National +International Current Affairs february 1st week 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

 National +International Current Affairs february 1st week 2022

|| National +International Current Affairs february 1st week 2022|| National +International Current Affairs february 1st week 2022 pdf||

👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF 

Q1. निम्न में से किस कंपनी ने 12,100 करोड़ रुपए में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण किया है?

Which of the following company has acquired Neelachal Ispat Nigam Limited (NINL) for Rs 12,100 crore?

A.टाटा स्टील

B. जिंदल स्टील

C. JSW स्टील

D. एस्सार स्टील

आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण.

  •  टाटा स्टील की स्थापना- 26 अगस्त 1907 (जमशेदपुर, झारखंड)
  • . संस्थापक- जमशेदजी टाटा
  •  मुख्यालय- मुम्बई
  • . टाटा स्टील के MD & CEO- टी वी नरेन्द्रन
  • . टाटा ग्रुप के चेयरमैन- नटराजन चन्द्रशेखरन


Q2. फील्ड हॉकी टूर्नामेंट “महिला पैन अमेरिकन कप 2022” (Women’s Pan American Cup) का खिताब किसने जीता है?

Who has won the title of field hockey tournament “Women’s Pan American Cup 2022”?

A.अर्जेटिना

B. चिली

C. ब्राजील

D. कोलंबिया


Explanation:-

  •  2022 महिला पैन अमेरिकन कप का यह छठा संस्करण था।
  •  यह टूर्नामेंट चिली के सैंटियागो में आयोजित किया गया था।

 आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण. 

  • अर्जेंटिना की राजधानी- ब्यूनस आयर्स
  •  राष्ट्रपति- अल्बर्टो फर्नांडिस
  •  मुद्रा- पेसो
  •  पेसो मुद्रा वाले अन्य देश- फिलीपींस, चिली, कोलंबिया, डोमिनिकन रिपब्लिक, क्यूबा और मेक्सिको

Q3. 150 गांवों को ‘उत्कृष्टता के गांवों’ (Village of Excellence) में बदलने के लिए भारत ने किसके साथ समझौता किया है?
With whom has India signed an agreement to convert 150 villages into ‘Villages of Excellence’?
A. ग्रीस
B. इटली
C. स्पेन
D. इजराइल

Explanation:-
  • इस समझौते के तहत इज़राइल भारतीय कृषि को अधिक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए तकनीकी सहायता और अन्य विशेषज्ञता प्रदान करेगा।
  • .इसके अलावा हाल ही में इजरायल ने भारत के 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्र (CoE) स्थापित किए हैं।

इजराइल के बारे में

  •  इज़राइल दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट्र है।
  • . इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां लड़के और लड़कियों को हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद ट्रेनिंग के लिए मिलिट्री सर्विस जॉइन करना अनिवार्य है।
  • . मृत सागर (Dead Sea) इज़रायल और जॉर्डन के बीच स्थित है।
  • – इज़राइल की राजधानी- जेरूसलम
  • . इज़राइल के राष्ट्रपति- इस्साक होंग
  • . इज़राइल के प्रधानमंत्री- नफ्ताली बेनेट
  • . इज़राइल की गुप्तचर एजेंसी का नाम- मोसाद
  • . इज़राइल की संसद- नेसेट
  • . इज़राइल की मुद्रा- न्यू शेकेल

Q4. हाल ही में लॉन्च पुस्तक “Fearless Governance” के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the recently launched book “Fearless Governance”?
A. चेतन भगत
B. सुशील चन्द्र
C. किरण बेदी
D.अमिताभ कांत


Q5. 5 लाख भारतीय महिलाओं के नेतृत्व वाले छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए उद्योग निकाय फिक्की ने किसके साथ समझौता किया है?
Industry body FICCI has tied up with whom to support 5 lakh Indian women-led small businesses?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. गूगल
c. मेटा
D. नीति आयोग

आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण-:
  • FICCI- Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry
  •  फिक्की की स्थापना- 1927
  •  फिक्की का मुख्यालय- नई दिल्ली
  •  फिक्की के अध्यक्ष- संजीव मेहता
  • फिक्की के महासचिव- दिलीप चेनॉय
  • फेसबुक का नया नाम ‘मेटा’ (Meta) है।
  •  फेसबुक के संस्थापक- मार्क जुकरबर्ग और एडुआर्डो सेवरिन
  • . फेसबुक का मुख्यालय- कैलिफोर्निया, USA
  • . फेसबुक के CEO- मार्क जुकरबर्ग

Q6. हाल ही में “विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस” (World Neglected Tropical Diseases Day) कब मनाया गया?

When was the “World Neglected Tropical Diseases Day” observed recently?
A. 31 जनवरी
B. 28 जनवरी
C. 01 फरवरी
D. 30 जनवरी

उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD)-:
  •  NTD संक्रमण का एक समूह है जो अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के विकासशील क्षेत्रों के उस उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में सामान्य है, जहाँ लोगों के पास स्वच्छ पानी या मानव अपशिष्ट के निपटान के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं है।
  •  यह रोग विभिन्न प्रकार के रोगजनकों जैसे-वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोज़ोआ और परजीवी के कारण होता हैं।
  •  NTD के उदाहरण-: सर्पदंश का जहर, खुजली, जम्हाई, ट्रेकोमा, लीशमैनियासिस और चगास रोग इत्यादि।
Q7. केन्द्रीय MSME मंत्रालय के अनुसार, सबसे अधिक अनुसूचित जाति MSME उद्यमियों के मामले में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
According to the Union Ministry of MSME, which state tops in terms of maximum number of SC MSME entrepreneurs?
A.महाराष्ट्र
B.तमिलनाडू
C. राजस्थान
D. उत्तर प्रदेश

Explanation:-

  • 96,805 उद्यमों के साथ अनुसूचित जाति के स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या महाराष्ट्र में सर्वाधिक है।
  •  42,997 उद्यमों के साथ तमिलनाडु दुसरे और 38,517 उद्यमों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है।

      Q8. सर्जियो मटेरेला किस देश के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए
      Sergio Mattarella was elected President of which country for the second time in a row?
      A. फ्रास
      B. इटली
      C. चेक गणराज्य
      D. क्रोएशिया


       आगामी परीक्षा हेतू महत्वपूर्ण-:
      • . इटली की राजधानी- रोम
      • . इटली के राष्ट्रपति- सर्जियो मैटेरेला
      • . इटली के प्रधानमंत्री- मारियो द्राधी
      • . इटली की मुद्रा- यूरो
      • . रोम में स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठन- खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)

      Q9. भारतीय रेलवे ने आजादी के 75 साल बाद पहली बार की किस राज्य को मालगाड़ी कनेक्टिविटी से जोड़ा है?
      Indian Railways has connected which state with goods train connectivity for the first time after 75 years of independence?
      A. बिहार
      B. सिक्किम
      C. गोवा
      D. मणिपुर

      Explanation:-
      •  मणिपुर में पहली पैसेंजर ट्रेन 2016 में शुरू की गई थी।
      • केन्द्रीय रेल मंत्री- अश्विनी वैष्णव
      • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO- विनय कुमार त्रिपाठी

      Q10. 30-31 जनवरी 2022 को किस राज्य/UT में दो दिवसीय “स्पितुक गुस्टर उत्सव” मनाया गया?
      In which state/UT was the two-day “Spituk Guster Utsav” celebrated from 30-31 January 2022?
      A. हिमाचल प्रदेश
      B. लद्दाख
      C. दिल्ली
      D. मिजोरम

      Explanation:-
      •  “स्पितुक गुस्टर उत्सव” लद्दाख में आयोजित होनेवाला एक वार्षिक शीतकालीन उत्सव है।
      • . “स्पितुक गुस्टर उत्सव” लेह जिले के प्रसिद्ध मठ ‘स्पितुक मठ’ में मनाया जाता है।

      Q11. निम्न में से किस इस्लामिक देश में हाल ही में पहली बार योग महोत्सव आयोजित किया गया?
      In which of the following Islamic country, Yoga Festival was organized for the first time recently?
      A. मोरक्को
      B.उज्बेकिस्तान
      C. बांग्लादेश
      D. सऊदी अरब

      .Explanation:-
      • इस योग महोत्सव का आयोजन सऊदी अरब ओलंपिक समिति द्वारा सऊदी योग समिति के सहयोग से किया गया था।
      • . सऊदी अरब ने एक “योग प्रोटोकॉल (मानक)” की स्थापना के लिए 2021 में भारत के साथ समझौता किया था।
      • .सऊदी अरब की राजधानी- रियाद
      • . सऊदी अरब के किंग- सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद
      • . सऊदी अरब के राजकुमार- मुहम्मद बिन सलमान
      • . सऊदी अरब की मुद्रा- सऊदी रियाल


      Q12. मुंबई स्थित ऑनलाइन गेमिंग कंपनी “गेम्स 24×7” के ब्रांड अंबेसडर कौन बने हैं?
      Who has become the brand ambassador of Mumbai based online gaming company “Games 24×7”?
      A. ऋतिक रोशन
      B. शैफाली वर्मा
      C. राजकुमार राव
      D. रणबीर सिंह

      Q13. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस’ कब मनाया गया

      When was the ‘Indian Coast Guard Raising Day’ celebrated recently?

      a. 30 जनवरी

      b. 1 फरवरी

      c. 31 जनवरी

      d. इनमें से कोई नही


      Q.14. हाल ही में शियोमारा कास्त्रो ने किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

      Recently Xiomara Castro has been sworn in as the first female President of which country?

      a. मैक्सिको

      b. कोस्टारिका

      c. होंडुरस

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.15. हाल ही में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इयर पुरस्कार 2021 किसने जीता है?

      Who has recently won the World Games Athlete of the Year award 2021?

      a. रोजर फेडर

      b. पीआर श्रीजेश

      c. डेनियल मेदवेदेव

      d. इनमें से कोई नही


      Q.16. हाल ही में 2022 ओडिशा ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है ?

      Who has recently won the 2022 Odisha Open Bhttps://himexam.com/wp-content/uploads/2021/12/Madhya-Pradesh-MP-PEB-Group-2-Sub-Group-4-Various-Post-Answer-Key-2021.jpgton tournament?

      a. उन्नति हुड्डा

      b. किरण जॉर्ज

      C. उपर्यक्त दोनों

      d. इनमें से कोई नही


      Q.17. हाल ही में चीन की सरकार ने किस देश पर आयात प्रतिबंध लगाया है ?

      Recently the Chinese government has imposed import restrictions on which country?

      a. बेलारूस

      b. लिथुआनिया

      c. पत्रकार

      d. इनमें से कोई नहीं


       Q.18. हाल ही में किस मंत्रालय ने सेहत योजना के तहत दवाओं की होम डिलीवरी शुरू की है ?

      Recently which ministry has started home delivery of medicines under the health scheme?

      a. रक्षा मंत्रालय

      b. स्वास्थ्य मंत्रालय

      c. शिक्षा मंत्रालय

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.19. हाल ही में भारत की स्टार्टअप राजधानी के रूप में किसने बेंगलुरु को पछाड़ा है ?

      Who has overtaken Bengaluru as the startup capital of India recently?

      a. मुंबई

      b. गुरुग्राम

      c. दिल्ली

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.20. हाल ही में इलेक्ट्रोनिक्स और किस मंत्रालय ने Federated Digital Identities की शुरुआत की है ?

      Recently, which Ministry of Electronics and Electronics has launched Federated Digital Identities?

      a. वित्त मंत्रालय

      b. आईटी मंत्रालय

      c. स्वास्थ्य मंत्रालय

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q21. हाल ही में रक्षा खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

      Who has been appointed as the new chief of Defense Intelligence Agency recently?

      a. जीएवी रेड्डी

      b. उर्जित पटेल

      c. सदिशा दास

      d. उपर्युक्त सभी


      Q.22. हाल ही में एच ई एंटोनियो कोस्टा किस देश के फिर से प्रधानमंत्री चुने गये हैं?

      Recently H.E. Antonio Costa has been re-elected as the Prime Minister of which country?

      a. सूडान

      b. पुर्तगाल

      c. मोरक्को

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.23. हाल ही में किस बैंक ने पतंजलि के साथ को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया है?

      Which bank has recently launched co-branded credit card with Patanjali?

      a. SBI

      b. BOB

      c. PNB

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.24. हाल ही में कौनसा देश 2023 में व्यायसायिक लाभ पर संघीय कॉर्पोरेट कर लागू करेगा?

      Which country will introduce federal corporate tax on business profits in 2023?

      a. ईरान

      b. UAE

      c. सऊदी अरब

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.25. हाल ही में किस राज्य सरकार ने AP Seva Portal 2.0 लांच किया है?

      Which state government has recently launched AP Seva Portal 2.0?

      a. अरुणाचल प्रदेश

      b. हिमाचल प्रदेश

      c. आंध्र प्रदेश

      d. इनमें से कोई नहीं 


      Q.26. हाल ही में क्लाइमेट एक्शन प्लान प्राप्त करने वाला शहर कौन बना है?

      Which city has recently become the recipient of Climate Action Plan?

      a. चेन्नई

      b. नासिक

      c. कोलकाता

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.27. हाल ही में भारत और किस देश ने नई दिल्ली में UNSC के मुद्दों पर विचार विमर्श किया है ?

      Recently India and which country have discussed UNSC issues in New Delhi?

      a. जापान

      b. दक्षिण कोरिया

      c.रूस

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q28. हाल ही में विश्व आद्रभूमि दिवस कब मनाया गया है ?

      When has the World Wetlands Day been observed recently?

      a. 01 फरवरी

      b.02 फरवरी

      c. 31 जनवरी

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.29. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार कर भुगतान करने वाले व्यापारियों के लिए रेटिंग स्कोर लागू  करेगी ?

      Recently which state government will implement rating score for tax paying traders?

      a. गुजरात

      b. ओडिशा

      c. केरल

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.30. हाल ही में किसे DRDL का निदेशक नियुक्त किया गया है ?

      Who has been appointed as the Director of DRDL recently?

      a. पीआर श्रीजेश

      b. जी ए श्रीनिवास मूर्ति

      c. डॉ दशरथ राम

      d. इनमें से कोई नही


      Q.31. हाल ही में किस राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी शुभंकर शेरा का अनावरण किया है ?

      Who has been appointed as the Director of DRDL recently?

      a. उत्तराखंड

      b. उत्तर प्रदेश

      c. पंजाब

      d. इनमें से कोई नहीं 


      Q.32. हाल ही में विश्व में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा बना है ?

      Which country has recently become the largest producer of steel in the world?

      a. रूस

      b. चीन

      c.भारत

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.33. हाल ही में किसने गैर ईधन खुदरा स्टोर हैप्पीशॉप’ लांच किया है ?

      Who has recently launched non-fuel retail store HappyShop?

      a. HPCL

      b. IOCL

      c. BPCL

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.34. हाल ही में भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क कहाँ बनेगा ?

      Where will India’s first Geological Park be built recently?

      a. मुंबई

      b. भोपाल

      c. जबलपुर

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.35. हाल ही में सेना की उत्तरी कमान के प्रभारी कौन बने हैं ?

      Who has recently become the in-charge of the Northern Command of the Army?

      a. मनोज पांडे

      b. उपेन्द्र द्विवेदी

      c. योगेश कुमार जोशी

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.36. हाल ही में किसने ब्रिटानिया के अतरिक्त निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है ?

      Who has recently resigned as the additional director of Britannia?

      a. उर्जित पटेल

      b. जीएवी रेड्डी

      c.सदिशा दस 

      d. उपर्युक्त सभी


      Q.37. हाल ही में किस देश ने सबसे शक्तिशाली ह्वासोंग-12 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है ?

      Which country has recently test-fired the most powerful Hwasong-12 ballistic missile?

      a. चीन

      b. उत्तर कोरिया

      c. जापान

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.38. हाल ही में सौर परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए किस बैंक ने टाटा पॉवर के साथ समझौता किया है ?

      Which bank has recently tied up with Tata Power for financing solar projects?

      a. PNB

      b. BOB

      c. SBI

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.39. हाल ही में भारत और किस देश ने मिलकर स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 150 मिलियन डॉलर का फंड बनाया है ?

      Recently India and which country have jointly created a $ 150 million fund to support startups?

      a. ईरान

      b. UAE

      c. सऊदी अरब

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.40. हाल ही में किस राज्य के श्रीकाकुलम में गांधी मंदिरम स्मृति वनम का निर्माण किया गया है।

      Recently Gandhi Mandiram Smriti Vanam has been constructed in Srikakulam of which state?

      a. केरल

      b. कर्नाटक

      c. आंध्र प्रदेश

      d. इनमें से कोई नहीं

      👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF 

      Q.41. हाल ही में स्किल डेवलपमेंट के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया जाएगा?

      Which portal will be launched recently for skill development?

      a. डिजिटल मित्र ई-पोर्टल

      b. डिजिटल देश ई-पोर्टल

      c. डिजिटल दिमाग ई-पोर्टल

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.42. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को अपने प्रमुख गैर नाटो सहयोगी के रूप में घोषित किया है ?

      Which country has recently been declared by the US as its major non-NATO ally?

      a. ओमान

      b. सूडान

      c. कतर

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.43. हाल ही में तोरग्या महोत्सव 2022 कहाँ मनाया गया है ?

      Where has the Torgya Festival 2022 been celebrated recently?

      a. गुजरात

      b. अरुणाचल प्रदेश

      c. ओडिशा

      d. इनमें से कोई नही


      Q.44. हाल ही में गूगल ने किस उत्पाद का नया डिजाईन लांच करने की घोषणा की है?

      Recently Google has announced the launch of a new design of which product?

      a. Chrome

      b. एंड्राइड

      c. Gmail

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q45. हाल ही में देश की पहली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन कहाँ बनेगा ?

      Where will the first station of the country’s first bullet train become recently?

      a. वापी

      b. सूरत

      c. भरूच

      d. इनमें से कोई नही


      Q.46. हाल ही में किस राज्य के खिजाडिया पक्षी अभ्यारण्य को रामसर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है ?

      Recently which state’s Khijadia Bird Sanctuary has been listed as Ramsar site?

      a. उत्तराखंड

      b. उत्तर प्रदेश

      c. गुजरात

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.47. हाल ही में कौनसी क्रिकेट टीम 1000वां वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जायेगी ?

      Which cricket team will become the first team in the world to play 1000th ODI recently?

      a. इंग्लैंड

      b. इंडिया

      c. ऑस्ट्रेलिया

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.48. हाल ही में अमिताभ दयाल’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

      Recently ‘Amitabh Dayal’ has passed away, who was he?

      a. अभिनेता

      b. लेखक

      c. गायक

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.49. हाल ही में सेनादिवस परेड में कौन शीर्ष पर रहा है ?

      Who has topped the Army Day parade recently?

      a. मद्रास रेजीमेंट

      b. राजपूत रेजीमेंट 

      c. असम रेजीमेंट

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.50 हाल ही में NIELIT के महानिदेशक कौन बने हैं?

      Who has become the Director General of NIELIT recently?

      a. मनोज पांडे

      b. डॉ मदन मोहन त्रिपाठी

      c. योगेश कुमार जोशी

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q51. हाल ही में किसे लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामित किया गया है?

      Recently who has been nominated for Laureus World Sports Award?

      a. नीरज चोपड़ा

      b. पी वी सिंधु

      c. बजरंग पूनियां

      d. उपर्युक्त सभी


      Q 52. हाल ही में किस राज्य ने शासन में सुधार के लिए प्रोजेक्ट सद्भावना शुरू किया है?

      Which state has recently launched Project Sadbhavna to improve governance?

      a. राजस्थान

      b. असम

      c. महाराष्ट्र

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q53. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड कौनसा बना है?

      Which state has recently launched Project Sadbhavna to improve governance?

      a. LIC

      b. HDFC लाइफ

      c. पिंग इन इंश्योरेंस

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.54. हाल ही में दुनियां की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट कहाँ लांच की जायेगी?

      Where will the world’s first hydrogen-powered flying boat be launched recently?

      a. ईरान

      b. UAE

      c. सऊदी अरब

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.55. हाल ही में ONORC लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौनसा बना है?

      Which has become the 35th state/union territory to implement ONORC recently?

      a. केरल

      b. कर्नाटक

      c. छत्तीसगढ़

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q56. हाल ही में जस्टिस उमर बंदियाल’ किस देश के नए चीफ जस्टिस बने हैं?

      Recently, Justice Umar Bandiyal has become the new Chief Justice of which country?

      a. बांग्लादेश

      b. पाकिस्तान

      c. अफगानिस्तान

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q.57. हाल ही में भारतीय सेना के किसके साथ समझौता किया है ?

      With whom has the Indian Army recently signed?

      a. HAL

      b. DRDO

      c. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

      d. इनमें से कोई नहीं


      Q58.04 फरवरी 2022 को किस विषय के साथ “विश्व कैंसर दिवस” (World Cancer Day) मनाया गया?

      With which theme “World Cancer Day” was celebrated on 04 February 2022?

      A. Close the Care Gap

      B. I Am and I will

      C. I Care

      D. इनमें से कोई नहीं


      Q59. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया है?

      Which country has recently been given the status of “Non-NATO Ally Country” by the US?

      A. भारत

      B. श्रीलंका

      C. कतर

      D. पाकिस्तान


      Q60. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा हाल ही में किस बैंक को “DX 2021 डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

      Which bank was recently conferred with “DX 2021 Digital Transformation Award” by Confederation of Indian Industry (CII)?

      A. यस बैंक

      B. एक्सिस बैंक

      C. एसबीआई

      D. कर्नाटक बैंक


      Q61. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने सुजुकी इन्नोवेशन सेंटर (SIC) स्थापित करने के लिए किस प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता किया है?

      Suzuki Motor Corporation has tied up with which technology institute to set up Suzuki Innovation Center (SIC)?

      A. आईआईटी कानपुर

      B. आईआईटी हैदराबाद

      C. आईआईटी अहमदाबाद

      D. आईआईटी बॉम्बे


      Q62. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने ‘परय शिक्षणालय’ कार्यक्रम लॉन्च किया है?

      The government of which of the following state has launched ‘Paraya Shikshaalaya’ program?

      A. पश्चिम बंगाल

      B. उत्तर प्रदेश

      C. बिहार

      D. केरल


      Q63. डीपी सिंह के स्थान पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

      Who has been appointed as the new chairman of University Grants Commission (UGC) in place of DP Singh?

      A. डॉ रोहित नामग्याल

      B. एम. जगदीश कुमार

      C. डॉ अजीत सिंह

      D. इनमें से कोई नहीं


      Q64. वह भारतवंशी जिसने 2022 का “डायलन थॉमस पुरस्कार” जीता है

      The Indian who has won the 2022 “Dylan Thomas Prize”

      A. श्वेता सेन

      B. सशीला फर्नाडिस

      C. निधि ज़ाक

      D. इनमें से कोई नहीं


      Q65. निम्न में से किस राज्य में भूमिहीन किसानों के लिए “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना” शुरू की गई है?

      In which of the following states “Rajiv Gandhi Grameen Bhumiless Krishi Mazdoor Nyay Yojana” has been started for the landless farmers?

      A. झारखंड

      B. राजस्थान

      C. पंजाब

      D. छत्तीसगढ़


      Q66. नवीनतम पुस्तक “India, That is Bharat: Coloniality, Civilisation, Constitution” के लेखक कौन हैं?

      Who is the author of the latest book “India, That is Bharat: Coloniality, Civilisation, Constitution”?

      A. जे. साई दीपक

      B. श्रीकांत आप्टे

      C. नवलकिशोर अय्यर

      D इनमें से कोई नहीं


      Q67. हाल ही में अरावली जैव विविधता उद्यान (Aravalli Biodiversity Park) को भारत का पहला “अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपाय” (OECM) साइट घोषित किया गया है, यह उद्यान कहां पर स्थित है?

      Recently Aravalli Biodiversity Park has been declared as India’s first “Other Effective Area-Based Conservation Measures” (OECM) site, where is this park located?

      A. जोधपुर

      B. गुरुग्राम

      C. अलवर

      D. अजमेर


      Q68. इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (IBBI) के नए अध्यक्ष कौन बनें हैं?

      Who has become the new chairman of the Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI)?

      A. सरोज कुमार

      B. विक्रम देवगौड़ा

      C. रवि मित्तल

      D. जोशुआ रिबेलो


      Q69. ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ (ONORC) योजना लागू करने वाला 35वां राज्य/UT कौन बना है?

      A. छत्तीसगढ़

      B. बिहार

      C. केरल

      D.ओडिशा


      Q70. युवाओं को प्रत्यक्ष । अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैया कराने के लिए किस पूर्वोत्तर राज्य ने एक समर्पित ‘प्रौद्योगिकी पार्क’ का उद्घाटन किया है?

      A. सिक्किम

      B. मेघालय

      C. मिजोरम

      D. मणिपुर


      Q71. गणतंत्र दिवस परेड 2022 (Republic Day Parade 2022) की सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी का पुरस्कार किसे दिया गया है?

      A. उत्तर प्रदेश

      B. राजस्थान

      C. हरियाणा

      D. कर्नाटक


      Q72. पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (Posoco) के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने हैं?

      A. एम जगदीश कुमार

      B. जीए श्रीनिवास मूर्ति

      C. पुष्प कुमार जोशी

      D. एस आर नरसिम्हन


      Q73. निम्न में से किसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?

      A. अशोक भगतानी

      B. ऋषभ जोशी

      C. दिनेश प्रसाद सकलानी

      D.यश माहेश्वर राय

      .

      Q74. अंडर-19 ईरान जूनियर इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस भारतीय ने जीता?

      A. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम

      B. अली हयाती

      C. सौरभ पटेल

      D. गौरेश मावलंकर


      Q75. नवीनतम उपन्यास “The Immortal King Rao” किसने लिखी

      A. वौहिणी वारा

      B. साक्षी भेदरा

      C. अनामिका शेट्टी

      D. नीलम श्रीवास्तव


      Q76. भारतीय एयरलाइन कंपनी, इंडिगो (IndiGo) के प्रथम प्रबंध निदेशक (MD) कौन बनें हैं?

      A. एजाज शाह

      B. मेघराज गुप्ता

      C. राहुल भाटिया

      D. इनमें से कोई नहीं


      Q77. ग्राफिक उपन्यास “Atharva – The Origin” के लेखक कौन हैं?

      A. अशोक मनोर

      B. विसेंट आदिकलाराज

      C. विरल देवनी

      D. रमेश थमिलमनी


      Q78. किस राज्य ने शासन में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट सद्भावना’ कार्यक्रम शुरू किया है?

      A. गुजरात

      B. असम

      C. तमिलनाडू

      D. उत्तराखण्ड

      Q79. लता मंगेशकर को निम्न में से किस उपनाम से जाना जाता है?
      A. क्विन ऑफ मेलोडी
      B. नाइटिंगेल ऑफ इंडिया
      C. वॉइस ऑफ मिलेनियम
      D. उपर्युक्त सभी
      Q80. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का खिताब किसने जीता है?
      A. वेस्टइंडीज
      B. ऑस्ट्रेलिया
      C. भारत
      D. न्यूजीलैंड
      Q81. “महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day of Zero Tolerance for Female Genital Mutilation) कब मनाया जाता है?
      A. 6 फरवरी
      B. 7 फरवरी
      C. 8 फरवरी
      D. 5 फरवरी
      Q82. हैदराबाद में किसकी स्मृति में 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ स्थापित की गई है?
      A. सुभाष चन्द्र बोस
      B. संत रामानुजाचार्य
      C. डॉ भीमराव अंबेडकर
      D. इनमें से कोई नहीं
      Q83. हाल ही में किस संस्थान ने 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपरकंप्यूटिंग क्षमता वाले सुपर कंप्यूटर ‘परम प्रवेगा’ को लॉन्च किया है?
      A. IISC, बेंगलुरु
      B. IIT, बॉम्बे
      C. IIT, कानपुर
      D. IIT, मद्रास
      Q84. हाल ही में लॉन्च पुस्तक “Golden Boy Neeraj Chopra” किसने लिखी है?
      A. अरणदीप सिंह
      B. नवदीप सिंह गिल
      C. बिमल राय
      D. इनमें से कोई नहीं
      Q85. वित्त मंत्रालय के तहत लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
      A. प्रियंका दास
      B. अंजलि खन्ना
      C. सोनाली सिंह
      D. गिरिश चन्द्र मुर्मू
      Q86. दुनिया के शीर्ष सेमीकंडक्टर (चिपमेकर) कंपनी के रूप में किसने इंटेल को पीछे छोड़ दिया है?
      A. एप्पल
      B. माइक्रोसॉफ्ट
      C. शाओमी
      D. सैमसंग
      Q87. मौजूदा ईंधन की कमी से निपटने के लिए श्रीलंका ने एक्जिम बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर ऋण हेतू समझौता किया है?
      A. 500 मिलियन डॉलर
      B. 100 मिलियन डॉलर
      C. 200 मिलियन डॉलर
      D. 300 मिलियन डॉलर
      Q88. ब्रांड फाइनेंस की ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विश्व स्तर पर बीमा ब्रांडों की सूची में किस स्थान पर है?
      A. 12वें
      B. 10वें
      C. 14वें
      D. 16वें
      Q89. आंध्र प्रदेश की सरकार ने हाल ही में राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से बढ़ाकर कितना कर दी है?
      A. 65 साल
      B. 66 साल
      C. 62 साल
      D. 64 साल

      Q90. “कन्नड़ कबीर” कहे जाने वाले किस प्रसिद्ध धार्मिक वक्ता का हाल ही में निधन हो गया?
      A. लखन भगत
      B. सुखन पेडापल्ली
      C. निजाम बेपारी
      D. इब्राहिम सुतार

      Our Products:-

      👉HP POLICE CONSTABLE EXAM TEST SERIES 2021 -2022:- CLICK HERE
      👉JANUARY TO DECEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS (4000+ QUESTIONS):- Click Here
      👉HIMACHAL PRADESH CURRENT AFFAIRS 2021:- CLICK HERE
      👉HP GK QUESTION ASKED IN HPSSC 2021 EXAM:- CLICK HERE
      👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
      👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
      👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here

      || National +International Current Affairs february 1st week 2022|| National +International Current Affairs february 1st week 2022 pdf|| 

      Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge



                   Join Our Telegram Group


      1000 HP GK MCQ QUESTION
      Sorry this site disable right click
      Sorry this site disable selection
      Sorry this site is not allow cut.
      Sorry this site is not allow copy.
      Sorry this site is not allow paste.
      Sorry this site is not allow to inspect element.
      Sorry this site is not allow to view source.
      error: Content is protected !!