Sample Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla(Part-2)
||Sample Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla||Previous Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla||
Sample Paper For the Post of JOA(IT)-HPU Shimla |
Q_21. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है
- हरमन होलेरिथ
- चार्ल्स बेबेज
- बेल्स पास्कल
- वान न्यूमन
Answer:-वान न्यूमन
Q_22. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है
- गणना
- मापन
- विद्युत
- लॉजिकल
Answer:-गणना
Q_23. CAD का तात्पर्य है
- कम्प्युटर एडिट डिजाइन
- कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिज़ाइन
- कॉम्पैक्ट एडिट डिजाइन
Answer:-कम्प्युटर एडिट डिजाइन
Q_24. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाईट अथवा मेगाबाईट के रूप में व्यक्त की जाती है एक बाईट बना होता है
- आठ द्वोआधारी अंकों का
- दो द्वोआधारी अंकों का
- आठ दशमलव अंकों का
- दो दशमलब अंकों का
Answer:-आठ द्वोआधारी अंकों का
Q_25. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक है
- मेगा हट्र्ज
- समप्रतीकप्रति सेकंड
- बिट प्रति सेकंड
- नैनो सेकंड
Answer:-बिट प्रति सेकंड
Q_26. कम्प्यूटर –
1. आंकड़ो के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है
2. आंकड़ो के विशलेषण करने के लिए सक्षम है
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है
नीचे दिये गए कूट में सही उत्तर का चयन कीजिए –
- 1 और 2
- 1,2 और 3
- 1,2 और 4
- सभी चारों
Answer:-सभी चारों
Q_27. कम्पाइलर क्या है
- एक ऐसा प्रोगाम जो असेम्बली लैंग्वेज प्रोग्राम को मशीन भाषा में अंतरित करता है
- मशीन भाषा में लिखित कोई प्रोग्राम
- एक ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मचिन भाषा में अंतरित करता है
- एक एसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखित प्रोग्राम को दूसरी उच्च स्तरीय भाषा में अंतरित करता है
Answer:-एक ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मचिन भाषा में अंतरित करता है
Q_28. असेम्बलर का कार्य है
- बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- उच्च स्तरीय भाषा जी यंत्र भाषा में परिवर्तित करता है
- असेम्बली भाषा की यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करता है
Answer:-असेम्बली भाषा की यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
Q_29. निम्नलिखित में से कौन सी सुचन प्रोद्योगिकी पारिमपिकीय नही है
- लाग इन
- मॉडेम
- पासवर्ड
- पिनाका
Answer:-पिनाका
Q_30. IC के अविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
Answer:-तृतीय
HPU SHIMLA JOA(IT) EXAM TEST SERIES 2020 ( TOTAL TEST -10) :- BUY NOW*Note:- Both In Hindi or English Language*
Q_31. इंस्ट्रक्शन के उस समूह को क्या कहते है जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है
- मेंटर
- इंस्ट्रटर
- कम्पाइलर
- प्रोग्राम
Answer:-प्रोग्राम
Q_32. डिजिटल कम्प्यूटर का कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित है
- केवल तर्क पर
- इलेक्ट्रोनिक परिपथ पर
- गणना एवं तर्क पर
- मापन पर
Answer:-गणना एवं तर्क पर
Q_33. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है
- डाटा का संग्रह
- कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली
- गणना कार्य करना
- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Answer:-वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Q_34. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेर कम्पनी है
- इनफ़ोसिस
- टी.सी.एस.
- विप्रो
- एचसिएल
Answer:-टी.सी.एस.
Q_35. CRAY क्या है
- मिनी कम्प्यूटर
- माइक्रो कम्प्यूटर
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
Answer:-सुपर कम्प्यूटर
Q_36. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागु करता है तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है
- RAM
- ROM
- हार्ड डिस्क
- फ्लोपी डिस्क
Answer:-RAM
Q_37. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नही है
- इंजेक्ट मुद्रक
- प्लोटर
- प्रकाशित लक्ष्ण अभिज्ञता
- स्पीकर
Answer:-प्रकाशित लक्ष्ण अभिज्ञता
Q_38. निम्न में से सबसे तेज सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है
- नोटबुक
- पर्सनल कम्प्यूटर
- लैपटॉप
- सुपर कम्प्यूटर
Answer:-सुपर कम्प्यूटर
Q_39. एल्टा विस्टा है एक-
- प्रोग्राम बनाता है
- सॉफ्टवेर
- ब्राउज़र
- सर्च इंजन
Answer:-सर्च इंजन
Q_40. उस युक्ति को की कहा जाता है जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लीर रूपांतरित करती है
- इंटरफ़ेस
- इंटरप्रिंटर
- मॉडेम
- I/O पोर्ट
Answer:-मॉडेम
||Sample Paper for the Post Of JOA(IT) -HPU Shimla(Part-2)|Previous Paper for the Post Of JOA(IT) -HPU Shimla||