Table of Contents
ToggleReasoning Question Asked In HPSSC Hamirpur Exam Set-1
||Reasoning Question Asked In HPSSC Hamirpur Exam Set-1||Reasoning Question Answer Asked In HPSSSB Hamirpur Exam Set-1||
1. For a car there should be a
(A) Passenger (B) Driver (C) Fan (D) Owner
एक कार के लिए होना चाहिए
(A) यात्री (B) चालक (C) फैन (D) मालिक
2 Most essential for a student is
(A) Studies (B) Cloth (C) Sleep (D) Food
एक विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है
(A) अध्ययन (B) कपड़े (C) नींद (D) खाना
3. Danger always involves
(A) Enemy (B) Fear (C) Attack (D) Help
खतरे में हमेशा शामिल होता है
(A) शत्रु (B) डर (C) आक्रमण (D) सहायता
4. Most essential for a school is
(A) Student (B) Hostel ( (C) Building (D) Guard
विद्यालय के लिए अति आवश्यक है
(A) विद्यार्थी (B) छात्रावास (C) भवन (D) सुरक्षाकर्मी
5.Most essential for a man is
(A) Leg (B) Eye (C) Ear (D) Heart
एक मनुष्य के लिए अति आवश्यक है
(A) पैर (B) आँख (C) कान (D) हृदय
6.How many small cubes of 1.5 cm side can be formed from a cube of 6 cm side ?
6 cm भुजा वाले एक घन से 1.5 cm भुजा वाले कितने छोटे घन बनाये जा सकते हैं ?
(A) 64 (B) 9 (C) 8 (D) 128
7. Which one of the following is different from the rest ?
(A) Wheat (B) Groundnut (C) Gram (D) Mustard
निम्नलिखित में से कौन सा अन्य से भिन्न है?
(A) गेहूँ (B) मूंगफली (C) चना (D) सरसों
8. As tailor’ is related to cloth’, in the same way, ‘cobbler’ is related to which?
(A) Leather (B) Machine (C) Sewing (D) Repairing
जिस प्रकार ‘दर्जी’, ‘कपड़े’ से संबंधित है उसी प्रकार ‘मोची’ संबंधित है
(A) चमड़े से (B) मशीन से (C) सिलाई से (D) मरम्मत से
9. In a code TOGETHER is denoted by RQEGRICT, then PAROLE is denoted in the same code by
एक कोड में TOGETHER को RQEGRJCT से दर्शाया जाता है, तो PAROLE को उसी कोड में किससे दर्शाया जायेगा?
(A) RCTQNG (B) RCPQJK (C) NCQPJG (D) NCPQJG
10. From 3 to 41, how many such numbers which are divisible by 3 and the sum of their digits is 9, are ?
3 से 41 में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जो 3 से विभाज्य है और उनके अंकों का जोड़ 9 है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 2
(D) 3
11. Vijay’s position is 14th from upwards in a class of 43 students.What will be his position from downwards?
(A) 28th (B) 29th (C) 30th (D) None of these
43 छात्रों की एक कक्षा में विजय का स्थान ऊपर से 14वाँ है । उसका स्थान नीचे से कौन सा होगा?
(A) 28वाँ
(B) 29वाँ
(C) 30वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
12. Vikas started to move in the north and moved 15 m. Then he turned to his right and moved 25 m. After this he turned to his right and moved 35 m. Now how far is he from his starting position ?
विकास ने उत्तर में चलना शुरू किया और 15 m चला । बाद में वह अपने दायीं ओर मुड़ा और 25 m चला । उसके बाद वह फिर से दायीं ओर मुड़ा और 35 m चला । वह अब अपने आरंभिक स्थान से कितना दूर है ?
(A) 25 m (B) 20 m (C) 32 m (D) 35 m
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge