Shimla District GK Question Answer

Facebook
WhatsApp
Telegram

Shimla District GK Question Answer 

||Shimla District GK Question Answer ||Shimla Distt GK Question Answer In Hindi ||


1. किस राजा ने रामपुर को अपनी रियासत बुशैहर की राजधानी बनाया?

(A) केहरीसिंह

(B)विजय सिंह

(C) उदयसिंह

(D) रामसिंह


2. शिमला कब भारत सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी बना?

(A) 1911 में

(B) 1905 में

(C) 1885

(D) 1864 में


3. बलसन और रितेश ठकुराइयाँ किस रियासत की शाखाएँ थीं?

(A) बुशैहर

(B) बिलासपुर

(C) सिरमौर

(D) सुकेत


4. निम्नलिखित में से कौन-सी थरोच रियासत की शाखा है?

(A) खनेटी

(B) देलठ

(C) ढाडी

(D) रतेश


5. बुशैहर रियासत के किस राजा को हांग-राग घाटी तिब्बत से जागीर के रूप में मिली?

(A) प्रेमसिंह

(B) कर्मसिंह

(C) भूपसिंह

 (D) केहरीसिंह


6. कुमारसेन के किस राजा ने शांगरी किले पर अधिकार कर लिया और के राजा को क़ांगला और नागी में हराया?

(A) मदन सिंह

(B) केहर सिंह

(C) प्रीतम सिंह

(D) अजमेर सिंह


7. बुशहर रियासत के राजा की सहायता के लिए तीन परिवारों के पुश्तैनी वजीर होते थे। उनमें से एक था कोहल परिवार। यह परिवार कहाँ से आया था?

(A) कुल्लू से

(B) गढ़वाल से

(C) किन्नौर से

(D) जुब्बल से


8. 1920 के आस-पास किसने शिमला में आइस स्केटिंग रिंक शुरू किया?

(A) पीटर टा- टुंग

(B) ब्लैसिंगटन

(C) डेनियल विल्सन

(D) विलियम हे


9. किस वर्ष शिमला म्युनिसिपल कमेटी का स्थान शिमला म्युनोसिपल कॉरपोरेशन ने लिया?

(A) 1975

(B) 1977

(C). 1978

(D) 1979


10. ए.ओ. ह्यूम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की कल्पना शिमला शहर की किस इमारत में की थी ?

(A) पीटरहाफ

(B) रोथनी कैसल

(C) रेड रूफ

(D) मेनर हाउस


11. शिमला की नर्व सेंटर टाउन हॉल इमारत का निर्माण पत्थर और लकड़ी से कब हुआ?

(A) 1905 में

(B) 1908 में

(C) 1911 में

(D) 1921  में


12. अगस्त, 1972 में श्रीमती इन्दिरा गाँधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किस इमारत में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(A) गार्टन कैसल

 (B) वार्नस कोर्ट

(C) पीटरहाफ

(D) बैंटनी कैसल


13. हचिन्सन एवं बोगल के अनुसार शिमला हिल स्टेट की ठकुराइयों के कितने शासकों की उपाधि ‘राणा’ या ‘ठाकुर’ थी।

(A) 16

(B) 18

(C) 20

(D) 22


14. हि.प्र. के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) का कार्यालय शिमला के किस स्थान पर स्थित है?

(A) रिचमण्ड विला

(B) देल विला

(C) रेवन्सवुड

(D) आर्म्सडेल भवन


15. कुफरी निम्नलिखित में से किसके नजदीक है?

(A) धर्मशाला

(B) शिमला

(C) चम्बा

(D) मण्डी


16. किस वर्ष विशप काटन स्कूल (BCS) को उसके पुराने स्थान जतोग से वर्तमान जगह शिफ्ट किया गया?

(A) 1846

 (B) 1866

(C) 1876

(D) 1886


17. शिमला का ‘विशप काटन स्कूल’ शुरूआत में कहाँ स्थित था?

(A) डगशाई

(B) जतोग

(C) कसौली

(D) सवाथु


18. ‘लालपानी’ (शिमला) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?

(A) यह शिमला का रिजर्व वन है।

(B) यह हि.प्र. की ग्लेशियर झील है।

(C) यह हि.प्र. की नदी है।

(D) यह हि.प्र. का ग्लेशियर है।


19. शिमला का चौड़ा मैदान किसके लिए प्रसिद्ध है? [HP Clerk-2015]

(A) क्राइस्ट चर्च

(B) स्टेट म्यूजियम

(C) वाइल्ड फ्लावर हॉल

(D) मजीठा हाऊस


20. कौन-सा भवन स्वतंत्रता से पूर्व छः ब्रिटिश कमाण्डर-इन-चीफ का ग्रीष्म कालीन मुख्यालय था-

(A) ऑकलैण्ड हाऊस

(B) बैटिक कैसल

(C) बानेंस कोर्ट

(D) रिचमण्ड विला


21. 1888 ई. में शिमला रिट्ज़ में बने टाऊन हॉल का डिजाइन किसने तैयार किया था?

(A) लॉर्ड मिण्टो

(B) एच.एस. हेरिंगटन

(C) रॉबर्ट टाइटलर

(D) हेनरी इरविन


22. कैदी अपराधियों के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘जुब्बल नारायण’ कहाँ स्थित है?

(A) कुमारसेन

(B) रोहरू

(C) धंचती

(D) चौपाल


23. ‘पद्म सिंह महल’ हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?

(A) तांदी में

(B) सराहन में

(C) बुशहर में

(D) रामपुर में


24. प्रदेश में बैंटनी कैसल की देख-रेख अब कौन करेगा?

(A) पर्यटन विभाग

(B) नगर निगम

(C) भाषा-संस्कृति विभाग

(D) राजभवन


25. मुखिया, वजीर और माहर नामक कनैतों की उपजातियाँ किस क्षेत्र में आबाद है?

(A) सिरमौर

(B) शिमला

(C) किन्नौर

(D) लाहौल


26. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला को किसने निर्दिष्ट किया ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लॉर्ड एल्गिन

(C) सर जॉन लॉरेन्स

(D) लॉर्ड लिटन


27. शिमला जिले में हर्बल गार्डन कहाँ है?

(A) डुमरेडा

(B) झड़ग

(C) पुड़ग

(D) सैंज


28. कर्नल रोधनी के जाखू चोटी पर ‘रोथनी किला’ किस वर्ष बनाया ?

(A) 1818

(B) 1824

(C) 1830

 (D) 1838


29. प्राचीन समय में रामपुर बुशहर राज्य की राजधानी क्या थी?

(A) आनी

(B) रिब्बा

(C) कामरू

(D) कुमारसेन


30. महात्मा गाँधी 1921 में पहली बार शिमला आए और कहाँ ठहरे।

(A) शाँति कुटीर

(B) रोधनी कैसल

(C) ईदगाह

(D) पीटर हॉफ


31. किस वर्ष पंजाब सरकार की राजधानी को शिमला से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया?

(A) 1946

(B) 1956

(C) 1966

(D) 1976


32. शिमला का ‘गेयटी थियेटर’ आम जनता को कब समर्पित किया गया?

(A) 1887

(B) 1889

(C) 1892

(D) 1899


33. शिमला के रिज (Ridge) पर निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति स्थापित नहीं है?

(A) इंदिरा गाँधी की

(B) वाई.एस. परमार की

(C) सुभाष चन्द्र बोस की

(D) महात्मा गाँधी की


34. शिमला में ‘बेगार प्रथा’ के विरुद्ध आंदोलन किस व्यक्ति ने छेड़ा?

 (A) भागमल सौंठा 

(B) सेम्युअल स्टॉक्स

(C) डॉ. वाई, एस. परमार

(D) भुलाभाई


35. शिमला नगर पालिका का निर्माण सन्में  ___ हुआ था।

(A) 1852

(B) 1869

(C)1885

(D) इनमें से कोई नहीं

 

36. निम्नलिखित में से किस भवन को एच.पी. सचिवालय भी कहते हैं?

(A) केनेडी हाउस

(B) बनेंस कोर्ट

(C) पीटरहॉफ

(D) एलिर्सली


37. निम्नांकित में से कौन-सा भवन 1948 ई. में महात्मा गाँधी की हत्या के मुकदमे से संबद्ध है?

(A) केनेडी हाउस

(B) बनेंस कोर्ट

(C) पीटरहॉफ

(D) मजीठिया हाउस


38. गांधीजी ने शिमला में प्रथम प्रवास कब किया था?

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1921



39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संस्थापक ए.ओ. ह्यूम शिमला में किस भवन में रहता था?

(A) रोथनी कैसल

(B) बानें कोर्ट

(C) पिटरहॉफ

(D) गोर्टन दुर्ग


40. शिमला का पहला बैंक कौन-सा था?

(A) अमेरिकन बैंक

(B) एलाएन्स बैंक ऑफ शिमला

(C) ब्रिटिश बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं


41. एक सुंदर पर्वतीय पर्यटक स्थल के रूप में शिमला की खोज सबसे पहले किसने की थी?

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्ज

(B) मेजर कैनेडी

(C) राजा संसार चंद

(D) यशवंत सिंह परमार


42. शिमला किस वर्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी बनी?

(A) 1960 में

(B) 1970 में

(C) 1966 में

(D) 1980 में


43. ‘मेहलोग’ 12 ठकुराइयों में से एक, की स्थापना अयोध्या के किस राजकुमार द्वारा हुई थी?

(A) महान चंद

(B) हरिचंद

(C) नरपति

(D) मृत्युंजय कुमार


44. शिमला में निवास करने वाले (आने वाले) प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड कार्नवालिस

(C) लॉर्ड एमहर्स्ट

(D) लॉर्ड डल्हौजी


45. शिमला (1942-45 A.D.) तक किसका निर्वासित मुख्यालय था?

(A) तिब्बत

(B) अफगानिस्तान

(C) बर्मा

(D) मालदीव


46. गोर्टन कैसल (किला/महल) (वर्तमान में शिमला में अकाउन्टेन्ट जनरल ऑफिस) किस वर्ष निर्मित हुआ?

(A) 1859 में

(B) 1890 में

(C) 1904 में

(D) 1920 में


47. अंग्रेजों ने भगवान को धन्यवाद के स्वरूप में किस वर्ष शिमला में विशप काटन स्कूल खोला?

(A) 1859 में

(B) 1890 में

(C) 1914

(D) 1920 में


48. हिमाचल प्रदेश की किस देशी रियासत ने 17वीं शताब्दी में की गई एक संधि के द्वारा तिब्बत के क्षेत्र को उसकी वर्तमान सीमा तक पीछे कर दिया था?

(A) सुकेत

 (B) बुशहर

(C) चम्बा


49. ‘ठियोग’ पहाड़ी रियासत के संस्थापक कौन थे?

(A) रामचन्द

(B) वीरचंद

(C) गिरिसेन

 (D) जय चंद/जैस चंद


50. जुन्गा किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?

(A) रतेश

(B) मदान

(C) क्योंथल

(D) घुण्ड


51. बुशहर रियासत के किस राजा को ‘अजानबाहु’ की उपाधि प्राप्त थी?

(A) जगत सिंह

(B) केहरी सिंह

(C) राम सिंह

(D) रूप सिंह





Join Himexam Telegram Group

                                 Join Our Telegram Group :- Himexam


1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.