Sample Paper For the Post of JOA(IT)-cskhpkv palampur(Part-2)

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

Sample Paper For the Post of JOA(IT)-cskhpkv palampur(Part-2) 

||Sample Paper For the Post of JOA(IT)-cskhpkv palampur(Part-2)||cskhpkv palampur JOA IT Previous Year Question paper (Part-2)||




Q_41. वर्ड में रिप्लेस आप्शन ……… पर उपलब्ध है ।

  1. फ़ाइल मेनू
  2. व्यू मेनू
  3. एडिट मेनू
  4. फार्मेट मेनू
Answer:-एडिट मेनू

Q_42. वर्ड में किसी शब्द पर …. क्लिक किया जाए तो वह सलेक्ट हो जाता है ?
  1. एक बार
  2. दो बार
  3. बार बार
  4. इनमे से कोई नहीं
Answer:-दो बार

Q_43. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए –

  1. कट कमांड का प्रयोग करें
  2. अन-डू कमांड का प्रयोग करें
  3. डिलीट को प्रेस करें
  4. इनमे से कोई नहीं
Answer:-अन-डू कमांड का प्रयोग करें

Q_44. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ?

  1. ब्लिंकर
  2. कर्सर
  3. कॉजर
  4. प्वाइंटर
Answer:- कर्सर

Q_45. यदि आप …. चाहतें हों तो प्रिंट प्रीव्यू उपयोगी होता है ।

  1. डाक्यूमेंट को कलर करना
  2. डाक्यूमेंट को सेव करना
  3. डाक्यूमेंट को डिलीट करना
  4. प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना
Answer:-प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना

Q_46. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में प्रत्येक सेल को  इसके सेल एड्रेस से जाना जाता है तो ….. होता है ।

  1. सेल का कॉलम लेबल
  2. सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
  3. सेल का रो लेबल
  4. सेल का रो और कॉलम लेबल
Answer:-सेल का रो और कॉलम लेबल

Q_47. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन …… पर स्थित हैं ।

  1. स्टेट्स बार
  2. फार्मेटिंग टूल बार
  3. स्टैण्डर्ड टूल बार
  4. टाइटल बार
Answer:-स्टैण्डर्ड टूल बार

Q_48. कंप्यूटर सिस्टम को कमांड भेजने के लिए ……. स्क्रीन पर डिसप्ले हुए चित्रों (जिन्हें आइकन कहा जाता है ) और मेनू का प्रयोग करता है ।


  1. कमांड-आधारित यूजर इन्टरफेस
  2. GUI
  3. सिस्टम यूटिलिटी
  4. API
Answer:-कमांड-आधारित यूजर इन्टरफेस


Q_49. …………. शब्द वर्तमान में प्रयुक्त विंडो के वर्णन के लिए किया जाता है ।

  1. बेब विंडो
  2. प्रदर्शन क्षेत्र
  3. वर्डपेड विंडो
  4. एक्टिव/ सक्रिय विंडो
Answer:-एक्टिव/ सक्रिय विंडो

Q_50. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें में भेजी जाती हैं ।
  1. रिसाइकल बीन
  2. फ्लॉपी डिस्क
  3. क्लिप बोर्ड
  4. मदरबोर्ड
Answer:-रिसाइकल बीन

Q_51. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते है ?
  1. विंडोज
  2. एम. एस. डॉस
  3. टाइम शेयरिंग
  4. उपर्युक्त सभी
Answer:-टाइम शेयरिंग

Q_52. कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता है ?
  1. एम. एस. डॉस
  2. यूनिक्स
  3. विंडोज
  4. इनमे से कोई नहीं
Answer:-विंडोज

Q_53. सेल में दर्ज किये गए अंको और सूत्रों / फार्मूलों को ….. क्या कहा जाता है ।

  1. लेबल्स – सोर्स सॉफ्टवेयर
  2. आंकिक प्रविष्टियाँ / न्युमरिक एंट्रीज
  3. इन्टरसेक्शन / छेदन
  4. टेक्स्ट / पाठ
Answer:-आंकिक प्रविष्टियाँ / न्युमरिक एंट्रीज

Q_54. …….. यूनिट के रूप में सेव्ड इन्फोर्मेशन का कलेक्शन होता है ।

  1. फोल्डर
  2. फाइल
  3. पाथ
  4. फाइल एक्सटेंशन
Answer:-फोल्डर

Q_55. वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमे आप एक्सेस में दाता एंटर करते है उसे ….. कहते हैं ।

  1. टैब
  2. सेल
  3. बॉक्स
  4. रेंज
Answer:-सेल

Q_56. ….. एक विशेष विजुअल और ऑडियो इफेक्ट है जो पॉवरपॉइंट में टेक्स्ट या कंटेंट को एप्लाई किया जाता है ।

  1. एनिमेशन
  2. फ्लैश
  3. वाइप
  4. डीजोल्व
Answer:-एनिमेशन

Q_57. मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाईट और वेब आधारित एप्लीकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है ?

  1. कोबोल
  2. जावा
  3. बेसिक
  4. एसेम्बलर
Answer:-जावा

Q_58. यूनिक्स नामकऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से …….. हेतु प्रयोग में लायी जाती है ।

  1. डेस्कटॉप कंप्यूटर
  2. लेपटॉप कंप्यूटर
  3. सुपर कंप्यूटर
  4. वेब सर्वर्स
Answer:-वेब सर्वर्स

Q_59. C, BASIC, COBOL और जावा …….. भाषाओं के उदाहरण हैं ।

  1. लो- लेवल
  2. कंप्यूटर
  3. सिस्टम प्रोगामिंग
  4. हाई – लेवल
Answer:-हाई – लेवल

Q_60. किस प्रोगामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

  1. BASIC
  2. हाई लेवल लैंग्वेज
  3. एसेम्बली लैंग्वेज
  4. मशीन लैंग्वेज
Answer:-मशीन लैंग्वेज


Q_61. सुप्रसिद्ध गन्धक चश्मा ‘वशिष्ठ’ (ब्यास नदी के किनारे) किस जिले में स्थित है ?
  1. शिमला
  2. मण्डी
  3. कुल्लू
  4. सोलन
Answer:-कुल्लू


Q_62. चंद्रताल झील किस जिले में है ?
  1. ऊना
  2. चम्बा
  3. सिरमौर
  4. लाहौल-स्पीति
Answer:-लाहौल-स्पीति

Q_63. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में उच्चतम वर्षा होती है ?
  1. बिलासपुर
  2. काँगड़ा
  3. मण्डी
  4. कुल्लू
Answer:-काँगड़ा

Q_64. हिमाचल की भू आकृति के संदर्भ में शिवालिक शृंखला उप – हिमालय पर्वत माला के अंतर्गत है | शिवालिक से अभिप्राय है :
  1. शिव का आवास
  2. शिव के केश-गुच्छ
  3. शिव का राज्य
  4. शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ
Answer:-शिव के केश-गुच्छ

Q_65. हिमाचल प्रदेश कितने अक्षांश पर स्थित है ?
  1. 30०22’ से 33०12’ उत्तरी अक्षांश
  2. 29०33’ से 33०30’ उत्तरी अक्षांश
  3. 33०24’ से 39०14’ उत्तर अक्षांश
  4. 30०62’ से 24०60’ उत्तरी अक्षांश
Answer:-30०22’ से 33०12’ उत्तरी अक्षांश

Q_66. साच दर्रा किसे जोड़ता है ?
  1. चम्बा-भरमौर
  2. चम्बा-काँगड़ा
  3. चम्बा-पांगी
  4. चम्बा-भटियात
Answer:-चम्बा-पांगी

Q_67. मुहम्मद बिन तुगलक (1337 ई.) के आक्रमण के समय काँगड़ा का राजा कौन था ?
  1. जयचंद
  2. श्रीचंद
  3. पृथ्वीचंद
  4. दीपचंद
Answer:-पृथ्वीचंद

Q_68. हिमालयन स्टेट्स रीजनल काउंसिल का गठन किस वर्ष हुआ था ?
  1. 1942 में
  2. 1947 में
  3. 1946 में
  4. 1956 में
Answer:- 1946

Q_69. 1809 ई. में ज्वालामुखी की संधि निम्न में से किसके बीच हुई ?
  1. गोरखों व सिक्खों
  2. सिक्खों व अंग्रेजों
  3. संसार चंद व रणजीत सिंह
  4. रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच
Answer:-संसार चंद व रणजीत सिंह

Q_70. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड’ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
  • 1970 ई.
  • 1971 ई.
  • 1974 ई.
  • 1968 ई.
Answer:-1971 ई.

Q_71. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी ?
  1. जहांदार शाह
  2. फरूखसियर 
  3. रफी-उद-दरजात
  4. रफीउद्दौला 
Answer:-फरूखसियर

Q_72. भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था ?
  1. महात्मा गांधी की मृत्यु
  2. बंगाल विभाजन
  3. राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण 
  4. इनमें से कोई नहीं
Answer:-राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण 

Q_73. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया?

  1. 1912 में
  2. 1915 में
  3. 1918 में 
  4. 1925 में
Answer:-1925 में

Q_74. भारत में कितने राज्य समुद्र तट रेखा में हैं ?

  1. 7
  2. 8
  3. 9
  4. 10
Answer:- 9

Q_75. थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?

  1. रावी नदी
  2. व्यास नदी
  3. झेलम नदी
  4. चिनाब नदी
Answer:-रावी नदी

Q_76. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है
  1. अनुप्रस्थ
  2. अनुदैर्घ्य
  3. अप्रगामी
  4. विद्युत चुम्बकीय
Answer:-अनुदैर्घ्य

Q_77. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी ?
  1. रदरफोर्ड
  2. हेनरी वेक्वेरेल
  3. रोएंटजेन
  4. आइन्स्टाइन
Answer:-हेनरी वेक्वेरेल

Q_78. ‘जीव विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?
  1. अरस्तु में
  2. पुरकिंजे ने
  3. वॉन मौल
  4. लैमार्क तथा ट्रेविरेनिस ने
Answer:-लैमार्क तथा ट्रेविरेनिस ने

Q_79. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की आख्या प्रदान की गई है ?

  1. प्रस्तावना
  2. मौलिक अधिकार
  3. राज्य के नीति निर्देशक तत्व
  4. संविधान के सभी अनुच्छेद
Answer:-प्रस्तावना

Q_80. साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की बैठक कौन बुलाता है ?

  1. राष्ट्रपति
  2. मंत्रिपरिषद
  3. लोकसभाध्यक्ष
  4. राज्यसभा का सभापति
Answer:-राष्ट्रपति

Q_81. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है ?

  1. पूंजीवादी अर्थवयवस्था
  2. साम्यवादी अर्थवयवस्था
  3. सवतंत्र अर्थवयवस्था
  4. मिश्रित अर्थवयवस्था
Answer:-मिश्रित अर्थवयवस्था

Q_82. भूटान का रष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?

  1. बैडमिंटन
  2. वास्केटवॉल
  3. फुटबॉल
  4. तीरंदाजी
Answer:-तीरंदाजी

Q_83. रंगोली’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख कला शैली है ?
  1. गुजरात
  2. महाराष्ट्र
  3. राजस्थान
  4. छत्तीसगढ़
Answer:-महाराष्ट्र

Q_84. ……….CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है ।
  1. ALU
  2. DIMM
  3. BUS
  4. Register
Answer:-ALU

Q_85. जून 2020 में होने वाले G-7 सम्मेलन को किस माह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ?
  1. जुलाई
  2. अगस्त
  3. सितम्बर
  4. नवम्बर
Answer:-सितम्बर


1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!