National +International Current Affairs April 1st week 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

National +International Current Affairs April 1st week 2022

|| National +International Current Affairs April 1st week 2022|| National +International Current Affairs April 1st week 2022 pdf||   



Q1. हाल ही में किस देश ने सेमीकंडक्टर चिप्स निर्माण के लिए 52 बिलियन डॉलर की सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक विधेयक को  मंजूरी दी है?

Which country has recently approved a bill to provide subsidy of $52 billion for manufacturing semiconductor chips?

A. भारत

B. अमेरिका

C .ऑस्ट्रेलिया

D. ब्रिटेन

Explanation

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • 49वीं समानांतर रेखा अमेरिका और कनाडा को अलग करती है।
  • विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन शिकागो में है।
  • फ्लोरिडा जलसंधि मेक्सिको की खाड़ी और अटलांटिक सागर को जोड़ता है तथा अमेरिका को वेस्टइंडीज से अलग करता है।
  • अमेरिका का वाशिंगटन शहर पोटोमेक नदी’ और न्यूयॉर्क शहर ‘हडसन नदी’ के किनारे बसा है
  • अमेरिका की राजधानी- वाशिंगटन डी सी
  • अमेरिका के राष्ट्रपति- जो बाइडन (46वें)
  • उपराष्ट्रपति- कमला हैरिस (49वीं)
  • संसद- कॉन्ग्रेस
  • मुद्रा- डॉलर

Q2. किस देश के शोधकर्ताओं ने हाल ही में पहली बार मानव रक्त में ‘माइक्रोप्लास्टिक’ नामक प्लास्टिक के छोटे कणों की खोज की है?
Researchers from which country have recently discovered tiny particles of plastic called ‘microplastic’ in human blood for the first time?
A. नीदरलैंड
B. अमेरिका
C. भारत
D. जर्मनी


Explanation

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • . नीदरलैंड के प्रधानमंत्री- मार्क स्टे
  • नीदरलैंड की राजधानी- एम्स्टर्डम
  • नीदरलैंड की मुद्रा- यूरो और यूएस डॉलर

Q3. रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने हाल ही में 3,887 करोड़ रुपए की लागत से कितने स्वदेश हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) की खरीद की मंजूरी दी है?
The Cabinet Committee on Defense Affairs has recently approved the purchase of how many indigenous Light Combat Helicopters (LCH) at a cost of Rs 3,887 crore?
A. 25
B. 15
C. 10
D. 30

Q4. हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष में रूस और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक ‘डिफेंस स्पेस कमांड एजेंसी’ स्थापित करने की घोषणा की है?
Which country has recently announced to set up a ‘Defense Space Command Agency’ to counter the growing influence of Russia and China in space?
A. उत्तर कोरिया
B. दक्षिण कोरिया
C. फ्रांस
D. ऑस्ट्रेलिया

 Explanation:-
-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
  • ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप विश्व का सबसे छोटा तथा सबसे कम जनसंख्या वाला महाद्वीप है।
  •  ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप को ‘लैंड ऑफ कंगारू’, ‘द लैंड ऑफ गोल्डन फ्लीस’ और ‘प्यासी भूमि का देश’ कहा जाता है।
  • मरे और डार्लिंग, ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख नदियां हैं।
  • माउंट कोसियुज्को, ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है।
  • विश्व प्रसिद्ध “ग्रेट बैरियर रीफ” ऑस्ट्रेलिया में स्थित है।
  •  ‘डाउंस’ घास का मैदान ऑस्ट्रेलिया में है।
  •  ऑस्ट्रेलिया की राजधानी- कैनबरा
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री- स्कॉट मॉरिसन
  • ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा- ऑस्ट्रेलियन डॉलर

Q5. केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता (DA) में कितने प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दी है?
The Central Government has recently approved what percentage increase in Dearness Allowance (DA) to central employees and pensioners?
A. पांच प्रतिशत
B. सात प्रतिशत
C. तीन प्रतिशत
D. चार प्रतिशत


Q6. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 2020-21 में कुल बागवानी फसल उत्पादन कितना था?
According to the Union Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, what was the total horticulture crop production in 2020-21?
A. 234.60 मिलियन टन
B. 184.50 मिलियन टन
C. 334.60 मिलियन टन
D. 280.10 मिलियन टन

Q7. ‘जिंगकिएंग जेरी: लिविंग रूट ब्रिज’ (Jingkieng Jri: Living Root Bridges) को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है, यह किस राज्य में है?
‘Jingkieng Jri: Living Root Bridge’ has been included in the tentative list of UNESCO World Heritage Site, it is in which state?
A. बिहार
B. मिजोरम
C. सिक्किम
D. मेघालय

Explanation

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • UNESCO- United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन)
  •  यूनेस्को की स्थापना- 16 नवंबर 1945
  • मुख्यालय- पेरिस
  • यूनेस्को की महानिदेशक- ऑड्रे एजोले
  •  पेरिस में स्थित अन्य संगठन-: आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ; स्मारकों और स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय परिषद (International Council on Monuments and Sites- ICOMOS)

Q8. हाल ही में भीषण आग लगने के कारण सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) चर्चा में देखा गया, यह टाइगर रिजर्व किस जिले में स्थित है?
Recently Sariska Tiger Reserve was seen in the discussion due to the massive fire, in which district is this Tiger Reserve located?
A. जोधपुर
B. बकलोह
C. अलवर
D. कोटा
-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
  • 2018 के बाघ जनगणना के अनुसार भारत में सबसे अधिक बाघ मध्य प्रदेश में है।
  • भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व नागार्जुन सागर श्रीशैलम टागर रिजर्व है जो कि, आंध्र प्रदेश के नाल्लामलाई पर्वत पर स्थित है
  •  भारत का सबसे छोटा टाइगर रिजर्व पेंच टाइगर रिजर्व है जो कि, मध्य प्रदेश में है।
  • नामदफा टाइगर रिजर्व विश्व का सबसे ऊंचा टाइगर रिजर्व है जो कि अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं।
Q9. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भीम बहादुर गुरुंग का 92 साल की उम्र में निधन हो गया?
Recently which state’s former Chief Minister Bhim Bahadur Gurung passed away at the age of 92?
A. असम
B. सिक्किम
C. नागालैंड
D. मिजोरम

Q10. RBI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 तक भारत के 27 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और वितीय संस्थानों द्वारा कुल कितने करोड़ रुपये की धोखाधड़ी दर्ज की गई?
A. 34,097 करोड़ रुपये
B. 32,000 करोड़ रुपये
C. 30,047 करोड़ रुपये
D. 20,100 करोड़ रुपये

-आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • इस रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक में सबसे ज्यादा 4,820 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी दर्ज की गई
  • RBI की स्थापना- 01 अप्रैल 1935
  •  RBI का मुख्यालय- मुम्बई
  •  RBI के गवर्नर- शक्तिकांत दास (25वें)

Q11. केन्द्र सरकार ने देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के कामकाज में सहायता और सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर ऋण हेतू समझौता किया है?
The Union Government has signed a loan agreement with the World Bank for how many million dollars to aid and improve the functioning of the country’s Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs)?
A. 200 मिलियन डॉलर
B. 700 मिलियन डॉलर
C. 350 मिलियन डॉलर
D. 500 मिलियन डॉलर
आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

  • विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में संयुक्त राष्ट्र के ब्रैटन वुड्स सम्मेलन में की गई थी। 
  • विश्व बैंक का मुख्यालय- वाशिंगटन डी सी
  •  विश्व बैंक के अध्यक्ष (President)- डेविड मल्पास
  • विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक & CFO- अंशुला कांत

Q12. ‘ट्रांसजेंडर की दृश्यता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Transgender Day of Visibility प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
When is the ‘International Day of Transgender Visibility’ observed every year?
A. 31 मार्च
B. 01 अप्रेल
C. 30 मार्च
D. 02 अप्रैल


Q13.2022 का ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ किसने लॉन्च किया है?
Who has launched the 2022 ‘Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain’?
A. नरेन्द्र मोदी
B. रामनाथ कोविंद
C. गजेन्द्र सिंह शेखावत
D. बैंकेया नायडू

Q14. डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 के अनुसार, लगातार 5वीं बार भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बनें
Who has become India’s Most Valuable Celebrity for the 5th time in a row, according to Duff & Phelps’ Celebrity Brand Valuation Report 2021
A. अक्षय कुमार
B. शाहरूख खान
C. विराट कोहली
D. अमिताभ बच्चन


Q15. संसद ने हाल ही में किस समुदाय को अनुसूचित जाति (SC) से निकालकर अनुसूचित जनजाति (ST) की श्रेणी में रखने वाले विधेयक को मंजूरी दी है?
Parliament has recently approved a bill to exclude which community from Scheduled Caste (SC) and keep it in the category of Scheduled Tribe (ST)?
A. पासी
B. रजवार
C. भोगता
D. मुसहर

Explanation
  •  इसके अलावा झारखंड के देश्वरी, गंझू, दौतलबंदी (द्वालबंदी), पटबंदी, राउत, मझिया, खैरी (खीरी), तामरिया (तमाड़िया) और पूरन समुदायों को भी अनुसूचित जनजाति की सूची में डाला गया है।

Q16. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर या ट्रांजैक्शन से होने वाली आय पर कितना प्रतिशत टैक्स लगाने का घोषणा की है?
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced to levy what percentage of tax on income arising from transfer or transaction of cryptocurrency digital assets?
A. 35 प्रतिशत
B. 30 प्रतिशत
C. 20 प्रतिशत
D. 25 प्रतिशत

Explanation:-

नए आयकर नियम के महत्वपूर्ण फैक्ट्स-:
  •  क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस लगेगा।
  • 1 अप्रैल 2022 से 75 साल या उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने से छूट दी गई है।
  • अगर कोई कर्मचारी एक वर्ष में अपने PF में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा करता है तो उस बढ़े हुए राशि से प्राप्त ब्याज पर टैक्स देना होगा।
Q17. 1 अप्रैल 2022 को किस राज्य ने 87वां स्थापना दिवस मनाया?
Which state celebrated the 87th foundation day on 1st April 2022?
A. बिहार
B. मध्य प्रदेश
C. आन्ध्र प्रदेश
D. ओडिशा

Q18. भारत और किस देश ने 30 मार्च 2022 से अरब सागर में पांच दिवसीय नौसेना अभ्यास “वरूण” का 20वां संस्करण शुरू किया?
India and which country began the 20th edition of the five-day naval exercise “Varuna” in the Arabian Sea from 30 March 2022?
A. फ्रांस
B. ब्रिटेन
C. अमेरिका
D जापान

Explanation:-
  • भारत और फ्रांस तीन द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास करते हैं,
  • भारतीय वायु सेना के साथ अभ्यास “गरुड़”, भारतीय नौसेना के साथ अभ्यास “वरुण” और भारतीय सेना के साथ अभ्यास “शक्ति”।
  • फ्रांस की राजधानी- पेरिस
  • फ्रांस के राष्ट्रपति- इमैनुअल मैक्रों
  • फ्रांस के प्रधानमंत्री- जीन कैस्टेक्स . मुद्रा- यूरो तथा CFA फ्रैंक
  • पेरिस में स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठन-: यूनेस्को, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ; स्मारकों और स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय परिषद (International Council on Monuments and Sites- ICOMOS)

नवीनतम सैन्य अभ्यास. 

  • तीसरा “इस्टलिक 2022″ (भारत-उज्बेकिस्तान)- यांगियारिक, उज्बेकिस्तान
  • 9वां “लामितिये 2022” (भारत-सेशेल्स)- सेशेल्स
  • 9वां नौसेना अभ्यास ‘SLINEX’ (भारत-श्रीलंका)- बंगाल की खाड़ी
  • तीसरा ‘धर्म गार्जियन’ (भारत-जापान)- बेलगाम
  • बहुपक्षीय अभ्यास “MILAN 2022″- विशाखापटनम
  • छठा ‘ईस्टर्न ब्रिज 2022’ (भारत-ओमान)- जोधपुर


Q19. लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बन गए हैं?
Who has become the first bowler to take the most wickets in IPL, breaking Lasith Malinga’s record?
A. अमित मिश्रा
B. जसप्रीत बुमराह
C. इवेन ब्रावों
D. उमेश यादव

Explanation:-
 आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण-:
  • IPL 2022 का संस्करण- 15वां
  • पुरे IPL 2022 का आयोजन- महाराष्ट्र
  • IPL 2022 की तिथि- 26 मार्च – 29 मई
  • IPL की शुरूआत- 2008
  • IPL प्रथम चैम्पियन- राजस्थान रॉयल्स
  • 14वां IPL 2021 विजेता- चेन्नई सुपर किंग्स
  • मोस्ट चैंपियन- मुम्बई इंडियन्स (5 टाइटल)
  • लखनऊ सुपरजायंट्स, आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है इसे RP संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है।
  • आईपीएल इतिहास की दुसरी सबसे महंगी टीम गुजरात टाइटन्स है जिसे cvc कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रूपये में खरीदा है।

Q20. किस बैंक ने पूरे भारत में डिजिटल वीडियो KYC और e-KYC को लागू करने के लिए Kwik.ID के साथ भागीदारी की है?
Which bank has partnered with Kwik.ID to implement Digital Video KYC and e-KYC across India?
A. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
B. बैंक ऑफ इंडिया
C. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
D. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Explanation:-
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना- 21 दिसंबर 1911
  • मुख्यालय- मुंबई
  • एमडी और सीईओ- मातम वेंकट राव
  • टैगलाइन- Central to You Since 1911

Q21. डिजिटल रूप से अधिकारियों को अंतरिम आदेश, स्टे ऑर्डर और जमानत आदेश भेजने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना किस सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया है?
Which software has been launched by Chief Justice of India NV Ramana to send interim orders, stay orders and bail orders to officers digitally?
A. SPEED
B. FASTER
C. TEZ
D. FASTEST


Explanation:-
FASTER- Fast and Secured Transmission of Electronic Records


Q22. विश्व स्तरीय “स्पोर्ट्स डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर” स्थापित करने के लिए किस राज्य ने सैमसंग और अभिटेक आईटी सॉल्यूशंस के साथ समझौता किया है?
Which state has tied up with Samsung and Abhitek IT Solutions to set up a world-class “Sports Digital Experience Centre”?
A. बिहार
B. झारखंड
C. मणिपुर
D. अरूणाचल प्रदेश

Explanation:-
  • सैमसंग की स्थापना- 1 मार्च 1938
  • सैमसंग का मुख्यालय- सियोल, साउथ कोरिया
  • सैमसंग के चेयरमैन- ली जे योग
मणिपुर करेंट अफेयर्स-:
  • ‘स्टार’ शिक्षा कार्यक्रम शुरू।
  • मणिपुर विधानसभा के नए अध्यक्ष- थोकचोम सत्यव्रत
  • मुख्यमंत्री कोविड-19 पीड़ित आजीविका सहायता योजना’ शुरू।
  • ‘हाथी मिर्च’ (Hathei chilli) और ‘तामेंगलोंग संतरे’ को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिला
  • 18वां ‘कचाई लेमन फेस्टिवल’ आयोजित।

Q23. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने कैदियों को 50 हजार रूपये तक व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने वाली एक योजना को लॉन्च किया
, The government of which of the following state has launched a scheme to provide personal loan to prisoners up to Rs.
A. राजस्थान
B. गुजरात
C. केरल
D. महाराष्ट्र

Q24. किस राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ग्राम पंचायतों में जाति पूर्वाग्रह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के रूप में “विनय समरस्य योजना शुरू की है?
Which state Chief Minister Basavaraj Bommai has launched “Vinay Samarsya Yojana” as a public awareness campaign against caste bias in village panchayats?
A. कर्नाटक
B. छत्तीसगढ़
C. तेलंगाना
D. ओडिशा

Explanation
-कर्नाटक करेंट अफेयर्स-:
  •  ‘दिशांक’ ऐप लॉन्च।
  •  ट्रांसजेंडरों को पुलिस में 1% आरक्षण देने की घोषणा।
  • राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक में शीर्ष स्थान।
  • ACI वर्ल्डस ‘वॉयस ऑफ द कस्टमर’ अवार्ड- बेंगलुरु एयरपोर्ट
  • भारत की पहली गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी- बेंगलुरु
  • नीति आयोग के नवाचार सूचकांक 2021 (Innovation Index) में शीर्ष स्थान।
  • आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला पहला राज्य।

Q25. भारतीय भुगतान परिषद (Payments Council of India) के नए अध्यक्ष कौन बनें हैं?
Who has become the new chairman of Payments Council of India?
A.धीरज बनर्जी
B. विश्वास पटेल
C. सुनील कुमार
D. इनमें से कोई नहीं

नवीनतम महत्वपूर्ण नियुक्तियां-:
  • ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (BARC इंडिया) के नए अध्यक्ष- शशि सिन्हा
  • मारुति सुजुकी इंडिया के नए MD & CEO- हिसाशी टिकुची
  • भारतीय बैडमिंटन संघ के नए महासचिव- संजय मिश्रा
  • फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के नए CEO- प्रशांत झावेरी
  • ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकरंजीत रथ
  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष- टी राजा कुमार
  • जेट एयरवेज के नए CEO- संजीव कपूर
  • ट्विटर के नए CEO – पराग अग्रवाल

Q26. भारत में स्टार्टअप संस्थापकों के लिए किसने एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म “स्टार्टअप्स फाउंडर्स हब” लॉन्च किया है?
Who has launched a new digital platform “Startups Founders Hub” for startup founders in India?
A. मेटा
B. गूगल
C. माइक्रोसॉफ्ट
D. एप्पल


Explanation:-

  • माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना- 4 अप्रैल 1975
  •  माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय- वाशिंगटन, अमेरिका
  • माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक- बिल गेट्स और पॉल एलेन
  • माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान चेयरमैन और CEO- सत्या नडेला
  •  माइक्रोसॉफ्ट के वाइस चेयरमैन और प्रेसिडेंट- ब्रैड स्मिथ
Q27. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “The Tiger of Drass: Capt. Anuj Nayyar, 23, Kargil Hero” के लेखक कौन है?
Who is the author of the recently published book “The Tiger of Drass: Capt. Anuj Nayyar, 23, Kargil Hero”?
A. दिव्या रजनी
B. आदित्य राव
C. अमीष भट्टाचार्य
D. मीना एन

नई चर्चित पुस्तकें-:
  • Burgundy Winters: in Europe- प्रणय पाटिल
  • Unfilled Barrels: India’s Oil Story- ऋचा मिश्रा
  • More than Just Surgery- डॉ तेहमटन एराच उडवाडिया
  • Soli Sorabjee: Life and Times- अभिनव चन्द्रचूड़
  • Bose: The Untold Story of An Inconvenient Nationalistचन्द्रचूड़ घोष
  • Indomitable – A Working Woman’s Notes on Life, Work and Leadership – अरूधंती भट्टाचार्य
  • India, That is Bharat – जे. साई दीपक

Q28. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया गया है?

a. 31 मार्च

b. 02 अप्रैल

c. 01 अप्रैल

d. इनमें से कोई नहीं


Q.29. हाल ही में किस देश में आर्थिक संकट की वजह से सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की गयी है ?

a. यूक्रेन

b. रूस

c. श्रीलंका

d. इनमें से कोई नहीं


Q30. हाल ही में NDA’ के नए कमांडेंट कौन बने हैं?

a. गोपाल शर्मा

b. अजय कोचर

c. पीयूष मित्तल

d. इनमें से कोई नहीं


Q.31. हाल ही में भारत में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा बना है?

a. मध्य प्रदेश

b. पश्चिम बंगाल

c. उत्तर प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं


Q.32. हाल ही में मतुआ धर्म महामेला 2022 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ??

a.ओडिशा 

b. पश्चिम बंगाल

c. राजस्थान

d. इनमें से कोई नहीं 


Q.33. हाल ही में NABH के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

a. महेश वर्मा

b. विकास कुमार

c. कार्तिक मित्तल

d. इनमें से कोई नहीं


Q.34. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नंदिनी क्षीरा समद्धि सहकारी बैंक की स्थापना की है? 

a. असम

b. मेघालय

c. कर्नाटक 

d. इनमें से कोई नहीं


Q.35. हाल ही में भारतीय सेना की एयरबोर्न रैपिड रिस्पोंस टीमों द्वारा हवाई अभ्यास कहाँ किया गया है?

a. राजस्थान

b. महाराष्ट्र

c. पश्चिम बंगाल

d. इनमें से कोई नहीं


Q.36. हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए नई गेंद जारी की गयी है इसका नाम क्या रखा गया है?

a. अल रिहला

b. अल सबा

c. अल कमात

d. इनमें से कोई नहीं


Q.37. हाल ही में फ़ार्मइजी ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?

a. अक्षय कुमार

b. आमिर खान

c. रणवीर सिंह

d. इनमें से कोई नहीं


38. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश में सीमा पार ट्रेन सेवाओं और रुपे भुगतान प्रणाली का उद्घाटन किया है ?

a. श्रीलंका

b. नेपाल

c. बांग्लादेश

d. इनमें से कोई नहीं


Q39. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर पीटर नेविल ने संन्यास की घोषणा की है?

a. इंग्लैंड

b. न्यूजीलैंड

c. ऑस्ट्रेलिया

d. इनमें से कोई नहीं


Q40. आईपीएल 2022 का पहला शतक किसने लगाया है?

Who has scored the first century of IPL 2022?

A. रोहित शर्मा

B. आन्द्रे रसेल

C. शिमरन हेटमायर

D. जोस बटलर


Q41. रसायन फर्म ‘SRF लिमिटेड’ के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?

Who has become the new chairman and managing director of chemical firm ‘SRF Limited’?

A. आशीष भरत राम

B.रामजन्म राम

C. चन्द्रशेखर सिंह

D. इनमें से कोई नहीं


Q42. ग्राहम थोर्प किस क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बने हैं?

Graham Thorpe has become the new head coach of which cricket team?

A. भारत

B. अफगानिस्तान

C. बांग्लादेश

D. श्रीलंका


Q43. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन किया?

Prime Minister of India Narendra Modi and Prime Minister of which country Sher Bahadur Deuba inaugurated a historic passenger train between the two countries?

A. श्रीलंका

B. थाईलैंड

C. नेपाल

D. म्यांमा


Q44.2 अप्रैल 2022 को किस थीम के साथ “विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस” (World Autism Awareness Day) मनाया गया?

With which theme “World Autism Awareness Day” was observed on 2nd April 2022?

A. Inclusive Education

B. Inclusion in the Workplace

C. Inclusive Quality Education for All

D. Inclusive Reading


Q45. रामनाथ कोविंद स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करने वाले कौन से भारतीय राष्ट्रपति बने हैं?

Ram Nath Kovind has become which Indian President to visit independent Turkmenistan?

A. पहले

B. दुसरे

C. तीसरे

D. चौथे


Q46. एस फांगनोन कोन्याक किस राज्य से राज्यसभा सदस्य बनने वाली प्रथम महिला बन गई हैं?

S Phangnon Konyak has become the first woman from which state to become a Rajya Sabha member?

A. मिजोरम

B. त्रिपुरा

C. नागालैंड

D. अरूणाचल प्रदेश


Q47. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक कौन बनें हैं?

, Who has become the new Managing Director of Delhi Metro Rail Corporation (DMRC)?

A. रवि जांगिड़

B. विवेक चौहान

C. महेश कुमार

D. विकास कुमार


Q.48. अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोई (National Accreditation Board for Hospitals and Healthcare Providers) के नए अध्यक्ष कौन बनें हैं?

Who has become the new chairman of the National Accreditation Board for Hospitals and Healthcare Providers?

A. महेश वर्मा

B. लीलम सागरवाल

C. फिनिक्स मेंडिस

D. अविनाश सुईवाला


Q49. राजेन्द्र सिंह गरखल के स्थान पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के नए महानिदेशक कौन बने हैं?

Who has been appointed as the new Director General of Geological Survey of India in place of Rajendra Singh Garkhal?

A. डॉ समीर भरद्वाज

B. डॉ एस राजू

C. डॉ एन एस श्रीवास्तव

D. इनमें से कोई नहीं


Q50. निम्न में से किस राज्य ने ‘नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक’ नामक स्वंय का बैंक स्थापित किया है?

Which of the following state has set up its own bank named ‘Nandini Ksheera Samridhi Sahakari Bank’?

A. महाराष्ट्र

B. तमिलनाडू

C. कर्नाटक

D. आन्ध्र प्रदेश


Q51. फीफा विश्व कप 2022 का शुभंकर (Mascot) क्या है?

What is the mascot of FIFA World Cup 2022?

A. जायेब

B. व्हाइट डॉल्फिन

C. लाईब

D. व्हाइट कैमल


Q52. स्वास्थ सेवा ऐप “फार्मईज़ी” (PharmEasy) के ब्रांड एंबेसडर कौन बनें हैं?

Who has become the brand ambassador of health service app “PharmEasy”?

A. आमिर खान

B. शाहरूख खान

C. सलमान खान

D सुनील शेट्टी


Q53. हाल ही में भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा लांच पुस्तक “Crunch Time: Narendra Modi’s National Security Crises” के लेखक कौन है?

Who is the author of the book “Crunch Time: Narendra Modi’s National Security Crisis” recently launched by India’s Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi?

A. अभय तेवतिया

B. डॉ श्रीराम चौलिया

C. प्रो राज शुक्ला

D. इनमें से कोई नहीं


Q54. महिंद्रा मनुलाइफ म्यूच्यूअल फंड के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने हैं?

Who has become the new Managing Director and Chief Executive Officer (MD & CEO) of Mahindra Manulife Mutual Fund?

A. एंथनी हेरेडिया

B. फेबिया नोरोन्हा

C. जोकिम डायस

D. इनमें से कोई नहीं


Q55. रवनीत सिंह के स्थान पर भारतीय नौसेना के नए डिप्टी चीफ कौन बने हैं?

Who has been appointed as the new Deputy Chief of Indian Navy in place of Ravneet Singh?

A. एस एम नंदा

B. सुरेन्द्रनाथ कोहली

C. जीतू राय

D. संजय महिन्दु


Q56. 19वां दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022′ का खिताब किसने जीता है?

A. कार्तिक वेंकटरमन

B. अर्जुन एरिगैसी

C. आर प्रागनंदा

D. डी गुकेश


Q57. 4 अप्रैल 2022 को किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने ने 13 नए जिलों का उद्घाटन किया?

A. तेलंगाना

B.आन्ध्र प्रदेश

C.तमिलनाडू

D.केरल


Q58. निम्न में से किस देश ने अफीम (Opium) की खेती पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?

A. पाकिस्तान

B.यूक्रेन

C.अफगानिस्तान

D. भारत


Q59.64वें ‘ग्रैमी अवाईस 2022’ में ‘We Are’ एल्बम के लिए किसे एल्बम ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया गया?

A. जॉन बैटिस्ट

B. एडवइट रॉस

C. जिग्गी जोज़

D. इनमें से कोई नहीं


Q60. ऑस्ट्रेलिया ने किस देश को हराकर ‘आईसीसी महिला विश्व कप 2022’ का खिताब जीता है?

A. भारत

B.पाकिस्तान

C. इंग्लैंड

D.न्यूजीलैंड


Q61. हाल ही में भारत और किस देश के बीच एक आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (AI-CECA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

A. ऑस्ट्रेलिया

B. कनाडा

C. लिथुआनिया

D. ब्रिटेन


Q62. किस देश में आर्थिक संकट के बीच कैबिनेट के सभी 26 मंत्रियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है?

A. यूक्रेन

B. पाकिस्तान

C. श्रीलंका

D. मालदीव


Q63. संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने किस भारतीय को शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धताओं पर एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समूह में नियुक्त किया है?

A. अरविंद दिविकर

B. जतिन मूलगांवकर

C. सत्येन्द्र दास

D. अरुणाभा घोष


Q64. महिलाओं को सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए किस राज्य की पुलिस ने ‘शी ऑटो स्टैंड’ (She Auto Stand) स्थापित किए हैं?

A.आन्ध्र प्रदेश

B. बिहार

C. झारखंड

D. तमिलनाडू


Q65. भारत की एकमात्र और सबसे प्रभावशाली नाव और समुद्री उद्योग प्रदर्शनी ‘इंडिया बोट एंड मरीन शो 2022’ कहां आयोजित किया गया?

A. मुम्बई

B.कोच्चि

C. गोवा

D. विशाखापटनम


Q66. मियामी ओपन 2022 के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीतने वाले सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी कौन बनें हैं?

A. कार्लोस अलकराज

B. कैस्पर रुड

C. विक्टर एक्सेलसेन

D. वीमो स्केयर


Q67. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी कितना प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है?

A. 7.1 प्रतिशत

B. 6.4 प्रतिशत

C. 7.4 प्रतिशत

D. 6.9 प्रतिशत


Q68. 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी किस राज्य को सौंपी गई है?

A. राजस्थान

B. बिहार

C. गुजरात

D. मेघालय


Q69. किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) की प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

A. अपराजिता शर्मा

B. सबा चौधरी

C. अनामिका सिंह

D. विंध्या राव


Q70. विक्टर ओरबान किस देश के लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं?

A. ऑस्ट्रिया

B. हंगरी

C. स्पेन

D.क्रोएशिया


Q71. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य की सरकार ने “स्कूल चलो अभियान” शुरू किया है?

The state government started “School Mission” to give 100% membership for re-implementation?

A. उत्तर प्रदेश

B. महाराष्ट्र

C. केरल

D. गुजरात


Q72. 5 अप्रैल 2022 को कौन-सा ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस(National Maritime Day) मनाया गया?

Which ‘National Maritime Day’ was observed on 5th April 2022?

A. 46वां

B. 59वां

C. 50वां

D. 40वां


Q73. दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है?

World’s richest person Elon Musk has recently bought what percentage of stake in Twitter?

A. 4.5 प्रतिशत

B. 6.7 प्रतिशत

C. 9.2 प्रतिशत

D. 8.1 प्रतिशत


Q74. आपात स्थिति में पुलिस द्वारा लोगों की मदद के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “कावल उथवी” ऐप लॉन्च किया है?

The Chief Minister of which state has launched “Kaval Uthavi” app to help the people by the police in case of emergency?

A. पंजाब

B. तेलंगाना

C.राजस्थान

D. तमिलनाडू


Q75. हर्षवर्धन श्रृंगला के स्थान पर भारत के नए विदेश सचिव कौन नियुक्त हुए हैं?

Who has been appointed as the new Foreign Secretary of India in place of Harsh Vardhan Shringla?

A. विनय मोहन क्वात्रा

B. राजीव गौबा

C. अजय कुमार

D. अजय कुमार भल्ला


Q76. अमेरिका के किस प्रसिद्ध कवि और पुलित्जर पुरस्कार विजेता का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

Which famous American poet and Pulitzer Prize winner passed away recently at the age of 92?

A. डेविड जोनर

B. रिचर्ड हॉवर्ड

C.एनी समर

D. इनमें से कोई नहीं


Q77. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) ने किसे मानव अधिकारों और जलवायु परिवर्तन के लिए दुनिया का पहला स्वतंत्र विशेषज्ञ नियुक्त किया है?

Who has been appointed by the United Nations Human Rights Council (UNHRC) as the world’s first independent expert on human rights and climate change?

A. शुभंकरोति राय

B. ज्योति स्टेली

C. डॉ इयान फ्राई

D. डॉ बेकन मेज़


Q78. नवीनतम उपन्यास “Queen of Fire” के लेखक कौन हैं?

Who is the author of the latest novel “Queen of Fire”?

A. सविता रस्तोगी

B. नमन रंगाचारी

C. श्रूति नागपाल

D. देविका रंगाचारी


Q79.7 अप्रैल 2022 को टाटा ग्रुप द्वारा किस नाम से एक वन स्टॉप सुपर मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा?

A one stop super mobile app by which name will be launched by Tata Group on 7th April 2022?

A. TATA NEU

B. TATA BAAZAR

C. TATA SAVE

D. TATA NEXT


Q80. हुरून के अनुसार, कौन-सी भारतीय अरबपति देश में स्व-निर्मित अरबपति महिलाओं में शीर्ष पर है?

According to Hurun, which Indian billionaire tops the list of self-made billionaire women in the country?

A. किरण मजूमदार-शॉ

B. फाल्गुनी नायर

C. राधा वेम्बू

D. नीता अंबानी


Q81. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भारत में प्रसारण से संबंधित सेवाओं के लिए लांच की गई नई वेबसाइट का नाम क्या है?

What is the name of the new website launched by the Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur for services related to broadcasting in India?

A. घर-घर सेवा पोर्टल

B. डिजिटल ब्रॉडकास्ट पोर्टल

C. ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल

D. इनमें से कोई नहीं


Q82. भारत के पहले निजी वाणिज्यिक इमेजिंग उपग्रह का क्या नाम है जिसे हाल ही में फाल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च किया गया?

What is the name of India’s first private commercial imaging satellite which was recently launched on a Falcon-9 rocket?

A. श्रवण

B. विक्रम

C. शक्ति

D. शकुंतला


Q83. हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने किस अभियान के तहत टिकट कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है?

Recently, under which campaign Railway Protection Force (RPF) has started an all India campaign against ticket black marketing?

A. ऑपरेशन उपलब्ध

B. ऑपरेशन निश्चय

C. ऑपरेशन अग्रदूत

D.ऑपरेशन सुलभ


Q84. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य के वन्नियाकला क्षत्रिय समुदाय के लिये 10.5% के आंतरिक आरक्षण को रद्द कर दिया है?

Recently the Supreme Court has canceled the 10.5% internal reservation for Vanniyakala Kshatriya community of which state?

A. हिमाचल प्रदेश

B. सिक्किम

C. केरल

D. तमिलनाडू 


Q85. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने भारतीय हिमालयी क्षेत्र में कितने भूवैज्ञानिक विरासत स्थलों की पहचान की है?

Recently, the Geological Survey of India (GSI) has identified how many geological heritage sites in the Indian Himalayan region?

A. चार

B. दो

C. छः

D. आठ


Q86. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पहली बार किस आईटी नियम के तहत 18 भारतीय यूट्यूब चैनलों को बैन किया है?

Under which IT rule has the Ministry of Information and Broadcasting banned 18 Indian YouTube channels for the first time?

A. आईटी नियम, 2022

B. आईटी नियम, 2019

C. आईटी नियम, 2021

D. आईटी नियम, 2017


Q87.निम्न में से किस राज्य की सरकार ने “हिम प्रहरी योजना” शुरू की है?

Which of the following state government has launched “Him Prahari Yojana”?

A. उत्तराखंड

B. बिहार

C. अरुणाचल प्रदेश

D. सिक्किम


Q88. 05 अप्रैल 2022 को किस केन्द्रीय मंत्री ने प्रभावी प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जागरूकता शुभंकर ‘प्रकृति’ हरित पहल लॉन्च किया?

Which Union Minister launched the awareness mascot ‘Prakriti’ Green Initiative for effective plastic waste management, on 05 April 2022?

A. पियूष गोयल

B. नरेन्द्र सिंह तोमर

C. भूपेंद्र यादव

D. गिरिराज सिंह


Q89.06 अप्रैल 2022 को किस राजनीतिक पार्टी ने अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया?

Which political party celebrated its 42nd foundation day on 06 April 2022?

A.तृणमूल कॉन्ग्रेस

B. भारतीय जनता पार्टी

C. समाजवादी पार्टी

D. जनता दल यूनाइटेड


Q90. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किसके द्वारा लिखित “Birsa Munda – Janjatiya Nayak” नामक पुस्तक का विमोचन किया है?

By whom has the Union Education Minister Dharmendra Pradhan released a book titled “Birsa Munda – Janjatiya Nayak”?

A. चक्रवर्ती सुमन भारती

B. अनूज रजावत

C. विजय कुमार

D. आलोक चक्रवाल


Q91. “विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस” (International Day of Sport for Development and Peace) प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है?

On which day is the “International Day of Sport for Development and Peace” observed every year?

A. 6 अप्रैल

B. 7 अप्रैल

C. 8 अप्रैल

D. 5 अप्रैल


Q92. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 का विषय क्या है?

What is the theme of World Health Day 2022?

A.Build a fairer, healthier world

B. Our Planet, Our Health

C.To support nurses and midwives

D.उपर्युक्त सभी


Q93. किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ने सरकारी स्कूलों में “हॉबी हब” योजना शुरू की है?

Which state/UT has launched “Hobby Hub” scheme in government schools?

A. केरल

B. बिहार

C. पश्चिम बंगाल

D. दिल्ली


Q94. एम एम नरवणे के स्थान पर भारत के नए थल सेना अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?

Who has been appointed as the new Chief of Army Staff of India in place of MM Naravane?

A. लेफ्टिनेंट जनरल अनुज पांडे

B. लेफ्टिनेंट जनरल राकेश देशपांडे

C. लेफ्टिनेंट जनरल जतयानी घोष

D. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे


Q95. केन्द्र सरकार ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए निम्न में से किस योजना की घोषणा की है?

Which of the following scheme has been announced by the Central Government for the recruitment of youth in the army?

A. अग्निपथ प्रवेश योजना

B. अग्निशक्ति प्रवेश योजना

C. अग्निसेना प्रवेश योजना

D. अग्निदूत प्रवेश योजना


Q96. दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किस भाषा के पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए गोएथे इंस्टीट्यूट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

Delhi Board of School Education (DBSE) has signed an agreement with Goethe Institute to include curriculum of which language in government schools of Delhi?

A. फ्रेंच

B. जर्मन

C. रशियन

D.स्पेनिश 


New Test Series

👉HPSSC Hamirpur JOA (IT) Post Code-939 Test Series 2022(Start-14 Feb 2022)

👉HPSSC Hamirpur Staff Nurse Post Code-933 Test Series 2022(Start-15 Feb 2022)

Our Products:-

👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here

||| National +International Current Affairs April 1st week 2022|| National +International Current Affairs April 1st week 2022 pdf||   

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!