Sample Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla(Part-1)
||Sample Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla||Previous Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla||
Sample Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla |
Q_1. ___ एक इलेट्रोनिक डिवाइस है जो डेटा को इन्फोर्मेशन में कन्वर्ट करते हुए प्रोसेस करता है
- प्रोसेसर
- कंप्यूटर
- केस
- स्टाइलस
Answer:-प्रोसेसर
Q_2. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है
- संख्या को
- चिन्ह को
- दी गी सूचनाओं को
- a,b,c
Answer:-a,b,c
Q_3. कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सिर्फ गणक ही नहीं बल्कि __ सुचना को संसाधित करने वाला साधन भी है
- गणितीय
- अगणितीय
- विपणन
- a तथा b दोनों
Answer:-a तथा b दोनों
Q_4. कंप्यूटर के दिमाग को कहा जाता है
- मेमोरी
- कुंजी पटल
- CPU
- हार्ड डिस्क
Answer:-CPU
Q_5. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
- लॉजिक यूनिट
- कंट्रोल यूनिट
- ALU
- ये सभी
Answer:-कंट्रोल यूनिट
Q_6. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का दिमाग होता है उसे ___ भी कहा जाता है
- माइक्रोचिप
- मैकोचिप
- मक्रोप्रोसेसर
- कलक्युलेटर
Answer:-माइक्रोचिप
Q_7. प्रथम गणना यंत्र है
- घड़ी
- डिफ़रेंस इंजन
- अबैकस
- कैंलकुलेटर
Answer:-अबैकस
Q_8. कंप्यूटर का बुनियादी संरचना का विकास किया था
- जॉन वान न्यूमैन
- चार्ल्स बैबेज
- ब्लेज पास्कल
- जोर्डन मुरी
Answer:-चार्ल्स बैबेज
Q_9. निम्न में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस होते है
- माउस,कीबोर्ड, मोनिटर
- माउस,कीबोर्ड,प्रिंटर
- माउस,कीबोर्ड ,प्लाटर
- माउस , की बोर्ड , स्कैनर
Answer:-माउस , की बोर्ड , स्कैनर
Q_10. उस कुंजी को क्या कहते है जो कंप्यूटर की मेमोरी से सुचना और स्क्रीन करेक्टरों को इरेज कर देगी
- एडिट
- डिलीट कुंजी
- डमी आउट
- ट्रस्ट कि
Answer:-डिलीट कुंजी
HPU SHIMLA JOA(IT) EXAM TEST SERIES 2020 ( TOTAL TEST -10) :- BUY NOW*Note:- Both In Hindi or English Language*
Q_11. रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनीम …………… होगा ।
- CD
- CD – RW
- DVD
- ROM
Answer:-CD – RW
Q_12. बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है उसे …… कहते हैं ।
- बोलेटाइल स्टोरेज
- नॉन – बोलेटाइल स्टोरेज
- सिक्वेंशियल स्टोरेज
- डाईरेक्ट स्टोरेज
Answer:-नॉन – बोलेटाइल स्टोरेज
Q_13. कंप्यूटर डाटा गैदर करते हैं इसका अर्थ है कि वे यूजर को डाटा ……. करने देते हैं ?
- प्रेजेंट
- इनपुट
- आउटपुट
- स्टोर
Answer:-स्टोर
Q_14. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है ?
- डाटा बेस
- सिस्टम
- कंट्रोल बस
- एंड्रेस बस
Answer:-डाटा बेस
Q_15. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है ?
- FORTRAN
- BASIC
- COBOL
- PASCAL
Answer:-COBOL
Q_16. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ।
- FORTRAN
- PASCAL
- COBOL
- इनमे से कोई नहीं
Answer:-COBOL
Q_17. 1001 जो चार बिट्स की श्रेणी ………….. कहलाता है ?
- बाईट
- निबल
- बिट
- इनपुट
Answer:-निबल
Q_18. कैड शब्द का सम्बन्ध कंप्यूटर में किससे है ?
- एकाउंट
- डिजाइन से
- मीडिया
- साइंस से
Answer:-डिजाइन से
Q_19. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते है ?
- विंडोज
- एम. एस. डॉस
- टाइम शेयरिंग
- उपर्युक्त सभी
Answer:-टाइम शेयरिंग
Q_20. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना ……. कहलाता है ।
- बूटिंग
- स्टार्टिंग
- रिबुटिंग
- इनमे से कोई नहीं
Answer:-रिबुटिंग
||Sample Paper for the Post Of JOA(IT) -HPU Shimla|Previous Paper for the Post Of JOA(IT) -HPU Shimla||