Table of Contents
ToggleNational +International Current Affairs March 2nd week 2022
|| National +International Current Affairs March 2nd week 2022|| National +International Current Affairs March 2nd week 2022 pdf||
Q1.7 मार्च, 2022 को चार दिवसीय “भारत-प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय (IPMHE) सम्मेलन” का उद्घाटन किसने किया?
Who inaugurated the four-day “Indo-Pacific Military Health Exchange (IPMHE) Conference” on March 7, 2022?
A.राजनाथ सिंह
B. नरेन्द्र मोदी
C. मनसुख मांडवीय
D. एस जयशंकर
Q2. 6 बार क्रिकेट विश्व कप खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
Who has become the first woman cricketer in the world to play Cricket World Cup 6 times?
A. स्मृति मंधाना
B. एलिस पेरी
C. मिताली राज
D. शगुफ्ता जमाल
Q3. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “The Queen of Indian Pop” किसकी आत्मकथा है?
Whose autobiography is the recently published book “The Queen of Indian Pop”?
A. अल्का याज्ञनिक
B. उषा उथुप
C. कविता कृष्णमूर्ति
D. अनुराधा पौडवाल
Q4.7 मार्च 2022 से भारत और किस देश के बीच 9वां नौसेना अभ्यास SLINEX शुरू हुआ है?
The 9th Naval Exercise SLINEX between India and which country has started from 7th March 2022?
A. सिंगापुर
B. स्लोवाकिया
C. स्लोवेनिया
D. श्रीलंका
Q5. निम्न में से किस मंत्रालय ने “डोनेट-ए-पेंशन” कार्यक्रम लॉन्च किया है?
Which of the following ministry has launched “Donate-a-Pension” program?
A. केंद्रीय गृह मंत्रालय
B. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय
C. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय
D. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय
Q6. हाल ही किस प्रसिद्ध सरोद वादक को “पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
Which famous sarod player was recently honored with “Pandit Hariprasad Chaurasia Lifetime Achievement Award”?
A. उस्ताद अमजद अली खान
B. उस्ताद असगर अली खान
C. उस्ताद गुलाम अली खान
D.पंडित जसराज देववर्मन
Q7.8 मार्च 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने महिलाओं को “नारी शक्ति पुरस्कार 2021′ से सम्मानित किया?
How many women were honored with the “Nari Shakti Puraskar 2021” by President Ram Nath Kovind on 8 March 2022?
A. 10
B. 20
C. 14
D. 28
Q8. कपिल देव को पछाइकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
Who has become the second Indian cricketer to take the most wickets in Test cricket, surpassing Kapil Dev?
A. कुलदीप यादव
B. आर आश्विन
C. अमित मिश्रा
D. यजुवेन्द्र चहल
Q9. प्रत्येक वर्ष “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” (International Women’s Day) किस दिन मनाया जाता है?
On which day “International Women’s Day” is celebrated every year?
A. 08 मार्च
B. 07 मार्च
C. 09 मार्च
D. 06 मार्च
Q10. 6 मार्च 2022 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया?
Which of its raising day was celebrated by Central Industrial Security Force (CISF) on 6th March 2022?
A. 50वां
B. 45वां
C. 43वां
D. 53वां
Q11. हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक “The Blue Book: A Writer’s Journal” के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the book “The Blue Book: A Writer’s Journal” published by HarperCollins India?
A. सुरेन्द्र बनर्जी
B. राजीव कुमार
C. अमिताव कुमार
D.चेतन भगत
Q12. हाल ही में “2022 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस” (Mobile World Congress – MWC) किस शहर में आयोजित किया गया?
In which city was the “2022 Mobile World Congress” (MWC) held recently?
A. नई दिल्ली
B. बार्सिलोना
C. क्वालालंपुर
D. शिकागो
Q13. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद ( Per Capita Net State Domestic Product) वृद्धि के मामले में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
According to the Ministry of Statistics and Program Implementation, which state has topped in terms of Per Capita Net State Domestic Product growth?
A.तेलंगाना
B. महाराष्ट्र
C. कर्नाटक
D. केरल
Q14.7-8 मार्च 2022 को “इंडिया ग्लोबल फोरम” (IGF) का आयोजन कहां किया गया?
Where was the “India Global Forum” (IGF) organized on 7-8 March 2022?
A.कोच्चि
B. हैदराबाद
C. मुम्बई
D.बेंगलुरू
Q15. दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के नए अध्यक्ष कौन बनें हैं?
Who has become the new chairman of Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal (TDSAT)?
A. दीपंकर दत
B. धीरूभाई नारनभाई पटेल
C.राजेश बिंदल
D.मुनीश्वर नाथ भंडारी
Q16. पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है?
Which former President of Pakistan has passed away at the age of 92?
A. आरिफ अल्वी
B. मोहम्मद रफीक़ तरार
C. आसिफ अली जरदारी
D. परवेज़ मुशर्रफ़
Q17. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचरफोन के लिए किस नाम से UPI पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है?
Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das has launched UPI payment product under which name for feature phones?
A. UPI222Pay
B. UPI999Pay
C. UPI123Pay
D. UPI 150Pay
Q18. हाल ही में किस देश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?
Which country has recently banned the social media platforms Facebook, Twitter and YouTube?
A.यूक्रेन
B. अमेरिका
C. चीन
D. रूस
Q19. केंद्र ने ‘स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (SSSY) को 2025-26 तक जारी रखने के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
How many crore rupees has been approved by the Center to continue the ‘Swatantrata Sainik Samman Yojana (SSSY)’ till 2025-26?
A. 4,221.90 करोड़ रुपये
B. 1,274.87 करोड़ रुपये
C. 3,274.87 करोड़ रुपये
D 2,280.80 करोड़ रुपये
Q20. हाल ही में किस देश ने गैर मित्र देशों की सूची जारी की है?
Which country has recently released the list of non-friendly countries?
A. भारत
B. रूस
C. जापान
D. ब्रिटेन
Q21. हाल ही में किस राज्य/UT ने सरकारी स्कूलों में “स्कूल हेल्थ क्लीनिक” कार्यक्रम की शुरूआत की है?
Which state/UT has recently launched the “School Health Clinic” program in government schools?
A. दिल्ली
B. महाराष्ट्र
C. केरल
D. मध्य प्रदेश
Q22. 2018-19 और 2020-21 के लिए इस्पात राजभाषा पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार किसने जीता है?
Who has won the first prize in Ispat Rajbhasha Puraskar for 2018-19 and 2020-21?
A. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
B. जेएसडब्ल्यू स्टील
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC)
D. इनमें से कोई नहीं
Q23. भारत की 23वीं महिला चेस ग्रैंडमास्टर कौन बनी हैं?
Who has become the 23rd woman chess grandmaster of India?
A. अनामिका कोली
B. प्रियंका नुटक्की
C. निधि जक्ता
D. इनमें से कोई नहीं
Q24. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने “जियो वर्ल्ड सेंटर” नामक भारत का सबसे बड़ा व्यापार और सांस्कृतिक केंद्र कहां खोला है?
Where has Reliance Industries Limited opened India’s largest business and cultural center named “Jio World Centre”?
A. गुरूग्राम
B. हैदराबाद
C.मुम्बई
D.नई दिल्ली
Q25. निम्न में से किस केन्द्रीय मंत्रालय ने महिलाओं के लिए “समर्थ” नामक एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान शुरू किया है?
Which of the following Union Ministry has launched a special entrepreneurship promotion campaign for women named “Samarth”?
A. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
B. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
C. महिला और बाल विकास मंत्रालय
D. ग्रामीण विकास मंत्रालय
Q26. निम्न में से किस कंपनी ने हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है?
Which of the following company has announced to set up its largest data center in Hyderabad?
A.गूगल
B. माइक्रोसॉफ्ट
C. एप्पल
D.फेसबुक
Q27. भारत के स्वदेशी ‘Automatic Train Protection System’ का नाम क्या है?
What is the name of India’s indigenous ‘Automatic Train Protection System’?
A.ढाल
B. सुरक्षा
C. कवच
D. शक्ति
Q28. माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और मास्टरकार्ड जैसी दिग्गज कंपनियों ने किस देश में अपना कारोबार बंद कर दिया है?
In which country giants like Microsoft, Apple and Mastercard have closed their business?
A. अफगानिस्तान
B. सीरिया
C.चीन
D. रूस
Q29. निम्न में से किस देश ने रूस से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और कोयले के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
Which of the following country has banned the import of crude oil, natural gas and coal from Russia?
A. अमेरिका
B. चीन
C. जापान
D. उत्तर कोरिया
Q30. निम्न में से किस संस्था के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े नए नियम और कानून बनाने का अधिकार है?
Which of the following body has the authority to make new rules and regulations related to international cricket?
A. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)
B. बीसीसीआई
C. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC)
D.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)
Q31. भारतीय इतिहास में पहली बार किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट पेश किया है?
For the first time in Indian history, the Chief Minister of which state has presented the budget in a briefcase made of cow dung?
A. कर्नाटक
B. छत्तीसगढ़
C. गुजरात
D. असम
Q32. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
Which state government has recently announced 33 percent reservation for women in government jobs?
A. त्रिपुरा
B. अरुणाचल प्रदेश
C. बिहार
D. पश्चिम बंगाल
Q33. हाल ही में किस दिन “धूमपान निषेध दिवस” (No Smoking Day) मनाया गया?
On which day “No Smoking Day” was observed recently?
A. 07 मार्च
B. 09 मार्च
C. 10 मार्च
D. 08 मार्च
Q34. निम्न में से किस देश के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉस (IRGC) ने सैन्य उपग्रह “नूर-2” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
Which of the following country’s Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC) has successfully launched military satellite “Noor-2”?
A. पाकिस्तान
B. सीरिया
C. ईरान
D. बांग्लादेश
Q35. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए “मातृशक्ति उदयमिता योजना” लॉन्च किया है?
Which of the following state government has launched “Matrishakti Udayamita Yojana” for women entrepreneurs?
A.नागालैंड
B.ओडिशा
C.उत्तर प्रदेश
D.हरियाणा
Q36. गैर-कामकाजी माताओं की मदद के लिए किस राज्य ने ‘आमा योजना (Aama Yojana)’ शुरू किया है?
Which state has launched ‘Aama Yojana’ to help non-working mothers?
A. सिक्किम
B. असम
C. मणिपुर
D. बिहार
Q37. किस भारतीय निशानेबाज और पर्यावरणविद् को “2041 जलवायु बल अंटार्कटिका अभियान” के लिए भारतीय प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है?
Which Indian shooter and environmentalist has been selected as the Indian representative for the “2041 Climate Force Antarctica Expedition”?
A. सहीना खान
B.आरुषि वर्मा
C.मेलिनी राव
D.इनमें से कोई नहीं
Q38. फ्रीडम ऑफ द वर्ल्ड 2022 रिपोर्ट में किस देश को लोकतंत्र और मुक्त समाज के मामले में ‘आंशिक रूप से मुक्त’ देश कहा गया है?
Which country has been named as a ‘partially free’ country in terms of democracy and free society in the Freedom of the World 2022 report?
A. हंगरी
B. अल्बानिया
C. भारत
D. उपर्युक्त सभी
Q39. किस भारतवंशी को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Which Indian-origin has been appointed as the chairman of the Financial Action Task Force (FATF)?
A. आर एस अर्जुन
B. डॉ मार्कस प्लीयर
C. टी राजा कुमार
D. वी आर चेतला
Q40. 100 प्रतिशत महिलाओं के स्वामित्व वाले भारत के पहले औद्योगिक पार्क का उद्घाटन कहां किया गया है?
Where has India’s first industrial park to be 100% owned by women has been inaugurated?
A. संगारेड्डी
B. हैदराबाद
C. अमरावती
D. विशाखापटनम
Q41. निम्न में से किस बांग्लादेशी पार्यावरण कार्यकर्ता को 2022 के “यूएस अंतरराष्ट्रीय महिला साहस पुरस्कार” के लिए चुना गया है?
Which of the following Bangladeshi environmental activist has been selected for the 2022 “US International Women of Courage Award”?
A. कमला देवी
B. निरंजला चौहान
C. सीमा परवेज
D. रिजवाना हसन
Q42. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मातृत्व का लाभ देने के लिए किस योजना को लांच किया है?
, Which scheme has been launched by Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel to give the benefit of motherhood?
A. जीविका मातृत्व योजना
B. मदद मातृत्व योजना
C. गृहणी मातृत्व योजना
D. कौशल्या मातृत्व योजना
Q43. केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने किस स्थान पर “विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन” (WHO GCTM) स्थापित करने की मंजूरी दी है?
The Union Cabinet has approved the establishment of “World Health Organization Global Center for Traditional Medicine” (WHO GCTM) at which place?
A. लखनऊ
B. जामनगर
C. पटना
D. भोपाल
Q44. हाल ही किस स्थान पर भारत के सबसे बड़े तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र (Floating Solar Power Plant) का उद्घाटन किया गया है?
At which place India’s largest floating solar power plant has been inaugurated recently?
A. कोच्चि
B. हुबली
C. सतारा
D थूथुकुडी
Q45. विश्व किडनी दिवस (World Kidney day) 2022 का विषय क्या है?
What is the theme of World Kidney Day 2022?
A. Kidney Health for All
B. Living Well with Kidney Disease
C. Kidney Health for Everyone Everywhere
D. उपर्युक्त सभी
Q46. बेलग्रेड इंडोर मीटिंग में 6.19 मीटर की ऊंची कूद के साथ किसने पोल वॉल्ट में विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
Who has set a world record in pole vault with a high jump of 6.19 meters at the Belgrade Indoor Meeting?
A. रेनॉल्ड लेवलन
B. आमंड “मोंडो” डुप्लांटिस
C. सैम केंड्रिक्स
D. थायगो ब्राज
Q47. निम्न में से किस भारतीय चेस खिलाड़ी ने “पँडिस्काची कैटोलिका इंटरनेशनल ओपन खिताब जीता है?
Which of the following Indian chess player has won the “Pandiscachi Cattolica International Open” title?
A. आर प्रागनंदा
B. डी गुकेश
C. एस एल नारायणन
D.इनमें से कोई नहीं
Q48. निम्न में से किस स्थान पर गौतम बुद्ध की शयन मुद्रा में दुनिया की सबसे लंबी प्रतिमा स्थापित की जा रही है?
At which of the following places the world’s tallest statue of Gautam Buddha in the sleeping posture is being installed?
A. बोधगया
B.कुशीनगर
C. नालंदा
D. राजगीर
Q49. वैश्विक फार्मा कंपनी ‘ल्यूपिन लिमिटेड’ ने शक्ति अभियान के लिए किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
Who has been appointed by the global pharma company ‘Lupin Limited’ as its brand ambassador for Shakti Abhiyan?
A. लवलीना बोरगोहेन
B. एमसी मैरी कॉम
C. विद्या बालन
D. कंगना रनौत
Q50. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने “बहिनी योजना” (Bahini Scheme) लॉन्च किया है?
Which of the following state government has launched “Bahini Scheme”?
A. हिमाचल प्रदेश
B. बिहार
C. झारखंड
D. सिक्किम
Q51. दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं?
Who has been elected the new President of South Korea?
A. यूं सुक येओल
B. ली जे म्युग
C. यी शॉग लोम
D. इनमें से कोई नहीं
Q52. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य कौन नियुक्त हुए हैं?
Who has been appointed as the whole time member of Securities and Exchange Board of India (SEBI)?
A.रजनीश कुमार
B. अश्विनी भाटिया
C. एस एस देसवाल
D. इनमें से कोई नहीं
Q53.9 मार्च को नई दिल्ली में “पूसा कृषि विज्ञान मेला 2022” का उद्घाटन किसने किया?
Who inaugurated the “Pusa Krishi Vigyan Mela 2022” in New Delhi on 9th March?
A. नरेन्द्र सिंह तोमर
B. पियूष गोयल
C. कैलाश चौधरी
D. राजनाथ सिंह
Q54. किसने हाल ही में महिलाओं के नेतृत्व वाली वित्तीय सशक्तिकरण पहल ‘लक्ष्मी फॉर लक्ष्मी’ शुरू की है?
Who has recently launched women-led financial empowerment initiative ‘Lakshmi for Laxmi’?
A.एक्सिस म्यूचुअल फंड
B.एसबीआई म्यूचुअल फंड
C. आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड
D.एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
Q55. निम्न में से किस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को “इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
A. भूमिका श्रेष्ठ
B. मुस्कान खातून
C. रजना भाग्यश्री
D.मोहिनी ओली
Q56. हाल ही में किस भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
A. टी नटराजन
B. एस श्रीसंत
C. इशांत शर्मा
D. मोहम्मद शमी
Q57. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने यूक्रेन के लिए इमरजेंसी फाइनेंसिंग के तहत कितने अरब डॉलर फंड की मंजूरी दी है?
A. 2.1 अरब डॉलर
B. 3.2 अरब डॉलर
C. 2.4 अरब डॉलर
D. 1.4 अरब डॉलर
Q58. हाल ही में अमेरिकी संसद ने किस देश को 13.6 अरब डॉलर की मदद देने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी है?
A.अफगानिस्तान
B. ताइवान
C.इजराइल
D. यूक्रेन
Q59. अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने भारतीय युवाओं के बीच ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) कौशल विकास का बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A. सोनी
B. स्नैप इंक
C. सैमसंग
D.कैनन
Q60. “समृद्ध” पहल किसने लॉन्च किया है
A. नीति आयोग
B. इफको
C. फिक्की
D. केन्द्रीय कृषि मंत्रालय
Q61. हंगरी की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन चुनी गई हैं?
A. कैटलिन नोवाक
B. जेनोस एडर
C. विक्टोरिया मेलिस
D. इनमें से कोई नहीं
Q62. हाल ही में किस प्रसिद्ध गोल्फर को “वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम” में शामिल किया गया है?
A. माइकल फेल्प्स
B. जेरी राइस
C. टाइगर वुड्स
D. टॉम ब्रैडी
Q63. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
A. 7.8 प्रतिशत
B. 6.1 प्रतिशत
C. 6.9 प्रतिशत
D. 7.2 प्रतिशत
Q64. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा की है?
A. पंजाब
B. हरियाणा
C. राजस्थान
D. गुजरात
Q65. काहिरा में सम्पन्न ISSF विश्व कप 2022 में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
A. दुसरा
B. तीसरा
C. पहला
D. चौथा
Q66. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “On Board: My Years in BCCI” के लेखक कौन हैं?
A. सौरव गांगुली
B. जय शाह
C. राहुल द्रविड़
D. रत्नाकर शेटटी
Q67. हाल ही में प्रथम “महिला न्यायाधीशों का अंतरराष्ट्रीय दिवस” (International Day Of Women Judges) किस दिन मनाया गया?
A. 11 मार्च
B. 10 मार्च
C. 08 मार्च
D. 09 मार्च
Q68. 10-11 मार्च को तीसरा ‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव’ (National Youth Parliament Festival) कहां आयोजित किया गया?
A. हैदराबाद
B. जयपुर
C. दिल्ली
D.देहरादून
Q69. निम्न में से किस राज्य को “स्कोच स्टेट ऑफ गवर्नेस रैंकिंग 2021″ में शीर्ष स्थान हासिल हुआ है?
A. आन्ध्र प्रदेश
B. पश्चिम बंगाल
C.ओडिशा
D.गुजरात
Q70. पंजाब के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं?
A. राघव चड्ढा
B.अमरपाल सिंह
C. भगवंत मान
D. चन्द्रजीत सिंह
Q71. फिलिस्तीन में हाल ही में भारत के किस राजदूत का निधन हो गया है?
A. विनीत आर्या
B. मुकेश राय
C. शमीम अख्तर
D. मुकुल आर्य
Q 72. जस्टिस विपिन सांघी किस हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं?
A. दिल्ली हाईकोर्ट
B. बॉम्बे हाईकोर्ट
C. मद्रास हाईकोर्ट
D. पटना हाईकोर्ट
Q73. खतियान एवं मानचित्र सहित डिजीटल भूमि दस्तावेजों की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू करने वाला देश पहला का कौन बना है?
A. झारखंड
B. बिहार
C. केरल
D. पश्चिम बंगाल
Q74. वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम ने किसे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है?
A. पीटर यूबेरोथ
B. डिक फेरिस
C. डेविड मेंडिस
D. उपर्युक्त A और B
Q75. 13 मार्च से “भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर साहित्य के प्रभाव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 2022” कहां शुरू हुई है?
A. जयपुर
B. भोपाल
C. दिल्ली
D. कोलकाता
Q76. महिला क्रिकेट विश्व कप के सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाली विश्व की पहली महिला कौन बनी है?
A. बेलिंडा क्लार्क
B. मिताली राज
C. हीथर नाइट
D. स्टेफनी टेलर
Q77. सुप्रीम कोर्ट ने “चार धाम महामार्ग विकास परियोजना” के संचयी और स्वतंत्र प्रभाव पर विचार के लिए गठित समिति का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
A. ए के सीकरी
B. आर बिंदेश्वर
C. वी खांडेलवाल
D. इनमें से कोई नहीं
Q78. किस राज्य की सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए एक विशेष योजना ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ शुरू की है?
A. असम
B. त्रिपुरा
C. मेघालय
D. मिजोरम
Q79. कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड की MD और CEO कौन बनी हैं?
A. रूमन कुमारी
B. अजीथा राणा
C. विद्या नरेन्द्रन
D. प्रभा नरसिम्हन
Q80. “Role of Labour in India’s Development” नामक पुस्तक किसने लॉन्च की है?
A. नरेन्द्र मोदी
B. निर्मला सीतारमण
c. भूपेंद्र यादव
D.वी वी गिरि
Q81. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए अध्यक्ष कौन बनें हैं?
A. देबाशीष पांडा
B. राजेश चन्द्र
C. कविता सिन्हा
D.इनमें से कोई नहीं
Q82. हाल ही में भारत के पहले ड्रोन स्कूल का उद्घाटन कहां किया गया?
A. जोधपुर
B. ग्वालियर
C. हैदराबाद
D. तिरुचिरापल्ली
New Test Series
👉HPSSC Hamirpur JOA (IT) Post Code-939 Test Series 2022(Start-14 Feb 2022)
👉HPSSC Hamirpur Staff Nurse Post Code-933 Test Series 2022(Start-15 Feb 2022)