम्बा


33. शिवालिक क्षेत्र में निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला स्थित है?

(A) पश्चिमी हिमालय

(B) उत्तरी हिमालय

(C) दक्षिणी हिमालय

(D) मध्य हिमालय


34. महासू चोटी किस जिले में स्थित है?

(A) सोलन

(B) शिमला

(C) सिरमौर

(D) हमीरपुर

👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर 

👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर

👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022

👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )


Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!