Solved General Awareness Question Answer Asked in HPTET LT Question Paper 2022
||Solved General Awareness Question Answer Asked in HPTET LT Question Paper 2022||Solved General Awareness Question Answer Asked in HPTET Language Teacher Question Paper 2022||
1. सूरज ताल झील किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल और स्पीति
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
2. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में उहल जलविद्युत स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) मण्डी।
3. किन्नर प्रदेश पुस्तक के लेखक कौन थे? ||HIMEXAM.COM||
(A) बंसी राम
(B) लाल चंद प्रार्थी
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) एम. एस. रंधावा।
4.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किस हिमाचली ने विक्टोरिया क्रॉस जीता था ?
(A) भंडारी राम
B) जमादार लाला
(C) सोमनाथ शर्मा
(D) धन सिंह थापा ।
5. पार्वती नदी का स्रोत कौन-सी झील है ?
(A) सेरोलसर
(B) सुखसार
(C) मानतलाई
(D) महाकाली ।
6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में खोखन अभयारण्य है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) मण्डी |
7. विश्व में मानवाधिकार दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 10 दिसम्बर
(B) 24 अक्टूबर
(C) 7 नवंबर
(D) 24 दिसंबर।
8. द्रौपदी मुर्मू हाल ही में भारत की राष्ट्रपति बनी हैं? वह भारत की राष्ट्रपति बन गई हैं?
(A) 13वीं
(B) 14वीं
(C) 15वीं
(D) 16वीं ।
9. वायसराय जॉन लॉरेंस ने शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी कब बनाया था ?||HIMEXAM.COM||
(A) 1861 ई.
(B) 1864 ई.
(C) 1872 ई. .
(D)1865 ई.
10.पहाड़ी भाषा पहले किस लिपि में थी?
(A) देवनागरी
(B) टंकरी
(C) ब्राह्मी
(D) खरोस्थी ।
11.’पंचशील समझौता’ किन देशों के मध्य हुआ था?
(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-चीन
(D) भारत-पाकिस्तान ।
12. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था?
(A) विहंगमणिपाल
(B) राजेन्द्र पाल
(C) दामोदर दास
(D) जगत सिंह ।
13. श्रीखण्ड महादेव ओर इंद्रकील चोटियाँ किस जिले में स्थित हैं?
(A) कांगडा
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) मण्डी।
14.1971 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन बने ?
(A) न्यायमूर्ति ए.एन. राय
(B) न्यायमूर्ति सी.बी. कपूर
(C) न्यायमूर्ति फातिमा बीबी
(D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग ।
15. किस पुराण के अनुसार बाणासुर को, जो ऊपरी शिमला के सराहन क्षेत्र का शासक था, कृष्ण द्वारा मारा गया था?
(A) तप पुराण
(B) अन्न पुराण
(C) देव पुराण
(D) गरुड़ पुराण |
16.आइन-ए-अकबरी किसके द्वारा लिखी गई थी :
(A) अकबर
(B) फैजी
(C) अबुल फजल
(D) राजा टोडरमल।
17.पानीपत की द्वितीय लड़ाई किन के बीच हुई थी?
(A) अकबर और हेमू
(B) बाबर और इब्राहिम लोदी
(C) हुमायूँ और शेरशाह
(D) अकबर और महाराणा प्रताप ।
18. दिल्ली के लोदी सुल्तान थे :
(A) अफगान
(B) तुर्क
(C) मंगोल
(D) उज़्बेक।
19. अंकोरवाट का प्रसिद्ध मंदिर किस देश में है ?
(A) थाईलैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) सिंगापुर
(D) कम्बोडिया।
20. विक्रम संवत का प्रारम्भ हुआ :
(A) 78 ई.पू.
(B) 57 ई.पू.
(C) 72 ई.पू.
(D) 56 ई.पू.।
21. भारत के कितने राज्यों में विधान परिषद है? ||HIMEXAM.COM||
(A) छ:
(B) पाँच
(C) दस
(D) सात।
22. महात्मा गांधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह कहाँ शुरु किया था ?
(A) खेडा
(B) अहमदाबाद
(C) अमृतसर
(D) चम्पारण।
23.उत्तराखंड के केदारनाथ वन में निम्न में से किस प्रजाति के लिए संरक्षण परियोजना चलाई जा रही है?
(A) बाघ
(B) कस्तूरी मृग
(C) घड़ियाल
(D) लाल पांडा ।
24. दूरसंचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली तंरगें हैं :
A) दृश्य प्रकाश
(B) अवरक्त
(C) पराबैंगनी
(D) सूक्ष्म तरंग |
25.भारत के पहले स्वदेशी विमान का नाम क्या है ?
(A), विराट
(B) विक्रान्त
(C) वीरा
(D), विक्रम ।
26.वह धातु जिसका लवण प्रकाश के प्रति संवदेनशील होता है :
(A) जिंक
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) एल्यूमिनियम |
27.मानव शरीर में कितनी अस्थियां होती है?
(A) 206
(B) 205
(C)208
(D) 204.
28. गदर आंदोलन के नेता कौन थे?||HIMEXAM.COM||
(A) एस. ए. डान्गे
(B) भगत सिंह
(C) बिपिन चन्द्र पाल
D) लाला हरदयाल ।
29. नूरपुर रियासत की स्थापना किसने की ?
(A) जेठ पाल
(B) पहाड़ी पाल
(C) नागपाल
(D) बास पाल।
30.नरसिंह टिब्बा चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?||HIMEXAM.COM||
(A) बिलासपुर
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) किन्नौर
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )
Join Our Telegram Group :- Himexam