Solved General Awareness & Environmental Studies Question Answer Asked In HPTET Medical Paper 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

Solved General Awareness & Environmental Studies Question Answer Asked In HPTET Medical Paper 2022

||HPTET Medical ANSWER KEY JULY/AUGUST 2022||General Awareness & Environmental Studies Question Answer Asked In HPTET Medical 2022||



1. मशरूम उत्पादन के लिए कौन सा शहर जाना जाता है ?

(A) सोलन

(B) नाहन

(C) शिमला

(D) मण्डी


2. ‘हिमालयन आर्ट’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) वी०एन० गोस्वामी

(B) एम०एस० रंधावा

(C) डब्ल्यू०जी० आर्चर

(D) जे०सी० फ्रेंच


3. 1909 ई० में मण्डी के राजा के विरूद्ध किसने आन्दोलन संगठित किया ?

(A) मथरा दास

(B) शोभा राम

(C) मियाँ जवाहर सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं


4. घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 2002 में

(B) 2003

(C) 2007 

(D) 2005 में


5.संविधान के अनुसार भारत एक-

(A) संघ है।

(B) राज्यों का संघ है।

(C) अर्ध संघ है।

(D) एकात्मक सरकार है।


6. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ?

(A) पशुपति

(B) शक्ति देवी

(C) अग्नि

(D) सूर्य


7. मैकमोहन रेखा किन देशों की सीमा का सीमांकन करती है ?

(A) भारत-श्रीलंका

(B) भारत-पाकिस्तान

(C) भारत-मालदीव

(D) भारत-चीन


8. ‘मेक इन इण्डिया’ ने निम्नलिखित में से किसे अपने लोगो (Logo) के रूप में अपनाया है ?

(A) शेर

(B) हाथी

(C) टाइगर (बाघ)

(D) कंगारु


9. किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया ?

(A) 26 जनवरी 1948

(B) 22 जुलाई 1947

(C) 26 जनवरी 1950

(D) 18 दिसम्बर 1949


10. कौन सा देश मैग्सेसे अवार्ड प्रदान करता है?

(A) फिलीपोन्स

(B) ब्रिटेन

(C) न्यूज़ीलैंड

(D) अमेरिका


11. “शिमला समझौते” में पाकिस्तान की ओर से किसने हस्ताक्षर किए?

(A) बेनजीर भुट्टो

(B) जुल्फिकार अली भुट्टो

(C) याहया खान

(D) अयूब खान


12. गुलेर रियासत की स्थापना किसने की थी ?

(A) राजा भूमि चन्द

(B) राजा हरि चन्द्र

(C) राजा रूप चंद

(D) राजा मेघ चंद


13. हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतम निवासी कौन थे ?

(A) कोल

(B) आर्य

(C) गद्दी

(D) खासा


13. ‘प्राचीन मैनाक पर्वत’ को अब क्या कहा जाता है?

(A) धौलाधार

(B) जास्कर

(C) शिवालिक

(D) पीर पंजाल


14. हिमाचल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 अप्रैल

(B) 26 जनवरी

(C) 1 नवम्बर

(D) 25 जनवरी


15. भारत में रैयतवाड़ी बन्दोबस्त ” का संस्थापक कौन था ?

(A) थॉमस मुनरो

(B) हॉल्ट मैकेंजी

(C) जेम्स थॉमसन

(D) जॉन शोर


16. ग्रीनविच कहाँ स्थित है?

(A) फ्रांस

(B) चीन

(C) पोलैंड

(D) इंग्लैं


17. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?

(A) पी०के० धुमल

(B) वाई०एस० परमार

(C) शान्ता कुमार

(D) राम लाल


18. “लाजो” पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) शान्ता कुमार

(B) जयदेव किरण

(C) लाल चन्द प्राथ

(D) विनोद हिमाचली


19. सोशल नेटवर्किंग साइट’फेसबुक’ का संस्थापक कौन है ?

(A) बिल गेटस

(B) मार्क जुकरबर्ग

(C) कार्ल कोरी

(D) लैरी पेज


20. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) नर्मदा

(B) गंगा

(C) गोमती

(D) हुगली


21. “सूही” मेला किस जिले में मनाया जाता है?

(A) शिमला

(B) मण्डो

(C) चम्बा

(D) हमीरपुर


22. “वनेर खड़” किस नदी की सहायक नदी है?

(A) यमुना

(B) रावी

(C) व्यास

(D) चिनाव


23. हिमाचल प्रदेश का कौन सा व्यक्ति भारतीय उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायधीश बना ?

(A) विश्व नाथ शर्मा

(B) सोमनाथ शर्मा

(C) देस राज महाजन

(D) मेहर चंद महाजन


24. 26 अक्तूबर 2015 की कुल्लू नाटी जिसमें 10 हजार लोगों ने भाग लिया था, उसे क्या टाइटल दिया गया था?

(A) हॉनर ऑफ कुल्लू

(B) वण्डर ऑफ कुल्लू

(C) प्राइड ऑफ कुल्लू

(D) चार्ग ऑफ कुल्लू


25. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश कौन है ?

(A) मोहम्मद रफीक

(B) लिंगप्पा नारायण स्वामी

(C) अमजद अहतेशम सईद

(D) इनमें से कोई नहीं।


26. मुगल सम्राट अकबर ने 1572 ई० में जागीर के रूप में कांगड़ा’ किसे प्रदान किया था?

(A) टोडरमल को

(B) बीरबल को

(C) भगवान दास



27. वर्तमान में नाटो (NATO) के महासचिव कौन है ?

(A)एंटनी जे० ब्लिंकेन

(B) जेंस स्टॉल्टेनबर्ग

(C) चोलोडिगिर जेलेस्को

(D) इनमें से कोई नहीं।


28. “कश्मीर : ए. ट्रेजडी ऑफ एरर्स” पुस्तक किसने लिखी ?

(A) तवलीन सिंह

(B) खुशवंत सिंह

(C) सलमान रूशदी

(D) शशी थरूर


29. आधुनिक भारत का जनक किसे कहा जाता है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राजा राम मोहन राय

(C) विवेकानंद

(D) जवाहर लाल नेहरू


Read More: –   Himachal Pradesh General Knowledge




                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.