Solved HPSSC JE Civil Post Code-923 Question Paper Held On 10 August 2021 (Part-1)
||Solved HPSSC JE Civil Post Code-923 Question Paper Held On 10 August 2021 (Part-1)||Solved HPSSSB Junior Engineer Civil Post Code-923 Question Paper Held On 10 August 2021 (Part-1)||HP gk Question Asked in HPSSC JE Civil Exam 2021||
1. Agriculture University Palampur is named after which personality ?#Himexam
(A) Dr. Y.S. Parmar
(B) Netaji Subhash Chandra Bose
(C) Dr. Rajendra Prasad
(D) Chaudhry Sarwan Kumar
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का नामकरण किस व्यक्तित्व के नाम पर किया गया ?
(A) डॉ. वाय.एस. परमार
(B) नेताजी सुभाषचंद्र बोस
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) चौधरी सरवनकुमार
2. Roerich Art Gallery is located at which place of H.P.?
रोरिच आर्ट गैलरी एच.पी. के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) Naggar (B) Andretta (C) Bharmour (D) Sujanpur
3. Jararphuki marriage is prevalent among the tribal people of which districts of H.P.?
(A) Kangra (B) Chamba (C) Both (A)and (B) (D) Kinnaur
जरारफुकी शादी एच.पी. के किस जिले की जनजातियों में प्रचलित है ?
(A) काँगड़ा (B) चम्बा (C) दोनों (A) और (B) (D) किन्नौर ।
4. Which Viceroy named his daughter after the Naldehra?
किस वाइसरॉय ने नलधेरा के नाम पर अपनी पुत्री का नाम रखा ?
(A) Lord Amherst(B) Lord Lytton (C) Lord Rippon (D) Lord Curzon
5. Mandi state was an offshoot of which Princely State ?
मंडी राज्य किस राजसी राज्य की ही शाखा थी ?
(A) Bushehar (B) Sirmour (C) Hindur (D) Suket
6. Which valley is also known as Baspa valley?
किस घाटी को बासपा घाटी के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) Balh
(B) Chuhar
(C) Sangla
(D) Chauntra
7. Indrahar pass connects Kangra district with which place of H.P.?#Himexam
(A) Una (B) Mandi (C) Bharmour (D) Kullu
इन्द्रहार दर्रा काँगड़ा जिले को एच.पी. के किस स्थान से जोड़ता है ?
(A) ऊना (B) मंडी (C) भारमौर (D) कुल्लू
8. Which sage has been associated with Rewalsar in district Mandi, H.P. ?
(A) Lomash (B) Vyas (C) Bhardwaj (D) Prashar
कौन से संत एच.पी. के मंडी जिले के रिवाल्सर से सम्बद्ध हैं ?
(A) लोमश
(B) व्यास
(C) भारद्वाज
9. Mindal Devi temple is situated at which place in H.P.?
मिंडल देवी मंदिर एच.पी. के किस जिले में स्थित है ?
(A) Kaza (B) Keylong (C) Devi Kothi (D) Udaipur
10. Dal fair is celebrated at which place in H.P.?
(A) Dharmshala (B) Sarkaghat (C) Kandaghat (D) Rajgarh
डल मेला एच.पी. के किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) धर्मशाला (B) सरकाघाट (C) कांडाघाट (D) राजगढ़
11. The Rasa dance is prevalent in which district of H.P.?
रास नृत्य एच.पी. के किस जिले में प्रचलित है
(A) Sirmour (B) Solan (C) Shimla (D) Kinnaur
12. HRTC came into existence in which year?
HRTC किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 1971 (B) 1974 (C) 1985 (D) 1990
13. Simbalbara National Park is situated in which district of H.P. ?
सिम्बलबारा राष्ट्रीय उद्यान एच.पी. के किस जिले में स्थित है ?
(A) Sirmour (B) Kullu (C) Lahaul-spiti (D) Mandi
14. Who was the first Chairman of H.P. Administrative Tribunal ?#Himexam
(A) Justice T.V.R. Tatachari (B) Justice H.S. Thakur (C) Justice M.H. Beg (D) Justice J.N. Banerjee
एच.पी. एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जस्टिस टी.वी.आर. ताताचारी
(B) जस्टिस एच.एस. ठाकुर
(C) जस्टिस एम.एच.बेग
(D) जस्टिस जे.एन. बनर्जी
15. Founder of Kunihar dominion was
(A) Ajay Dev (B) Basant Paul (C) Abhoj Deo (D) Vir Chand
कुनिहार राजशाही के संस्थापक थे
(A) अजय देव
(B) बसंत पॉल
(C) अभोज देव
(D) वीरचन्द
16. In the mid-section formula
(A) The mean depth is the average of depth of two consecutive sections.
(B) The area of mid-sections is calculated by using mean depth.
(C) The volume of the earth work is calculated by multiplying the midsection area by the distance between the two original sections.
(D) All of these.
17. To keep the intensity of bearing pressure between the column base and concrete compressive throughout the length of the column base, the ratio of the moment M to axial load P should be
कोलम आधार और कंक्रीट के बीच वहन दाब की तीव्रता, कोलम आधार की समग्र लंबाई पर
संपीडित रखने के लिए, आघूर्ण M से अक्षीय भार P पर अनुपात होना चाहिए
(A) <L3 (B) <L/6
(C) >L/3 (D) >L/6
18. The centrifugal force due to curvature of track is assumed to act on the bridge at a height of
(A) 1.23 m above the rail level (B) 1.50 m above the rail level (C) 1.83 m above the rail level (D) 2.13 m above the rail level
ब्रिज पर उँचाई पर वक्रता त्रिज्या के कारण अभिकेन्द्री बल लगता है।
(A) रेल लेवल से 1.23 मी. ऊपर (B) रेल लेवल से 1.50 मी. ऊपर (C) रेल लेवल से 1.83 मी. ऊपर (D) रेल लेवल से 2.13 मी. ऊपर 0
19. Minimum pitch provided in riveted steel tanks is
रीवेटेड स्टील टैंक में न्यूनतम पिच प्रदान की जाती है
(A) 1.5d (B) 2.0d (C) 2.5 d (D) 3.0 d
Where d is diameter of rivets
जहाँ d रीवेट का व्यास है
20. If the gross vehicle weight of a truck is 30 tonne and rolling resistance is 30 kg/tonne, then the tractive effort required to keep the truck moving at a uniform speed is
यदि एक ट्रक का कुल वाहन भार 30 टन और वेल्लन प्रतिरोध 30 किग्रा./टन, है, तब ट्रक को एकसमान गति से चलाये रखने के लिए आवश्यक कर्षण आयास है
(A) 30 kg/किग्रा (B) 300 kg/किग्रा (C) 900 kg/किग्रा (D) 1000 kg/किग्रा
21.A machine costs * 20,000 and its useful life is 8 years. The money is borrowed at 8% interest per annum. The capital recovery factor at 8% interest per annum for 8 years is 0.174. The annual equipment cost of the machine will be
एक यंत्र की लागत ₹ 20,000 है और उसका उपयोगी जीवनकाल 8 वर्ष है । 8% प्रति वर्ष ब्याज पर धन उधार लिया जाता है । प्रति वर्ष 8% ब्याज पर पूँजी वसूली कारक 8 वर्षों के लिए 0.174 है । यंत्र की वार्षिक उपस्कर लागत होगी
(A) ₹ 1,740 (B) ₹3,480 (C) ₹5,220 (D) ₹6,960
22. The original cost of an equipment is 10,000. Its salvage value at the end of its total useful life of five years is ₹ 1,000. Its book value at the end of two years of its useful life (as per straight line method of evaluation of depreciation will be
एक उपस्कर की वास्तविक लागत ₹ 10,000 है । उसके पाँच वर्ष के बाद उबार मूल्य र 1,000 है । उसके उपयोगी जीवन के दो वर्ष के अंत में पुस्तक मूल्य (ह्रास के मूल्यांकन की सरल रेखा विधि अनुसार) होगा
(A) ₹8,800 (B) ₹7,600 (C) ₹6,400 (D) ₹5,000
23.An earth moving equipment costs ₹ 5,00,000 and has an estimated life of 10 years and a salvage value of ₹ 50,000. What uniform annual amount must be set aside at the end of each of the 10 years for replacement if the interest rate is 8% per annum and if the sinking fund factor at 8% per annum interest rate for 10 years is 0.069?
एक अर्थ मुविंग इक्वीपमेंट की लागत ₹ 5,00,000 है और उसका अनुमानित जीवन 10 वर्ष है और उबार मूल्य ₹ 50,000 है । यदि प्रति वर्ष ब्याज दर 8% है और यदि 10 वर्ष के लिए प्रति वर्ष 8% ब्याज दर पर डूबत ऋण कारक 0.069 है तो प्रत्येक 10 वर्ष के बाद विस्थापन के लिए कितनी एकसमान राशि जमा रखनी चाहिए ?
(A) ₹31,050 (B) ₹34,500 (C) ₹37,950 (D) ₹50,000
24.Ratio of permissible stress in direct compression and bending compression is
(A) Less than 1
(B) Between 1 and 1.5
(C) Between 1.5 and.2.0
(D) Greater than 2
प्रत्यक्ष संपीडन और बंकन संपीडन में अनुमन्य प्रतिबल अनुपात है
(A) 1 से कम
(B) 1 और 1.5 के बीच
(C) 1.5 और 2.0 के बीच
(D) 2 से अधिक
25. If 20 kg of coarse aggregate is sieved through 80 mm, 40 mm, 20 mm, 10 mm, 4.75 mm, 2.36 mm, 1.18 mm, 600 micron, 300 micron and 150 micron standard sieves and the weights retained are 0 kg, 2 kg, 8 kg, 6 kg, 4 kg respectively, the fineness modulus of the aggregate, is
यदि 20 किग्रा का मोटा मिलावा 80 mm, 40 mm, 20 mm, 10 mm, 4.75 mm, 2.36 mm, 1.18 mm, 600 माइक्रोन, 300 माइक्रोन और 150 माइक्रोन की मानक चालनी से छाने जाते हैं और क्रमशः 0 किग्रा, 2 किग्रा, 8 किग्रा, 6 किग्रा, 4 किग्रा भार रहता है, मिलावे का सूक्ष्मता मापांक है
(A) 7.30 (B) 7.35 (C) 7.40 (D) 7.45
26. A continuous beam is deemed to be a deep beam when the ratio of effective span to overall depth (1/D) is less than
एक सतत धरन को गहन धरन माना जा सकता है यदि प्रभावी फैलाव से समग्र गहराई का अनुपात (1/D) इससे कम होगा
(A) 1.5
(B) 2.0
(C) 2.5
(D) 3.0
27. Two columns 50 cm x 50 cm and 60 cm x 60 cm carry80 tonnes and 120 tonnes of loads respectively. The centre to centre distance between columns is 5.00 metres. The permissible bearing capacity of the soil is 20 t/m. If the footing is not to project more than 25 cm beyond the outside of the smaller column, pick up the correct design parameters of the footing from the following
(A) Distance of C.G. of the loads from the smaller column = 3.00 m
(B) The length of the foundation slab = 7.00 m
(C) Area of footing slab = 11.00 m2
(D) All of these
दो कोलम 50 cm x 50 cm और 60 cm x 60 cm क्रमशः 80 टन और 120 टन भार का वहन करते हैं । कोलमों की केंद्र से केंद्र दूरी 5.00 मीटर है । मृदा की अनुमेय बियरिंग क्षमता 20 t/m- है । यदि तुलना में छोटी कोलम के बाहर फुटिंग 25 cm से ज्यादा प्रोजेक्ट नहीं करनी है, निम्नलिखित में से फुटिंग के सही अभिकल्पन प्राचलों को चुनिए :
(A) छोटी कोलमों से भार के गुरुत्व केन्द्र की दूरी = 3.00 मी
(B) नींव स्लैब की लंबाई = 7.00 मी
(C) फुटिंग स्लैब का क्षेत्रफल = 11.00 मी?
(D) यह सभी
28. In places where the soil is soft and has small resistance to the flow of concrete. Which one of the following types of piles, is used ?
(A) Vibro pile (B) Pressure pile (C) Franki pile (D) Pedestal pile
वह स्थान जहाँ मृदा मृदु होती है और कंक्रीट के प्रवाह का प्रतिरोध कम होता है वहाँ निम्न में से
किस प्रकार की स्थूणा का प्रयोग होता है ?
(A) विब्रो स्थूणा (B) दाब स्थूणा (C) फ्रैंकी स्थूणा (D) पेडेस्टल स्थूणा
29. The additional piles which are driven to increase the capacity of supporting loads on vertical piles are known as
(A) Construction piles
(B) Raking piles
(C) Eccentric piles
(D) Sinking piles
ऊर्ध्वाधर स्थूणा पर आलंबित भार की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त स्थूणा जो चालित होती नाम है, कहलाती है
(A) निर्माण स्थूणा (B) रेकिंग स्थूणा (C) अकेन्द्री स्थूणा (D) सिंकिंग स्थूणा
30. Duco is one of the patent forms of
(A) Emulsion paints
(B) Plastic paints
(C) Bituminous paints
(D) Cellulose paints
ड्यूको इसका एक पेटेंट स्वरूप है
(A) पायस पेंट (B) प्लास्टिक पेंट (C) बिट्यूमिनस पेंट (D) सेल्युलोस पेंट
31. The law of Polygon of Forces states that
(A) If a polygon representing the forces acting at point in a body is closed,
(B) If forces acting on a point can be represented in magnitude and direction by the sides of a polygon taken in order, then the resultant of the forces will be represented in magnitude and direction by the
(C) If forces acting on a point can be represented of a polygon taken in order, their sides of a polygon taken in order their resultant will be represented in magnitude and direction by the closing side
(D) if forces acting on a point can be represented in magnitude and direction by the sides of a polygon in order, the forces are in equilibrium.
बल के बहुर्भुज का नियम का कथन है
(A) यदि एक संवृत्त बहुर्भुज किसी पिंड पर कार्यरत बलों को दर्शाता है तो बल साम्यावस्था में है।
(B) यदि किसी बिंदु पर कार्यरत बल क्रम में रखे बहुर्भुज की भुजाओं द्वारा परिमाण और दिशा दर्शाया जा सकता है तो बलों का परिणामी बहुर्भुज बंद भुजा के परिमाण और दिशा में दर्शाना होगा।
(C) यदि किसी बिंदु पर कार्यरत बलों को क्रम में रखे बहुर्भुज से दर्शाया जा सकता है, बहुर्भुज की भुजायें क्रम में है, उनका परिणामी विरुद्ध क्रम में लेकर बहुर्भुज की बंद भुजा के परिमाण और दिशा द्वारा दर्शाया जायेगा।
(D) यदि किसी बिंदु पर कार्यरत बल बहुर्भुज के परिमाण और दिशा द्वारा क्रम में दर्शाया जा सकता है, बल साम्यावस्था में है।
32. If a body is lying on a plane whose inclination with the horizontal is less than the angle of friction, then
(i) a force is required to move the body upwards.
(ii) a force is required to move the body downward.
(iii) the body will not be in equilibrium.
The correct answer is:
(A) Only (i)
(B) Only (ii)
(C) Both (i) and (ii)
(D) Both (i) and (iii)
यदि एक समतल पर विद्यमान पिंड जिसका समक्षीतिज के साथ दिक्पात घर्षण कोण से कम है तब
(i) पिंड को ऊर्ध्व गति देने के लिए एक बल की आवश्यकता है।
(ii) पिंड को अधोगति देने के लिए एक बल की आवश्यकता है।
(iii) पिंड साम्यावस्था में नहीं होगा।
सही उत्तर है:
(A) केवल (i) (B) केवल (ii) (C) (i) और (ii) दोनों (D) (i) और (ii) दोनों
33. A load of 500 kg was lifted through a distance of 13 cm. by an effort of 25 kg which moved through a distance of 650 cm. The velocity ratio of the lifting machine is
एक 25 kg प्रयास द्वारा 13 cm दूरी से 500 kg भार उठाया गया जो 650 cm की दूरी से संचालित हुआ । लिफ्टींग मशीन का वेग अनुपात है
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65
34. From a solid cylinder of height 8 cm and radius 4 cm, a right circular cone is scooped out on the same base and having the same height as that of the cylinder. The C.G. of the remainder is at a height of
8 से.मी. ऊँचाई और 4 से.मी. त्रिज्या के एक ठोस बेलन से, बेलन की समान ऊँचाई और समान आधार से एक लंबवृत्तीय शंकु निकाला (खरोंचा) जाये तो बाकी बचे भाग का गुरुत्व केंद्र इस ऊँचाई पर होगा
(A) 4.5 cm/से.मी. (B) 5.0 cm/से.मी. (C) 5.25 cm/से.मी. (D) 5.5 cm/से.मी.
35. One end of a light string 4 m in length is fixed to a point on a smooth wall and the other end fastened to a point on the surface of a smooth sphere of diameter 2.25 m and of weight 100 kg. The reaction between the sphere and the wall of the arrangement made is
(A) 102.5 kg (B) 105.5 kg (C) 108.5 kg (D) 110 kg
एक 4 मी. लंबाई की हलकी डोरी का एक सिरा एक चिकनी दीवार पर एक बिंदु पर स्थिर है और उसका दूसरा सिरा 2.25 मी. व्यास और 100 कि.ग्रा. भार के चिकने गोले की सतह पर के एक बिंदु पर कसा हुआ है। इस बनी हुई व्यवस्था में दीवार और गोले के बीच प्रतिक्रिया है
(A) 102.5 कि.ग्रा. (B) 105.5 कि.ग्रा. (C) 108.5 कि.ग्रा. (D) 110 कि.ग्रा.
36. A flow through long pipe at constant rate is called
(A) Steady uniform flow
(B) Steady non-uniform flow
(C) Unsteady uniform flow
(D) Unsteady non-uniform flow
लंबी पाइप से स्थिर दर पर प्रवाह कहलाता है
(A) स्थिर सार्वत्रिक प्रवाह
(B) स्थिर असार्वत्रिक प्रवाह
(C) अस्थिर सार्वत्रिक प्रवाह
(D) अस्थिर असार्वत्रिक प्रवाह
37. A foundation is called shallow if its depth, is
(A) One-fourth of its width
(B) Half of its width
(C) Three fourth of its width
(D) Equal to its width
एक नींव को उथला कहा जाता है यदि उसकी गहराई है
(A) उसकी चौड़ाई की एक चौथाई (B) उसकी चौड़ाई की आधी (C) उसकी चौड़ाई की तीन चौथाई (D) उसकी चौड़ाई के समान
38. A fall in a canal bed is generally provided, if
(A) ground slope exceeds the designed bed slope.
(B) designed bed slope exceeds the ground slope.
(C) ground slope is practically the same as the designed bed slope.
(D) None of these.
सामान्यतया एक नहर संस्तर में अवपात प्रदान किया जाता है यदि
(A) भूमि प्रवणता अभिकल्पित संस्तर प्रवणता से ज्यादा होती है।
(B) अभिकल्पित संस्तर प्रवणता भूमि प्रवणता से अधिक है।
(C) भूमि प्रवणता व्यावहारिक रूप से अभिकल्पित संस्तर प्रवणता के समान हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
39. Carlisingly reinforced beam, if the permissible stress in concrete reaches earlier than that in steel, the beam section is called
(A) Under-reinforced section
(B) Over reinforced section
(C) Economic section
(D) Critical section
एक एकल प्रबलित धरन में यदि कंक्रीट में अनुमेय प्रतिबल स्टील से पहले प्राप्त होता है तो धरन काट कहलाता है
(A) अप-प्रबलित काट
(B) अधि प्रबलित काट
(C) मितव्ययी काट
(D) क्रांतिक काट
40. A cantilever carries uniformly distributed load W over its whole length and a force W acts at its free end upward. The net deflection of the free end will be
एक प्रास उसकी पूर्ण लंबाई पर समान वितरित भार W का वहन करता है और एक बल W उसके मुक्त सिरे पर ऊर्ध्वाधर कार्यरत है । मुक्त सिरे पर शुद्ध अवनति होगी
(A) Zero (B) Upward (C) Downward (D) None of these
41. Hydrographic surveys deal with the mapping of
(A) Large water bodies
(B) Heavenly bodies
(C) Moutaineous region
(D) Canal system
जलारेख सर्वेक्षण इसके मापन से संबंधित है
(A) बड़ी जल निकाय
(B) अवकाशी निकायों
(C) पर्वतीय क्षेत्रों
(D) नहर व्यवस्था
42. The minimum water content at which the soil just begins to crumble when rolled into threads 3 mm in diameter, is known as
(A) Liquid limit
(B) Plastic limit
(C) Shrinkage limit
(D) Permeability limit
वह न्यूनतम जल मात्रा जिस पर मृदा 3 mm व्यास की चूड़ियों में वेल्लित होकर विशीर्ण होना प्रारंभ करती है उसे कहते हैं
(A) द्रव सीमा (B) प्लास्टिक सीमा (C) सीकुडन सीमा (D) पारगम्यता सीमा
43. A standard pedometer test in the laboratory indicated that a 0.02 m thick clay specimen took 1.0 day to undergo 90% consolidation. How many days a 2.0 m thick identical clay sample sandwiched between sand layers and subjected to an identical stress increment take to undergo the same
(A) 500 days (B) 5000 days (C) 1000 days (D) 10000 days
लेबोरेटरी में एक मानक पद गणित्र टेस्ट से पता चला कि 0.02 मी. मोटी मिट्टी के नमूने को 90% जमने में 1.0 दिन लगता है । उसी तरह के एक 2.0 मी. मोटे नमूने, जो कि रेत के परतों के बीच दबाया हुआ है और उस पर समरूप स्ट्रेस है, को इसके लिए कितने दिन लगेंगे?
(A) 500 दिन
(B) 5000 दिन
(C) 1000 दिन
(D) 10000 दिन
44. Given the atomic weight of Fe is 56 and that of C is 12, the weight percentage of carbon in cementite (Fe3C) is
Fe का आणविक भार 56 और C का 12 दिया हुआ है, तो सीमेन्टाइट (Fe3C) में कार्बन का भार प्रतिशत है
(A) 1.25 (B) 3.25 (C) 6.67 (D) 9.12
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge