Table of Contents
ToggleMountains In Bilaspur District -HP GK
|| Mountains In Bilaspur District -HP GK|| Dhar In Bilaspur District -HP GK||
पहाड़ियाँ/धार–बिलासपुर (कहलूर) को सतधार-कहलूर भी कहा गया है। क्योंकि यहाँ सात पहाड़ियाँ हैं।
- .नैनादेवी पहाड़ी–इस पहाड़ी पर नैनादेवी जी का मंदिर है। कोट कहलूर किला और फतेहपुर किला इसी पहाड़ी पर स्थित है।
- कोट पहाड़ी/धार-कोटधार में बछरेटू किला स्थित है।
- झांझियार धार-सीर खड्ड इसे 2 भागों में बाँटता है। यहाँ पर गुग्गा गेहड़वी और देवी भडोली का मंदिर है।
- तियून धार-तियून किला, पीर बियानू का मंदिर, स्यून किला और नौरंनगढ़ किला इस पहाड़ी पर स्थित है।
- बन्दाला धार-यह धार 17 कि.मी. लम्बी है।
- रतनपुर पहाड़ी/धार-इस पहाड़ी पर रतनपुर किला स्थित है जिसमें डेविड ओक्टर लोनी ने गोरखा कमाण्डर अमर सिंह थापा को हराया था।
- बहादुरपुर पहाड़ी/धार-यहाँ बहादुरपुर किला स्थित है जो 1980 मी. की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण बिलासपुर का सबसे ऊँचा स्थान है। बहादुरपुर किला राजा बिजाई चंद का ग्रीष्मकालीन आवास था।
|| Mountains In Bilaspur District -HP GK|| Dhar In Bilaspur District -HP GK||