अधिसूचित किया जाता है कि अध्यक्ष, हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा विनियम के नियम 9.15.1 के अन्तगर्त निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मार्च, 2023 में मैट्रिक कक्षा के नियमित Term-II के निम्न परीक्षार्थी की सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तरपुस्तिका की अनुपलब्धता के दृष्टिगत पुनः परीक्षा हेतू विशेष अवसर प्रदान किया जाता हैइस परीक्षा का संचालन निम्नप्रकार से किया जाएगा :
परीक्षा का संचालन सम्बन्धित प्रधानाचार्य के समन्वयन में होगा। परीक्षा सामग्री बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त संवाहक के माध्यम से परीक्षा केन्द्र में सम्भवतः परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व पहुंचा दी जाएगी। बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी / कर्मचारी परीक्षा संचालन के लिए सहायक समन्वयक के रूप में कार्य करेगें तथा परीक्षा के संचालन की सारी औपचारिकताएं पूर्ण करेंगे। परीक्षा समाप्ति पर समस्त परीक्षा सामग्री परीक्षार्थी की उत्तपुस्तिकाएं, शेष बचे प्रश्न पत्र, अलिखित उत्तरपुस्तिकाएं व अन्य सामग्री को अपने साथ लाकर गोपनीय शाखा को सुपुर्द करेगें।
Check More Post:- Himexam.com