Table of Contents
ToggleSolved General Awareness Question Answer Asked in HPTET Medical Question Paper 2022
1. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में “बेरा डोल सौर ऊर्जा परियोजना” के लिए स्थान की चिन्हित किया गया
(A) बिलासपुर
(B) कांगड़ा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) शिमला।
2. शिमला के निकट Fair Lawns में “हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान ” ‘HIPA’ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1966 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1974 ई.
(D) 1977 ई.
3. जसवां राज्य के संस्थापक कौन थे?
(A) पूरब चंद
(B) बिधि चंद
(C) पूरन चंद
(D) संसार चंद।
4. 1948 में शिमला पहाड़ी राज्य की 26 छोटी और बड़ी रियासतों को मिलाकर किस जिले का गठन किया गया था?
(A) मंडी
(B) सिरमौर
(C) महासू
(D) बिलासपुर।
5. हिमाचल प्रदेश भारत का राज्य बना?
(A) 14 वां
(B) 15 वां
(C) 17 वां
(D) 18 वां ।
6. बारदौली सत्याग्रह 1928 के नेता थे :
(A) विनोबा भावे
(B) सरदार पटेल
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू।
7. “हिन्द स्वराज” किसके द्वारा लिखा गया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सरदार पटेल
(D) महात्मा गांधी।
8. निम्नलिखित में से किस राज्य में कोई पंचायत राज संस्थान नहीं है?
(A) नागालैड़
(B) असम
(C) केरल
(D) त्रिपुरा
9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संसद के घटक हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) उपरोक्त सभी।
10. भारत के संविधान के तहत, “शिक्षा” कानून एक विषय के रूप में शामिल है।
(A) संघीय सूची में
(B) राज्यसूची में
(C) समवर्ती सूची में
(D) अवशिष्ट शक्तियों में।
11.1931 में आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) सुचेता कृपलानी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) कल्पना जोशी।
12. निम्नलिखित में से किसने भारत में “दलविहीन लोकतंत्र” की वकालत की?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) विनोबा भावे ।
13. ज्वारभाटा सामान्यतः 24 घण्टे में कितनी बार आता है?
(A) चार
(B) दो
(C) एक
(D) कोई निश्चित नहीं।
14. अंधमहासागर और प्रशांत महासागर किसके द्वारा जुड़े हुए हैं?
(A) स्वेज नहर
(B) कील नहर
(C) पनामा नहर
(D) लाल सागर ।
15. फियोर्ड तट सामान्यतः होते है :
(A) नार्वे में
(B) जर्मनी में
(C) स्वीडन में
(D) फ्रांस में।
16.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च
(B) 9 मार्च
(C) 22 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं।
17. रूपिन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) मण्ड़ी
18. निर्मण्ड का “भुण्डा” उत्सव कितने अंतराल के बाद मनाया जाता है?
(A) दो वर्ष
(B) छ: वर्ष
(C) बारह वर्ष
(D) पन्द्रह वर्ष
19. “कालिन्दी” किस नदी का वैदिक नाम
(A) व्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज ।
20. वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का क्या नाम है?
(A) जस्टिस अमजद ए सईद
(B) जस्टिस मोहम्मद रफीक
(C) जस्टिस दीपक मिश्रा
(D) इनमें से कोई नहीं।
21. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(A) 5 अगस्त, 1942 ई.
(B) 7 अगस्त, 1942 ई.
(C) 9 अगस्त, 1942 ई.
(D) 12 अगस्त, 1942 ई.
22 भारत में नई आर्थिक नीति कब लागू की गयी?
(A) 1981 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 2011 ई।
23. डूरंड रेखा किन दो देशों को अलग करती है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और नेपाल
(C) भारत और अफगानिस्तान
(D) भारत और चीन।
Answer:-पाकिस्तान और अफगानिस्तान
24. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई?
(A) 24, मई 1945 ई.
(B) 26, मई 1945 ई.
(C) 26 अक्तूबर 1950 ई.
(D) 24 अक्तूबर 1945 ई.
25. “इंडिया विन्स फ्रीडम” पुस्तक किसने लिखी?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अवुल कलाम आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) मोती लाल नेहरू ।
26. महमूद गजनवी ने किस वर्ष कांगडा पर आक्रमण किया था?
(A) 1035 ई.
(B) 1011 ई.
(C) 1027 ई.
(D) 1009 ई.
27. हिमाचल प्रदेश में धामी गोलीकाण्ड कब हुई थी?
(A) 1935 ई.
(B) 1937 ई.
(C) 1939 ई.
(D) 1940 ई.
28. “साच दर्रा” किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) कांगडा
(C) किन्नौर
(D) कुल्लु
29. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है?
(A) सोलंग
(B) शिपकी
(C) शिल्ला
(D) चूड़धार
30. पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है?
(A) लाहौल-स्पिति
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कांगड़ा
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )
Join Our Telegram Group :- Himexam