Search
Close this search box.

Solar System One Liner Question Answers For Competitive Exam

Facebook
WhatsApp
Telegram

Solar System One Liner Question Answers For Competitive Exam

||Solar System One Liner Question Answers For Competitive Exam||Solar System One Liner Question Answers For Competitive Exam In Hindi||

  •  शनि के चन्द्रमाओं में सबसे बड़ा कौन-सा है? – टाइटन।
  • सूर्यग्रहण कब होता है? – अमावस्या के दिन। 
  • चंद्रमा की कलाएँ (Phases of Moon) बनने का कारण है- – चंद्रमा का परिभ्रमण (Rotation)
  • एक उल्कापिण्ड (Meteor) क्या है?:-बाहरी अंतरिक्ष से पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने वाला पदार्थ/टुकड़ा जो वायुमंडल से  घर्षण कर जल उठता है।
  • सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है?:-शुक्र (Venus)
  •  चंद्रमा उपग्रह है।:-पृथ्वी का ( चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है)
  • कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है?:-बुध (Mercury)
  •  चन्द्रमा पर मानव ने प्रथम कदम कब रखा? – 1969 में।
  •  सौरमण्डल में हाल में खोजे गए सबसे बाहरी ‘क्षुद्रग्रह’ को क्या नाम दिया गया है? – सेडना ।
  •  पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की तुलना में चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण है:1/6भाग।
  •  Which is the largest among dwarf planets of the solar system discovered in 2005? – Eris.
  • किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह है? – बृहस्पति ।
  •  पोलैण्ड के किस खगोलज्ञ ने यह सिद्धांत दिया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती है?:-निकोलस कोपरनिकस
  •  ‘4538 विशो आनंद’-एक लघु ग्रह का नाम किस खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है?:-विश्वनाथ आनंद।
  •  सौरमण्डल (Solar System) का कौन-सा ग्रह पृथ्वी के सबसे समीप है?-Venus (शुक्र)
  •  कौन-सा ग्रह (Planet) अपने अक्ष पर सबसे तीव्र गति से घूमता है? – Jupiter (बृहस्पति) सिर्फ 9.8 घंटों में
  • “Red Planet” किसे कहते हैं?:-मंगल ग्रह (Mars)
  • चन्द्रमा पर दिन और रात कितने समय के होते हैं? – 14 दिन का दिन, 14 दिन की रात।
  • Which is the largest planet? – Jupiter बृहस्पति।
  • Planets Mercury (बुध) और Venus (शुक्र) have no statellites (उपग्रह)।
  •  Which planet is farthest from the Sun? – Neptune ( वरुण ) 
  •  पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह (Natural Satellite) क्या है? – Moon.
  •  सौरमण्डल में कौन-सा ग्रह सबसे छोटा है, सूर्य के सबसे निकट है और सूर्य की सबसे तेज गति से परिक्रमा (88 दिन) करता है? बुध(Mercury)
  •  कौन-सा ग्रह अपने अक्ष पर सबसे धीमी गति से घूमता है (किस ग्रह पर एक साल, एक दिन से छोटा होता है:-शुक्र (Venus )  1वर्ष = 225 दिन (सूर्य की परिक्रमाएँ) 1 दिन = 257 दिन (अपनी धुरी पर अपना चक्कर लगाना।)
  •  क्षुद्र ग्रह (Asteroids) किन दो ग्रहों के बीच पाए जाते हैं?:-मंगल (Mars) और बृहस्पति (Jupiter)
  •  सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने समय में पहुँचता है? – 8 मिनट 20 सेकंड।
  • The thin hydrogen layer above the visible surface of the sun is known as: – Chromosphere.
  •  ‘Comet’ क्या है? Comet (धूमकेतू) साधारणतया पुच्छल तारे होते हैं, जो गैस से बने होते हैं। सूर्य के निकट पहुँचने पर इसकी पूँछ का निर्माण होता है।
  • चन्द्रग्रहण कब होता है? (Lunar Eclipse) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है। (पृथ्वी की परछाई चंद्रमा पर पड़त
  •  पृथ्वी सूर्य के चारों ओर एवं चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर किस बल (Force) के कारण चक्कर लगाते हैं:-(अभिकेन्द्रण बल)
  •  बुध/शुक्र /चन्द्रमा/बृहस्पति में से कौन एक ग्रह नहीं है?:-चन्द्रमा

Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge


             Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!