Table of Contents
ToggleSolved General Awareness Question Answer Asked in HPTET Shastri Exam Question Paper Held on 10 December 2022
1. ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?
(A) रामायण से
(B) मुण्डकोपनिषद से
(C) अर्थशास्त्र से
(D) महाभारत से।
2. विश्व स्वास्थ्य दिवस_____को मनाया जाता है।
(A) 07 मार्च
(B) 08 मार्च
(C) 07 अप्रैल
(D) अगस्त का प्रथम रविवार।
3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही रूप से मेल नहीं खाता?
(A) रविशंकर-सितारवादक
(B) एम. एफ. हुसैन- तबला
(C) आर. के. नारायण- उपन्यासकार
(D) केफी आजमी -कवि।
4.G-20 समूह की स्थापना की गई थी।
(A) 15-16 दिसम्बर, 1999 ई.
(B) 15-17 दिसम्बर, 1998 ई.
(C) 14-15 दिसम्बर, 1999 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं।
5. अन्तिम मौर्य शासक, जिसको उसके सेनापति ने मार दिया था, वह था:
(A) दशरथ
(B) कुणाल
(C) सम्प्रति
(D) बृहद्रथ
6. सिन्धु घाटी सभ्यता में बड़ा अन्न भण्डार निम्नलिखित में से किस स्थान पर मिला था?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) सुरकोतदा।
7..दीन-ए-इलाही की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1564 ई.
(B) 1582 ई.
(C) 1563 ई.
(D) 1580 ई.।
8. सोमनाथ लाहिड़ी किस पार्टी के सदस्य थे?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) समाजवादी पार्टी
(C) कम्युनिस्ट पार्टी
(D) आम आदमी पार्टी।
9. राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया गया?
(A) 26 जनवरी, 1950 ई.
(B) 15 अगस्त, 1947 ई.
(C) 22 जुलाई, 1947 ई.
(D) 14 अगस्त, 1947 ई.
10. 9/11 की घटना के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जॉर्ज बुश
(C) जिमी कार्टर
(D) निक्सन।
11. हिन्दू महासभा के संस्थापक कौन थे?
(A) आचार्य नरेन्द्र देव
(B) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) ए.के. गोपालन।
12 भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौन है?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) स्मृति मंधाना
(C) झूलन गोस्वामी
(D) शैफाली वर्मा।
13. राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम’ किस पुस्तक में से लिया गया है:
(A) गीतांजलि
(B) आनन्दमठ
(C) सत्यार्थ प्रकाश
(D) हितोपदेश ।
14. आकाश नीला क्यूं दिखाई देता है?
(A) विकिरण के कारण
(B) दूरी के कारण
(C) फैलाव के कारण
(D) अपवर्तन के कारण।
15. पूरे विश्व में बच्चों के कल्याण से सम्बन्धित एकमात्र संस्था है-
(A) UNICEF
(B) UNFP
(C) UNESCO
(D) UNIDO.
16.निम्नलिखित में से कौन-सी झील मानवनिर्मित है?
(A) रिवालसर
(B) भृगु
(C) गोविंद सागर
(D) डल
17. कालका-शिमला रेलमार्ग किस वर्ष में बनकर तैयार हुआ था?
(A) 1910 ई. में
(B) 1903 ई. में
(C) 1906 ई. में
(D) 1905 ई. में।
18. निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश का राज्य पुष्प कौन-सा है?
(A) गुलाबी बुरांश
(B) लाल बुरांश
(C) गुलाबी गुलाब
(D) सफेद गुलाब।
19. हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी है:
(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) चेनाव
(D) रावी।
20. हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?
(A) शिल्ला
(B) सोलंग
(C) शिपकी
(D) देयो टिब्बा।
21. कॉमन वैल्थ खेल, 2022 का आदर्शवाक्य क्या था?
(A) खेल सबके लिए
(B) आओ और खेलो
(C) जुनून के साथ खेलना
(D) इनमें से कोई नहीं।
22. सबसे पहले भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे?
(A) सर सी.वी. रमन
(B) मदर टेरेसा
(C) एस. चन्द्रशेखर
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
23. धामी गोलीकांड किस वर्ष हुआ?
(A) 1946 ई.
(B) 1939
(C) 1929 ई.
(D) 1942 ई.।
24. लाल चंद प्रार्थी किस जिले के निवासी थं?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) शिमला
(D) सिरमौर।
25. हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला कहाँ होता है?
(A) चम्बा
(B) मनाली
(C) बिलासपुर
(D) शिमला।
26. शिमला ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की गई थी?
(A) 1862 ई. में
(B) 1863 ई. में
(C) 1864 ई. में
(D) 1865 ई. में।
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )
Join Our Telegram Group :- Himexam