Solved General Awareness & Environmental Studies Question Answer Asked In HPTET Arts 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

Solved General Awareness & Environmental Studies Question Answer Asked In HPTET Arts Paper 2022

||HPTET ARTS ANSWER KEY JULY/AUGUST 2022||General Awareness & Environmental Studies Question Answer Asked In HPTET Arts 2022||


 1. मिलखा सिंह को और किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पंजाब केसरी

(B) फ्लाईंग सिख

(C) रूस्तम – ए – हिन्द

(D) इनमें से कोई नहीं


2. भारत के राष्ट्रध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?

(A) 2:1

(B) 3:2

(C) 4:3

(D) 5:4


3. अस्त्र मार्क – 1 क्या है ? ||himexam.com||

(A) लड़ाकू विमान

(B) मिसाइल

(C) सैटेलाइट

(D) सैन्य हेलीकॉप्टर


4. बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश में विलय कब हुआ ?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 15 अगस्त 1948

(C) 1 जुलाई 1954.

(D) 25 जनवरी 1971


5. चंद्रताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में 1 स्थित है ?

(A) शिमला

(B) किन्नौर

(C) लाहौल स्पीति

(D) चम्बा


6. ‘शक सम्वत’ का पहला महीना होता है-

(A) वैशाख

(B) फाल्गुन

(C) चैत्र

(D) भाद्रपद


7. युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का क्या नाम था ?

(A) ऑपरेशन घर वापसी

(B) ऑपरेशन वंदे भारत

(C) ऑपरेशन गंगा

(D) ऑपरेशन रक्षक


8. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 जनवरी

(B) 25 जनवरी

(C) 5 सितम्बर

(D) 25 दिसम्बर


9. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है?

(A) बेंगलुरू

(B) चेन्नई –

(C) कोलकाता

(D) मुम्बई


10. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं-

(A) महेन्द्र सिंह

(B) सुरेश भारद्वाज

(C) गोविन्द सिंह

 (D) इनमें से कोई नहीं।


11. ‘भारत का मैन्वेस्टर’ किस शहर को कहा जाता है ?

(A) गांधी नगर

(B) राजकोट

(C) सूरत

(D) अहमदाबाद


12, किस साधु की पूजा सिरमौर में की जाती

(A) लोमश

(B) व्यास

(C) जमदग्नि

(D) भृगु


13. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर निम्न में से कौन-सा पोर्टफोलियो संभालते हैं ?

(A) वित्त मंत्री

(B) सूचना व प्रसारण मंत्री

(C) नागरिक उड्डयन मंत्री

(D) इनमें से कोई नहीं


14. हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन कब लागू 1 हुआ ?

(A) 1989

(B) 1990

(C) 1991

(D) 1992


15. शिमला में ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का नेतृत्व किसने किया?|himexam.com||

(A) सोमनाथ

(B) अमृत कौर

(C) महात्मा गांधी

(D) सरदार पटेल


16. हाल में ही लॉन्च हुई पुस्तक ‘Fearless Governance’ के लेखक कौन है?

(A) चेतन भगत

(B) सुशील चन्द्र

(C) किरण बेदी

(D) केजरीवाल


17. पी०टी० ऊषा की आत्मकथा का क्या नाम है ?

(A) फ्लाइंग एंजल

(B) रनर एंजल

(C) माई स्ट्रगल

(D) गोल्डन गर्ल


18. विजयनगर साम्राज्य की राजधानी का क्या नाम था ?

(A) हम्पी

(B) काँची

(C) तालीकोटा

(D) पानीपत


19. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?

(A) विनोबा भावे

(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(C) गोपाल कृष्ण गोखले 

(D) विवेकानन्द


20. वर्तमान में इसरो (ISRO) के अध्यक्ष कौन हैं? 

(A) ए.एस. किरण कुमार

(B) के. सिवन

(C) एस. सोमनाथ

(D) इनमें से कोई नहीं 


21. 1805 ई० में कांगड़ा पर किसने आक्रमण किया ?

(A) गुरु गोबिन्द सिंह

(B) महाराणा प्रताप

(C) अमर सिंह थापा

(D) इनमें से कोई नहीं


22. प्रसिद्ध ‘शूलिनी देवी’ का मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) कुल्लू

(B) रामपुर

(C) चम्बा

(D) सोलन


23. सिरमौर रियासत के संस्थापक कौन थे ?

(A) राजेन्द्र प्रकाश

(B) रसालू

(C) सुभाष प्रकाश

(D) इनमें से कोई नहीं


24. प्रदेश की ‘धामी’ रियासत का प्रसिद्ध गोली कांड कब हुआ ?

(A) 1939

(B) 1942

(C) 1945

(D) 1947


25. युक्रेन की राजधानी का नाम है-

(A) खारकीव

(B) कीव

(C) ओडेसा

(D) डोनेट्स्क


26. कौन लोकप्रिय रूप से ‘पहाड़ी सीमान्त गांधी ‘ के नाम से जाना जाता है ?

(A) कृष्णा नन्द स्वामी

(B) बाबा कांशी राम

(C) भज्जू मल

(D) पदम देव


27. 2022 फ्रेन्च ओपन में महिला एकल खिताब किसने जीता ?|himexam.com||

(A) कोको गौफ

(B) इगा स्विटेक

(C) वीनस विलियम्स

(D) पौला बडोसा


28. युक्रेन की राजधानी का नाम है-

(A) खारकीव

(B) कीव

(C) ओडेसा

(D) डोनेट्स्क


29. महावीर की मूल शिक्षाएं किस ग्रंथ में संग्रहित है?

(A) अंग

(B) पूर्वा

(C) त्रिपिटक

(D) जातक


30. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(A) जनेवा

(B) हेग

(C) नेपाल

(D) मास्को


31. नीरज चोपड़ा जो हाल ही में खबरो में रहे, किस खेल से संबंधित हैं ?

(A) बैडमिंटन

(B) भाला फेंक

(C) शूटिंग

(D) भारोत्तोलन


Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge




                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.