Table of Contents
ToggleSolved HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Question Paper 2019
||Solved HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Question Paper 2019||Solved HPSSSB Hamirpur Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Previous Year Question Paper 2019||Solved HPSSC Clerk Post Code -709 Exam Question Paper 2019 With Answer Key PDF||Himexam.com||
1. कांगड़ा का सर्वप्रथम मुगल शासक था
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
2. हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकरण के सर्वप्रथम चेयरमैन थे।
(A) जस्टिस एच.एस. ठाकुर
(B) जस्टिस वी.के. शर्मा
(C) जस्टिस राजीव शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
3. हिमाचल प्रदेश का सबसे शुष्क स्थान है
(A) स्पिति
(B) काज़ा
(C) कल्पा
(D) पंगी
4. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में महिला साक्षरता दर है
(A) 82.80%
(B) 76.60%
(C) 80.80%
(D) इनमें से कोई नहीं
5. हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में ‘बिलिंग’ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) हैंग ग्लाइडिंग
(B) गोल्फ कोर्स
(C) स्कीइंग
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हिमालयन हिल स्टेटस रिजनल काउंसिल किस वर्ष स्थापित की गई ?
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1946
7. गुलेर स्टेट की स्थापना किसने की ?
(A) हरि चन्द
(B) हमीर चन्द
(C) संसार चन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
8. हिमाचल प्रदेश संघीय क्षेत्र कब से कब तक था?
(A) 1948-51
(B) 1951-54
(C) 1956-71
(D) इनमें से कोई नहीं
9. हिमाचल प्रदेश में ‘थीरॉट’ जलविद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है ?
(A) रावी
(B) ब्यास
(C) सतलुज
(D) चिनाब
10. हिमाचल प्रदेश में ‘सुकेती’ प्रसिद्ध है
(A) लवण खदान
(B) चूना-पत्थर खदान
(C) सीमेन्ट कारखाना
(D) जीवाश्म पार्क
11. हिमाचल प्रदेश में रोरीच आर्ट गैलरी इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) अन्द्रेटा
(B) चम्बा
(C) नाहन
(D) इनमें से कोई नहीं
12. किस गाँव को ‘गेटवे टु लाहौल’ से जाना जाता है ?
(A) रीब्बा
(B) टैबो
(C) किब्बर
(D) खोकसार
13. हिमाचल प्रदेश में नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटरों किस स्थान पर स्थित है ?
(A) टन्डा
(B) कुफरी
(C) पालमपुर
(D) नेरी
14. इनमें से कौन प्रथम भारतीय है जिसने 18 वर्ष पश्चात् विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) आकाश अनटिल
(B) प्रवीण मलिक
(C) विजय पाटिल
(D) दीपक पूनिया
15. भारत में पहला प्राइवेट स्पेश साइन्स म्यजियम अभी हाल ही में किस स्थान पर खोला गया है?
(A) लखनऊ
(B) देहरादन
(C) उज्जैन
(D) हैदराबाद
16. अभी हाल में ही भारत के पहले शेफ कौन से हैं, जिसे फ्रैंच सम्मान मिला है ?
(A) संजीव कपूर
(B) रणवीर बरार
(C) विकास खन्ना
(D) प्रियम चटर्जी
17. वर्तमान में भारत का कौन सा ऐसा सर्वप्रथम राज्य है, जिसने ‘जैव ईंधन’ पर राष्ट्रीय नीति लागू की है ?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
18. अभी हाल में ही समाचार जगत में रहा होल्मबर्ग 15 A, किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) बैंकिंग टर्म
(B) इन्वायरमेन्ट पैक्ट
(C) ब्लैक होल
(D) वार एक्सरसाइज
19. इनमें से कौन हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘श्रीदेवी : गर्ल वुमैन सुपरस्टार’ के लेखक हैं ?
(A) गजल धालीवाल
(B) जूही चतुर्वेदी
(C) सत्यार्थ नायक
(D) अक्षत वर्मा
20. इनमें से कौन से भारतीय जर्नालिस्ट को पॉलिटिकल रिपोर्ट करने पर प्रेम भाटिया अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है ?
(A) राजदीप सरदेसाई
(B) रविश कुमार
(C) बरखा दत्त
(D) प्रणय रॉय
21. हाल ही में भारत के किस बैंक ने प्रथम स्वास्थ्य केन्द्रित क्रेडिट कार्ड लागू किया है ?
(A) एच डी एफ सी बैंक
(B) आई सी आई सी आई बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
22. मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 खिताब का जीतने वाली नाज जोशी किस देश से सम्बन्धित है ?
(A) मॉरीशस
(B) इण्डोनेशिया
(C) भारत
(D) थाइलैण्ड
23. जनगणना 2021 की कितनी अनुसूचित भाषाओं में किया जायेगा ?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22
24. एक निश्चित कूट भाषा में, 481 का मतलब ‘Sky is blue’, 246 का मतलब ‘Sea is deep’ और 698 का मतलब ‘sea looks blue’ है, तो ‘blue’ की कूट संख्या है
(A) 1
(B) 4
(C) 8
(D) 12
25. 165135 है ‘PEACE’ के लिए तो उसी तरह 1215225 है
(A) LEAD
(B) LOVE
(C) LOOP
(D) AURA
26. दी गई संख्या-शृखला 0, 3, 8, 15, 24, ?, 48 में लुप्त पद कौन सा है ?
(A) 41
(B) 29
(C) 37
(D) 35
27. अक्षर-शृखला AZ, BY, CX, ? में लुप्त पद है
(A) EW
(B) EU
(C) GH
(D) DW
28. एक व्यक्ति ने अपने करीब खड़े लड़के को बताया और कहा कि “वह मेरी पत्नी की ननद का लड़का है किन्तु मैं अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा हूँ।” मेरे पत्र का उससे रिश्ता होगा
(A) चचेरा भाई का
(B) भाई का
(C) चाचा का
(D) भतीजा का
Directions (Q. 29 to 43) : Choose the most appropriate word out of the four given alternatives A, B, C and D to fill in the blank.
29. The teacher is angry ______ Ravi.
(A) of
(B) upon
(C) with
(D) on
30. The police has been looking for him ______ four weeks.
(A) since
(B) till
(C) during
(D) for
31. Give ______ answer to this question.
(A) an
(B) a
(C) the
(D) None of these
32. It ______ since early morning.
(A) will rain
(B) is raining
(C) rained
(D) None of these
33. We built the raft _______ to hold us.
(A) very strong
(B) too strong
(C) strong enough
(D) None of these
34. How long will our supplies ______ ?
(A) hold out
(B) hold on
(C) hold up
(D) hold in
35. ______ I in your place, I would keep quiet.
(A) Would
(B) Am
(C) Was
(D) Were
36. The wood always ______ on water.
(A) float
(B) was floating
(C) floats
(D) floated
37. He has fallen ______ with his partner.
(A) through
(B) off
(C) over
(D) out
38. Father shall return ______ an hour.
(A) in
(B) within
(C) after
(D) during
39. The press ______ serve the profession better if it were objective in its reporting
(A) would
(B) may
(C) can
(D) will
40. He ______ his camera on the railing.
(A) laid
(B) lay
(C) lain
(D) None of these
41. He worked hard ______ he should fail.
(A) else
(B) except
(C) lest
(D) if not
42. I wish I ______ taller.
(A) would be
(B) could be
(C) had been
(D) were
43. Man cannot live ______ bread alone.
(A) except
(B) by
(C) without
(D) with
44. शुद्ध शब्द है
(A) अवश्यक
(B) आवश्यक
(C) अवशयक
(D) आवशयक
45. रवीन्द्र का सन्धि विच्छेद है
(A) रवी + इन्द्र
(B) रवि + ईन्द्र
(C) रवी + ईन्द्र
(D) रवि + इन्द्र
46. ‘सूत’ का तत्सम है
(A) सुत
(B) सूत
(C) सूत्र
(D) सुत्र
47. देशज शब्द है
(A) पगड़ी
(B) अनार
(C) चाय
(D) गलीचा
48. ‘हंस’ का स्त्रीलिंग है
(A) हंसी
(B) हंसिनी
(C) हंसीनी
(D) हंसनी
49. ‘बहू’ का बहुवचन है
(A) बहू
(B) बहूएँ
(C) बहुएँ
(D) बहु
50. ‘नीरोग’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) बहुव्रीहि
51. ‘आलसी’ की भाववाचक संज्ञा है
(A) आलसीपन
(B) आलस्य
(C) आलसी
(D) इनमें से कोई नहीं
52. ‘मन’ का विशेषण है
(A) मनत्व
(B) मनस्वी
(C) मनत
(D) इनमें से कोई नहीं
53. ‘ताल’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) पुष्कर
(B) जलाशय
(C) पद्माकर
(D) पीयूष
54. ‘उद्धत’ का विलोम है
(A) सौम्य
(B) कोप
(C) प्राकृत
(D) कठोर
55. ‘चक्रधर’ कौन सा शब्द है?
(A) रूढ़ि
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़ि
(D) इनमें से कोई नहीं
56. ‘जो कुछ जानता है’ के लिए एक उपयुक्त शब्द है
(A) अल्पज्ञ
(B) आशातीत
(C) अनुगामी
(D) अपार
57. ‘पाँव उठना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) चलना
(B) सम्मान करना
(C) हठ करना
(D) लालच करना
58. ‘Authorise’ का हिन्दी अनुवाद है
(A) अधीनस्थ
(B) अधियाचक
(C) अधिकृत करना
(D) अधिगमन
59. सिन्धु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे ?
(A) बरगद के पेड़
(B) नीम के पेड़
(C) पीपल के पेड़
(D) इनमें से कोई नहीं
60. पश्चिमी एशिया और भारत में आर्यों की विरोधियों को पराजित करने में सफलता का मुख्य कारण था
(A) अच्छे अस्त्र
(B) अश्व चालित रथ
(C) खनन उद्योग
(D) व्यापार और वाणिज्य
61. कितने राज्यों को मिलाकर महाजनपद का निर्माण हुआ?
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 24
62. बौद्ध धर्म प्रमाणित साहित्य का महान बौद्ध टीकाकार था
(A) अश्वघोष
(B) बुद्धघोष
(C) वासुमित्र
(D) नागार्जुन
63. किस वर्ष बिन्दुसार की मृत्यु हुई ?
(A) 255 ई.पू.
(B) 273 ई.पू.
(C) 286 ई.पू.
(D) 373 ई.पू.
64. मौर्य काल में किन राजकीय अधिकारियों की संख्या अन्यों से अधिक थी ?
(A) राजस्व
(B) कल्याण
(C) न्यायिक
(D) सैन्य
65. पश्चिमी दक्खिन में महानतम सातवाहन बन्दरगाह था
(A) बार्यगाजा
(B) सोपारा
(C) कावेरीपत्तनम
(D) कल्याण
66. इनमें से संगम साहित्य नहीं है :
(A) पाट्टप्पत्तु
(B) इत्तुतोगई
(C) पदिनेनकिलकनक्कु
(D) तेवरम्
67. हर्ष ने किससे कूटनीतिक सम्बन्ध बनाया था।
(A) रोम
(B) चीन
(C) सीलोन
(D) कम्बोडिया
68. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक था
(A) इल्तुतमिश
(B) याल्दुज
(C) कुबाचा
(D) इनमें से कोई नहीं
69. फिरोज़ शाह तुगलक के सभी भवनों की साज-सज्जा में पाये जाते थे
(A) कमल
(B) स्वस्तिक
(C) घंटीनुमा
(D) दोहरा गुम्बद
70. विजयनगर साम्राज्य में सैन्य विभाग को कहा जाता था
(A) कोलतौर
(B) खण्डाचर
(C) खण्डूगा
(D) कपिला
71. इनमें से किसने जहाँगीर के विरुद्ध मलिक अम्बर के साथ संधि की ?
(A) खुसरो
(B) शाहरियार
(C) शाहजहाँ
(D) महाबत खाँ
72. शिवाजी की राजधानी थी
(A) पूना
(B) रायगढ़
(C) पनहला
(D) सिंघगढ़
73. निम्न में से किस युद्ध ने भारत में फ्रांसीसियों का भविष्य निश्चित किया ?
(A) वाण्डीवाश का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
74. आर्य समाज के संस्थापक थे
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) विवेकानन्द
(C) राजा राममोहन राय
(D) इनमें से कोई नहीं
75. भारत में सर्वप्रथम प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की
(A) पुर्तगालियों ने
(B) डचों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(D) ग्रीकवासियों ने
76. मंगल पाण्डे इनमें से किस देशी पैदल सेना के सिपाही थे ?
(A) 19वीं
(B) 27वीं
(C) 34वीं
(D) 41वीं
77. सन् 1918 की अहमदाबाद श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?
(A) जी.के. गोखले
(B) बी.जी. तिलक
(C) एम.के. गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
78. लंदन में पहला गोलमेज सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1928
(D) 1930
79. पेट्रोलियम पाया जाता है
(A) अवसादी शैल
(B) आग्नेय शैल
(C) कायांतरित शैल
(D) इनमें से कोई नहीं
80. निम्नलिखित में कौन सी वायुमण्डलीय परत है जो पृथ्वी से संचरित रेडियो-तरंग को दुबारा पृथ्वी पर परावर्तित करती है?
(A) मध्यमण्डल
(B) आयनमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) समतापमण्डल
81. महासागरों का कितना क्षेत्रफल महाद्वीपीय शेल्फ से घिरा हुआ है ?
(A) 7.5%
(B) 10%
(C) 12.5%
(D) इनमें से कोई नहीं
82. ठोस अपशिष्ट का निपटान किसके द्वारा किया जाना चाहिए है ?
(A) स्वास्थ्यकर भराई (सेनीटरी लैंडफील)
(B) भस्मीकरण से
(C) कूड़ा-खाद के रूप में
(D) ये सभी
83. एस्कीमो समाज है
(A) पितृसत्तात्मक समाज
(B) मातृसत्तात्मक समाज
(C) पैतृक समाज
(D) इनमें से कोई नहीं
84. टान्स-कॉन्टिनेन्टल स्टुअर्ट हाइवे इनमें से किस देश का महत्त्वपूर्ण सड़क संपर्क (रोड़ लिंक) है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू. एस. ए.
(C) चीन
(D) रूस
||Solved HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Question Paper 2019||Solved HPSSSB Hamirpur Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Previous Year Question Paper 2019||Solved HPSSC Clerk Post Code -709 Exam Question Paper 2019 With Answer Key PDF||Himexam.com||
85. मानसून क्षेत्र में अधिकतम बारिश होती है।
(A) बसन्त ऋतु में
(B) शरद ऋतु में
(C) शीतकाल में
(D) ग्रीष्मकाल में
86. प्रेयरी प्रकार के क्षेत्र में इनमें से मुख्य फसल है :
(A) गेहूँ
(B) राई
(C) तम्बाकू
(D) अल्फाल्फा
87. संसार का सबसे बड़ा एस्बेस्टस खदान स्थित है
(A) यू.एस.ए. में
(B) कनाडा में
(C) जर्मनी में
(D) क्यूबा में
88. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊँची चोटी है
(A) नन्दा देवी
(B) माउन्ट एवरेस्ट
(C) धौलागिरि
(D) अनाईमुड़ी
89. ब्रह्मपुत्र नदी निकलती है ।
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) तिब्बत
(D) इनमें से कोई नहीं
90. पश्चिमी घाट में किस प्रकार वर्षा होती है ?
(A) चक्रवाती
(B) फ्रन्टल
(C) पर्वतीय
(D) संवहनी
91. शिलांग पठार में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लैटराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
92. दक्षिण भारत के उपोष्ण और शीतोष्ण आर्द्र पर्वतीय वन सामान्यतया कहलाते हैं
(A) पैरानास
(B) शोलास
(C) जेल्यूटोंग्स
(D) फ्लुम्स
93. कैम्बे की खाड़ी सम्बन्धित है।
(A) कोयला से
(B) तेल और प्राकृतिक गैस से
(C) जल विद्युत से
(D) नाभिकीय खनिज से
94. तून लकड़ी प्राप्त होती है
(A) अखरोट से
(B) लाल सीडार से
(C) देवदार से
(D) नीला चीड़ से
95. इनमें से कौन सी सिंचाई परियोजना महाराष्ट्र के गोदावरी के पास है ?
(A) भीमा परियोजना
(B) कुकड़ी परियोजना
(C) जयकवड़ी परियोजना
(D) कृष्णा परियोजना
96. इनमें से कौन सी कपास की उन्नत किस्म नहीं है ?
(A) जरीला
(B) मालजरी
(C) सुयोग
(D) बम्बई
97. उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद प्रसिद्ध है
(A) चूड़ियाँ और मणकों के लिए
(B) लैम्प के लिए
(C) बोतल और काँच शीट के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
98. भारत में सबसे ऊँचाई पर कौन सा एयरपोर्ट स्थित है ?
(A) मीनाम्बकम एयरपोर्ट
(B) लेह एयरपोर्ट
(C) इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट
(D) अमौसी एयरपोर्ट
99. जड़त्व किसका गुण है ?
(A) द्रव्यमान
(B) आयतन
(C) सामर्थ्य
(D) इन सभी
100. किसी वस्तु का द्रव्यमान एक किलोग्राम है तो पृथ्वी पर उसका भार है :
(A) 1 किग्रा
(B) 1 न्यूटन
(C) 9.8 न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
101. यदि एक कार की गति दुगुनी कर दी जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी
(A) चार गुनी
(B) छ: गुनी
(C) आठ गुनी
(D) सोलह गुनी
102. जब किसा विकृत्त पिण्ड से बाहय बल हटाने पर वह अपना मूल स्वरूप पुन: प्राप्त कर लेता है, पिण्ड कहलाता है
(A) प्लास्टिक
(B) कठोर
(C) इलास्टिक
(D) इनमें से कोई नहीं
103. जब एक वस्तु को ठंडा किया जाता है तो उसके अणु
(A) तेज़ गति से चलना प्रारंभ करते हैं।
(B) धीमी गति से चलना प्रारंभ करते हैं।
(C) भारी हो जाते हैं।
(D) हलके हो जाते हैं।
104. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किस दर्पण का प्रयोग सूर्य किरणों को गर्म की जाने वाली वस्तु पर फोकस करने के लिए किया जाता है ?
(A) वृहत्त समतल दर्पणों का
(B) वृहत्त उत्तल दर्पणों का
(C) वृहत्त अवतल दर्पणों का
(D) इनमें से कोई नहीं
105. रेडियोएक्टिविटी की खोज की।
(A) बकेरेल ने
(B) बोहर ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) रमन ने
106. धोने के सोडा का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड
107. क्लोरीन पदार्थ को ब्लीच करता है
(A) अपचयन के द्वारा
(B) जल-अपघटन के द्वारा
(C) ऑक्सीकरण के द्वारा
(D) निर्जलीकरण के द्वारा
108. इनमें से लोहा का मिश्रधातु है :
(A) मोनल मेटल
(B) एलनिको
(C) गन मेटल
(D) टाइप मेटल
109. रेयॉन को यह भी कहा जाता है।
(A) आइसोप्रीन
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) कृत्रिम सिल्क
(D) प्राकृतिक सिल्क
110. पेट्रोल मिश्रण है
(A) एल्कीनों का
(B) एल्केनों का
(C) अल्काइनों का
(D) एरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का
111. एक प्ररोह का मूल है
(A) जड़ में
(B) फूल में
(C) पत्ता में
(D) कली में
112. इनमें से कौन सा वास्तविक साँप नहीं है ?
(A) काँच साँप
(B) समुद्री साँप
(C) रैटल साँप
(D) अन्ध साँप
113. एक सामान्य व्यक्ति को प्रतिदिन कार्बोहाइड्रेट की आवश्यकता होती है
(A) 200-250 ग्राम
(B) 300-350 ग्राम
(C) 450-500 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
114. मानव शरीर में एड्रीनल ग्रंथि इसके समीप स्थित होती है
(A) यकृत के
(B) अग्न्याशय के
(C) मस्तिष्क के
(D) गुर्दे के
115. रेबिज वायरस के कारण होता है
(A) हाइड्रोफोबिया
(B) काला-अजर
(C) जापानीज इन्सेफेलाइटिस
(D) निद्रा की बीमारी
116. इनमें से कौन सा ऊर्जा का पुनः प्राप्य स्रोत है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) सौर ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस
117. सिट्रस फल इसके प्रचुर स्त्रोत हैं
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) पोटैशियम
(D) आयरन
118. कागज उत्पाद है
(A) पेक्टिन का
(B) स्टार्च का
(C) प्रोटीन का
(D) सेलुलोज का
119. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन से सवैधानिक संशोधन द्वारा परिवर्तन लाया गया ?
(A) 42वें
(B) 44वें
(C) 73वें
(D) 74वें
120. भारतीय संविधान में वनों को किस सूची में शामिल किया गया है ?
(A) राज्य
(B) संघ
(C) समवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
121. भारतीय राज्यों को भाषायी आधार पर किस वर्ष पुनर्गठित किया गया ?
(A) 1956
(B) 1960
(C) 1966
(D) 1971
122. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में कितनी स्वतंत्रताएँ दी गई हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
123. भारतीय नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों से निषिद्ध किया जा सकता है
(A) राष्ट्रीय आपातकाल के समय
(B) वित्तीय आपातकाल के समय
(C) किसी भी समय
(D) कभी नहीं
124. इनमें से भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं
125. भारत का राष्ट्रपति एक विधेयक को कितने समय के लिए पोकेट वीटो में रख सकता है ?
(A) 3 माह
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) इनमें से कोई नहीं
126. लोक सभा संसद का है।
(A) निचला सदन
(B) ऊपरी सदन
(C) मध्य सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
127. राज्य सभा इनमें से कौन से विधेयक को प्रारंभ नहीं कर सकती है ?
(A) साधारण विधेयक को
(B) मौलिक विधेयक को
(C) संवैधानिक सुधार विधेयक को
(D) इनमें से कोई नहीं
128. भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पहले हटाने की प्रक्रिया कौन प्रारंभ कर सकता है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
129. जम्मू-कश्मीर की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(A) सकिना इतु
(B) मेहबूबा मुफ्ती
(C) हिना शफी भट
(D) इनमें से कोई नहीं
130. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेन्शन दी जाती है
(A) राज्य के सचित कोष से
(B) भारत के संचित कोष से
(C) भारत के आकस्मिकता-निधि से
(D) इनमें से कोई नहीं
131. इनमें से कौन सी पंचायती राज संस्था नहीं है ?
(A) ग्राम सभा
(B) न्याय पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सहकारी सोसायटी
132. राष्ट्रपति ने किस वर्ष आन्तरिक विवाद के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया था ?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
133. प्रथम वित्त आयोग का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1956
(D) 1961
134. भारतीय संसद के द्वारा ‘द एण्टी डिफेक्शन एक्ट’ किस वर्ष पारित किया गया ?
(A) 1976
(B) 1978
(C) 1982
(D) 1985
135. भारत में लोकपाल की धारणा किस देश से ली गई?
(A) यू. एस. ए.
(B) यू. के.
(C) यू. एस. एस. आर.
(D) इनमें से कोई नहीं
136. किसने कहा कि, “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) लास्की
137. भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शिमला समझौता’ पर हस्ताक्षर किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1965
(B) 1968
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
138. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1924
(D) 1925
139. भारत को एक मिश्र अर्थव्यवस्था वाला देश कहा जाता है, क्योंकि
(A) पब्लिक सेक्टर का अस्तित्त्व
(B) प्राइवेट सेक्टर का अस्तित्त्व
(C) सयुक्त सेक्टर का अस्तित्त्व
(D) (A) और (B) दोनों
140. प्रतिष्ठित विधि के अनुसार बचत कार्य है।
(A) आय का
(B) ब्याज दर का
(C) वास्तविक वेतन का
(D) मूल्य-स्तर का
141. सकल घरेलू उत्पाद मापन है
(A) देश की अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक गतिविधियों
(B) घरेलू आर्थिक गतिविधियों
(C) औद्योगिक निर्गत
(D) इनमें से कोई नहीं
142. जब आय बढ़ती है तो छोटी अवधि के बाद औसत उपभोग प्रवृत्ति सामान्यतः
(A) बढ़ेगी
(B) गिरेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
143. ई-बैंकिंग, में ‘ई’ का तात्पर्य है
(A) ईन्वायरनमेन्ट बैंकिंग
(B) एक्सपेंड बैंकिंग
(C) इकोनॉमिक बैंकिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
144. किस वर्ष RBI को राष्ट्रीयकृत किया गया ?
(A) 1935
(B) 1942
(C) 1947
(D) 1949
145. विदेशी मुद्रा जो शीघ्र प्रव्रजन की प्रवृति रखती है, कहलाती है
(A) दुर्लभ मुद्रा
(B) सुलभ मुद्रा
(C) गर्म मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
146. केन्द्रीय सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है
(A) आय कर
(B) निगम कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
147. उत्पाद शुल्क वसूला जाता है
(A) माल के विक्रय पर
(B) माल के उत्पादन पर
(C) माल के आयात पर
(D) माल के निर्यात पर
148. SDR का पूर्ण रूप है
(A) स्पेशिफिक डॉलर राइट्स
(B) स्पेशियल डॉलर राइट्स
(C) स्टेट ड्राइंग राइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
149. भारत वर्तमान में अनुसरण कर रहा है
(A) निम्नाधिकीलन विनिमय दर
(B) स्थिर विनिमय दर
(C) तरल विनिमय दर
(D) इनमें से कोई नहीं
150. वर्गिस कुरियन सम्बन्धित है
(A) हरित क्रान्ति से
(B) पीली क्रान्ति से
(C) नीली क्रान्ति से
(D) इनमें से कोई नहीं
151. फूड स्टॉक जो कई वर्षों की जोरदार उपज से बनता है, कहलाता है
(A) कैपिटल स्टॉक
(B) बफर स्टॉक
(C) प्रोडक्शन स्टॉक
(D) ग्रेन स्टॉक
152. ‘दरोलिंग प्लान’ किस पंचवर्षीय योजना के बाद लाग किया गया?
(A) पाँचवी योजना
(B) छठी योजना
(C) सातवीं योजना
(D) दसवीं योजना
153. कैपिटल मार्केट नियंत्रक है
(A) IRDA
(B) SEBI
(C) RBI
(D) NSE
154. WTO को पहले जाना जाता था
(A) GATT
(B) UNCTAD
(C) FAO
(D) UNESCO
155. मानव विकास सूचकाक ______ के द्वारा बनाया गया है।
(A) WHO
(B) UNSC
(C) IMF
(D) UNDP
156. आर्थिक वृद्धि मुख्यतयाः निर्भर है
(A) विनियोग के स्तर पर
(B) मूल्य की स्थिरता पर
(C) उपभोग के स्तर पर
(D) जनसंख्या वृद्धि पर
157. स्पेशियल इकोनॉमिक जोन (विशेष आर्थिक क्षेत्र) की संकल्पना सर्वप्रथम किस देश में शुरू हुई ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) जापान
158. भारत का सबसे पुराना क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो है
(A) CIBIL
(B) UTI
(C) RBI
(D) NABARD
159. निम्नलिखित में से कौन सा एक इम्पैक्ट प्रिन्टर है ?
(A) लेजर प्रिन्टर
(B) इन्कजेट प्रिन्टर
(C) डेजी व्हील प्रिन्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
160. एक बाइट बराबर है
(A) 8 बिट
(B) 12 बिट
(C) 16 बिट
(D) इनमें से कोई नहीं
161. डिस्क में संग्रह करने के लिए एक डाटा फाइल के आकार को कम करने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) रेयरफेक्शन
(B) रिडक्शन
(C) कम्प्रेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
162. निम्नलिखित में कौन एक एप्लीकशन प्रोटोकॉल है ?
(A) TCP
(B) IP
(C) HTTP
(D) UDP
163. प्रोसेस्ड डाटा को कहा जाता है
(A) डाटा
(B) इन्फॉर्मेशन
(C) नॉलेज
(D) एनालिसिस
||Solved HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Question Paper 2019||Solved HPSSSB Hamirpur Clerk (Accountant cum Clerk) Post Code -709 Exam Previous Year Question Paper 2019||Solved HPSSC Clerk Post Code -709 Exam Question Paper 2019 With Answer Key PDF||Himexam.com||
164. प्रसिद्ध व्यक्ति श्री दौलत राम सांख्यान हिमाचल प्रदेश के किस जिले के है ?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) काँगड़ा
165. हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध मेला मणिमहेश यात्रा किस जिले में लगता है ?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) इनमें से कोई नहीं
166. ‘नादौन’ सब-डिवीजन हि.प्र. के कौन से जिले का भाग है ?
(A) चम्बा
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
167. हिमाचल प्रदेश में ‘तीर्थन’ किसकी सहायक नदी है ?
(A) ब्यास
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) चिनाब
168. हिमाचल प्रदेश में चन्दरताल है एक
(A) ग्लेशियर
(B) लोक नृत्य
(C) झील
(D) इनमें से कोई नहीं
169. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पब्बर घाटी स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल और स्पिति
(C) किन्नौर
(B) लाहा
(D) शिमला
170. हिमाचल प्रदेश में ‘सोलह सिन्गी’ है, एक
(A) जंगली जानवर
(B) पालतू जानवर
(C) महाकाय वृक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Join Our Telegram Group :- Himexam