Table of Contents
ToggleSolan District GK MCQ Question Answer In Hindi
||Solan District GK MCQ Question Answer In Hindi||Solan Distt GK MCQ Question Answer In Hindi||
1. किस राजा ने नालागढ़ को हिण्डूर रियासत की राजधानी बनाया?
(A) राम चन्द्र
(B) विक्रम चन्द
(C) विजय चन्द
(D) आलम चन्द
2. नालागढ़ (हिण्डूर) किस रियासत की शाखा थी? ||Himexam.com||
(A) कुनिहार
(B) कहलूर
(C) कुटलैहड़
(D) क्योंथल
3. हिण्डूर के किस राजा ने कहलूर पर आक्रमण कर फतेहपुर, रतनपुर और बहादुरपुर के किलों पर कब्जा किया था?
(A) रामशरण सिंह
(B) मानचंद
(C) बिजाई सिंह
(D) उगार सिंह
4. सोलन स्थित सुप्रसिद्ध ‘अनीसविला’ भवन का संबंध किससे है?
(A) सलमान रुशदी
(B) मीरा नायर
(C) बाबा कांशी राम
(D) प्रियंका गाँधी
5. राजा दुर्गा सिंह कौन-सी रियासत के आखिरी शासक थे?
(A) बघाट रियासत
(B) सुकेत रियासत
(C) चंबा रियासत
(D) नालागढ़ रियासत
6. टिम्बर ट्रेल दुर्घटना (रोपवे) किस स्थान पर हुई?
(A) पौंटा साहिब
(B) मण्डी
(C) परवाणू के निकट
(D) शिमला नगर के निकट
7. ‘सोलन’ राजधानी थी?
(A) भज्जी रियासत की
(B) बघाट रियासत की
(C) बाधल रियासत की
(D) घूंड रियासत की
8. पूर्व राजवंशी राज्य बाघल और बघाट किस जिले के भाग थे?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
9. स्वतंत्रता के पूर्व पटियाला के महाराजा की ग्रीष्मकालीन राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) शिमला
(B) नालदेहरा
(C) मेशोब्रा
(D) चायल
10. सोलन जिला कब बना?
(A) 1966 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1975 में
11. निम्नलिखित देशी रियासतों में से कौन वर्तमान सोलन जिले का भाग नहीं है?
(A) मांगल
(B) बेजा
(C) थरोच
(D) बाघल
12. राजा दुर्गासिंह कहाँ के आखिरी शासक थे?
(A) सुकेत रियासत
(B)चम्बा रियासत
(C) नालागढ़ रियासत
(D) बघाट रियासत
13. हण्डूर (नालागढ़) रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) वीरचंद
(B) हरिचंद
(C) अजयचंद (अजीतचंद)
(D) अहलचंद
14. सोलन जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में कितनी थी? ||Himexam.com||
(A) 25.80%
(B) 17.53%
(C) 15.93%
(D) 23.48%
15. सोलन जिले का लिंग अनुपात 2011 में कितना था?
(A) 880
(B) 851
(C) 804
(D) 898
16. सोलन जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 1540 वर्ग किमी.
(B) 1936 वर्ग किमी.
(C) 2825 वर्ग किमी.
(D) 1118 वर्ग किमी.
17. मांगल, वेजा, हण्डूर, भांगल, बघाट, कुठार, महलोग वर्तमान में किस जिले का हिस्सा हैं?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) ऊना
(D) सिरमौर
18. कौन-सी पूर्वकालीन पटियाला रियासत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी?
(A) नालागढ़
(B) सिरमौर
(C) चायल
(D) शिमला
19. सोलन जिले की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति की थी (2001 )?
(A) 28.90%
(B) 19.36%
(C) 30.64%
(D) 25.80%
20. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर महिला पॉलिटेक्निक संस्थान है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कण्डाघाट
(D) हमीरपुर
21. किस शहर को ‘खुम्भ नगरी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कण्डाघाट
(D) हमीरपुर
22. सोलन में विधानसभा सीटें है?-
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
23. 1966 में हिमाचल प्रदेश में पंजाब से मिलने से पूर्व कण्डाघाट पंजाव (वर्तमान में हरियाणा) के किस जिले का हिस्सा था?
(A) अम्बाला
(B) होशियारपुर
(C) कुरुक्षेत्र
24. हण्डूर (नालागढ़) और भागल पूर्व में किस राज्य की जागीरें रही हैं?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) क्योधल
(D) मण्डी
25. महलोग रियासत की स्थापना किसने की थी ?
(A) वीरचंद
(B) दुनीचंद
(C) जगतचंद
(D) रामचंद
26. कुठाड़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) वीरचंद
(B) विधिचंद
(C) जयचंद
(D) सूरतचंद
27. कुनिहार रियासत की स्थापना 1154 ई. में किसने की थी?
(A) अभोजदेव
(B) रामदेव
(C) वीरचंद
(D) सूरतचंद
28. हिमाचल प्रदेश की किस पहाड़ी रियासत को लार्ड डल्हौजी ने लैप्स की नीति के द्वारा अंग्रेजी साम्राज्य में मिलाया था? ||Himexam.com||
(A) बघाट
(B) बाघल
(C) कोटी
(D) कुठार
29. सुबाथु कस्बा पूर्व में किस रियासत का भाग था?
(A) बघाट
(B) बाघल
(C) महलोग
(D) बेजा
30. भागल रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) सम्पूर्ण देव
(B) नाम देव
(C) अजय देव
(D) बाल देव
31. महात्मा गांधी ने कब धरमपुर (सोलन, हिमाचल प्रदेश) का भ्रमण किया और भाषण दिया?
(A) 1938
(B) 1939
(C) 1940
(D) 1941
Join Our Telegram Group :- Himexam