Solved General Awareness Question Answer Asked in HPTET Non Medical Question Paper 2022
||Solved General Awareness Question Answer Asked in HPTET Non Medical Question Paper 2022||Solved General Awareness Question Answer Asked in HPTET NM Question Paper 2022||
1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया गया ?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17.
2.राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा का उप-सभापति।
3.राज्यसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है? ||HIMEXAM.COM||
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 18 वर्ष ।
4. हिमाचल का पहला ग्रीन हाईड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन कहा स्थापित किया जाएगा?
(A) चंबा
(B) ऊना
(C) शिमला
(D) कांगडा।
5. नस्तलिक और शिकस्ते हैं।
(A) अरबी स्मारक
(B) चित्रों के प्रकार
(C) सामाजिक समूह
(D) लिखावट की शैली ।
6. किस मुगल सम्राट ने कुल्लू के जगत सिंह को राजा की उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर ।
7. गमगुल सियाबेहो’ वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) कांगडा
(C) लाहौल स्पीति
(D) कुल्लु।
8. 1966 ई. तक हिमाचल प्रदेश में कुल कितने जिले थे?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 10.
9. राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है?
(A) विधान सभा अध्यक्ष
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल।
10. भोजरी उत्सव हिमाचल प्रदेश में किस जगह मनाया जाता है??
(A) हमीरपुर
(B) बिलासपुर
(C) चम्बा
(D) शिमला।
11. शिमला: अतीत और वर्तमान पुस्तक के लेखक कौन है? ||HIMEXAM.COM||
(A) निकोलस रोरिक
(B) नौराह रिचडर्स
(C) एडवर्ड जे. बक
(D) जे.सी. फ्रेंच
12. हिमाचल प्रदेश का वाहन योग्य सबसे ऊँचा दर्रा कौन-सा है?
(A) साच दर्रा
(B) कुंजूम दर्रा
(C) जलोरी दर्रा
(D) चांशल दर्रा।
13. प्लासी के युद्ध में ईस्ट इंडिया कंपनी का नेतृत्व किसने किया था?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लाई डलहौजी
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) वारेन हेस्टिग्स।
14.भारत के संविधान में मूल रूप से कितने अनुच्छेद थे?
(A) 395
(B) 397
(C) 403
(D) 410.
15. पंचायती राज सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया था?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान।
16. Rigveda में कुल कितने मंडल है?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 24.
17. आजाद हिन्द सेना की पहली महिला कप्तान कौन थी?
(A) लक्ष्मी सहगल
(B) किरण मजूमदार
(C) ज़मीना कियानी
(D) प्रेरणा सहगल
18. कौन-सा देश यूक्रेन के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(A) पोलैंड
(B) रोमानिया
(C) बेलारूस
(D) बुल्गारिया।
19.भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस अनुच्छेद के तहत होता है? ||HIMEXAM.COM||
(A) अनुच्छेद 55
(B) अनुच्छेद 72
(C) अनुच्छेद 58
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
20. राष्ट्र मंडल देशों में कितने सदस्य हैं?
(A) 54
(B) 66
(C) 73
(D) 63.
21. कौन-सा जलडमरुमध्य दक्षिण चीन सागर और अंडमान सागर को जोड़ता है?
(A) मलक्का जलसंधि
(B) पाक जलसंधि
(C) कुक जलसंधि
(D) सुंडा जलसंधि।
22. कपास उगाने के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है?
(A) रेतीली मिट्टी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी |
23. दाल चीनी पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है?
(A) पत्ते
(B) तना
(C) जड़
(D) छाल।
24. ओजोन परत की मोटाई मापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डेसिबल
(B) डोबसन
(C) पास्कल
(D) वेबर।
25. निम्नलिखित में से कौन सी गैस पृथ्वी की सतह को गर्म रखने के लिए आवश्यक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) कार्बनडाईआक्साइड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
26. विश्व ओलंपिक दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
(A) 23 जून
(B) 2 जून
(C) 22 जुलाई
(D) 1 मई।
27. Rocket Scientist नंबी नारायणन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) पद्म श्री
(B) भारत रत्न
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म विभूषण।
28.महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में रहते थे?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर।
29. निम्नलिखित में से कौन उग्र राष्ट्रवाद के नेताओं में से नहीं था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बिपिन चन्द्रपाल
(C) लोकमान्य तिलक
(D) लाला लाजपत राय।
30. यात्री इब्न बतूता कहाँ से था? ||HIMEXAM.COM||
(A) मोरक्को
(B) तुर्की
(C) मध्य एशिया
(D) फ्रांस।
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )
Join Our Telegram Group :- Himexam