Rajiv Gandi Ayurvedic Medical College Paprola Recruitment 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Rajiv Gandi Ayurvedic Medical College Paprola Recruitment 2021

||Rajiv Gandi Ayurvedic Medical College Paprola Recruitment 2021||Rajiv Gandi Ayurvedic Medical College Paprola Jobs 2021||


 राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोतर महाविद्यालय एंव चिकित्सालय पपरोला जिला कागडा में हाउस-फिजिशियन के आठ पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना पूर्ण वायो-डाटा को निर्धारित प्रपत्र में भरकर तथा साथ में सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन कर सकते है। निर्धारित प्रपत्र महाविद्यालय की website (paprolaayurved.org) पर भी उपलब्ध है या कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है भरे जाने वाले पदों का व्यौरा निम्न है।


पंचकर्मा विभाग:-2 (महाविद्यालय)

शल्य तन्त्र:-1 (आयुर्वेदिक चिकित्सालय)

शालाक्य तन्त्र:-2 (आयुर्वेदिक चिकित्सालय)

कायाचिकित्सा:-1 (आयुर्वेदिक चिकित्सालय)

बाल रोग:-1 (आयुर्वेदिक चिकित्सालय)

प्रसूति तंत्र:-1 (आयुर्वेदिक चिकित्सालय)


पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र प्रधानाचार्य कार्यालय में दिनांक 28.12.2021 तक पहुंच जाने चाहिए। पदो के लिए साक्षात्कार दिनांक 31.12.2021 को प्रातः 11 बजे प्रधानाचार्य कार्यालय राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोतर महाविद्यालय पपरोला में किया जायेगा। साक्षात्कार के लिए अलग से उम्मीदवारों को कोई जानकारी नही दी जाएगी

 1. प्रत्याशी बी.ए.एम.एस. परीक्षा पास होना चाहिए आयुर्वेद एंव यूनानी चिकित्सा पद्वति बोर्ड हिमाचल प्रदेश शिमला से पंजीकृत होना चाहिए ।

 2. प्रत्याशी मुलरूप से हिमाचली होना चाहिए ।

3. राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोतर महाविधालय पपरोला के छात्रो को प्राथमिकता दी जायेगी ।

 4. महाविधालय में हाउस-फिजिशियन की अवधि में चयनित प्रत्याशी का अच्छा आचरण जरूरी है। 

5. चयनित प्रत्याशी को हर माह 12600/- रू0 को मानदेय दिया जाएगा तथा चिकित्सालय में दिन रात की आपात कालीन डयूटी आदि को ध्यान में रखते हुए प्रत्याक्षी को पपरोला या बैजनाथ से बाहर रहने की अनुमति नही होगी । 

6.प्रत्याक्षी को पपरोला या बैजनाथ से बाहर रहने की अनुमति नही होगी । साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार या यात्रा भत्ता नही दिया जायेगा। 

7. प्रतीक्षा सूची पद भरने की तिथि से छ: माह की अविध तक के लिए जारी रहेगें। 

8. नियुक्ति 6 माह तक मान्य होगी जिसे संतोषजनक पाये जाने पर अगले 6 माह के लिए वढाया जा सकता है। 

9.अन्य शर्तो को जानने के लिए आवदेक प्रधानाचार्य कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में से सर्पक कर सकते है।

 10. रिक्तियों की संख्या घटाई, बढाई जा सकती है।


👉CLICK HERE FOR OFFICIAL NOTIFICATION

👉CLICK HERE FOR APPLICATION FORM





                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!