Solved HPSSC CLERK Post Code -918 Question Paper 2021(Part-1)

Facebook
WhatsApp
Telegram

Solved HPSSC CLERK Post Code -918 Question Paper 2021(Part-1)

||Solved HPSSC CLERK Post Code -918 Question Paper 2021(Part-1)||Solved HPSSSB CLERK Post Code -918 Question Paper 2021(Part-1)||


Series -A

 1.In MS-Word Table can be created by using

(A) Spell Checker (B) Table (C) Open table (D) Sort table

MS-Word में तालिका बनाने के लिए उपयोग करते हैं

(A) स्पेल चैकर का (B) टेबल का (C) ओपन टेबल का (D) सॉर्ट टेबल का


2.Moving a paragraph in MS-Word from one place to other can be done by

(A)Open option

(B) Select all, cut

(C) Select, cut and paste

(D) None of these

MS-Word में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है

(A) Open option से

(B) Select all, cut से

(C) Select, cut and paste से 

(D) इनमें से कोई नहीं


3.What is ‘Cloud Computing ?

(A) A new environmentally friendly way of computing

(B) Storing files online

(C) Apple’s latest computer operating system

(D) None of these

‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’ क्या है ?

(A) कम्प्यूटिंग का नया पर्यावरणीय मित्र तरीका

(B) ऑनलाइन फाइल संग्रहण

(C) एप्पल का नवीन कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) इनमें से कोई नहीं


4.Where are documents that you place on Google Drive stored ?

(A) On your school network 

(B) On a flash drive

(C) In the cloud

(D) None of these

गूगल ड्राइव में आपके द्वारा रखे गए डॉक्यूमेंट्स कहाँ स्टोर होते है ?

(A) आपके विद्यालय नेटवर्क पर 

(B) फ्लैश ड्राइव पर

(C) क्लाउड में

(D) इनमें से कोई नहीं


5.How many types of alignment are available in Wordpad ?

वर्डपैड में एलाइनमैन्ट के कितने प्रकार उपलब्ध हैं ?

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 10


6. What is Wordpad ?

(A) Text editor

(B) Hardware

(C) Operating system

(D) None of these

वर्डपैड क्या है ?

(A) टेक्स्ट एडीटर (B) हार्डवेयर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) इनमें से कोई नहीं


7.What is the maximum zoom size in Wordpad ?

वर्डपैड में अधिकतम जूम साइज क्या है ?

(A) 200 (B) 400 (C) 500 (D) 800


8. In Wordpad Home and View is called

वर्डपैड में होम और व्यू कहलाते हैं

(A) Group

(B) Tab

(C) Alignment

(D) None of These


9. In MS Word, in how many ways can you save a document?

MS Word में कितने प्रकार से डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6


10.How many columns can you insert in a Word document in maximum ?

वर्ड डॉक्यूमेन्ट में अधिकतम कितने कॉलम इन्सर्ट कर सकते हैं ?

(A) 35

(B) 45

(C) 55

(D) 65


11. What is the default file extension for all Word documents ?

सभी वर्ड डॉक्यूमेंट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

(A) .txts

(B) .word

(C).docs

(D) .docx


12.The minimum number of rows and columns in MS Word document is

MS Word डॉक्यूमेन्ट में रो और कॉलम की निम्नतम संख्या है

(A) 1 and 1 

(B) 2 and 1

(C) 2 and 2

(D) None of these



13. In MS Word pressing F8 key for three times selects

(A) a word

(B) a sentence

(C) a paragraph

(D) entire document

MS Word में F8 key तीन बार दबाकर क्या सिलेक्ट करते हैं ?

(A) एक शब्द को (B) एक वाक्य को (C) एक पैराग्राफ को (D) पूरे डॉक्यूमेंट को


14. In MS Word, what is the shortcut key to split a table ?

MS Word में, एक तालिका को विभाजित करने की शॉर्टकट की कौन सी है ?

(A) Ctrl + Alt + Enter

(B) Ctrl + Shift + Enter

(C) Alt + Shift + Enter

(D) Alt + Space +Enter


15. Which is not a type of page margin ?

कौन सा पेज मार्जिन का प्रकार नहीं है ?

(A) Left (B) Right (C) Centre (D) Top


16. Which option in File pull-down menu is used to close a file in MS Word ?

(A) New (B) Quit (C) close (D) Exit


17. Which is not available in Font Spacing in MS Word ?

MS Word में कौन सा फॉन्ट स्पेसिंग में उपस्थित नहीं होता है ?

(A) Normal

(B) Loosely

(C) Condensed

(D) Expanded


18. A word processor would most likely be used to do

(A) keep an account of money spent

(B) do a computer search in media center

(C) maintain an inventory

(D) type a biography

एक वर्ड प्रोसेसर का प्रमुखत: उपयोग किया जाता है

(A) खर्च किए गए धन के एकाउन्ट को रखने के लिए।

(B) मीडिया सेन्टर में एक कम्प्यूटर सर्च करने में ।

(C) एक इन्वेंटरी रखने के लिए

(D) बायोग्राफी टाइप करने के लिए


19. Which is not an essential component to perform a mail merge operation ?

(A) Main document

(B) Data source

(C) Merge fields

(D) Word fields

मेल मर्ज ऑपरेशन को सम्पन्न करने के लिए कौन सा आवश्यक अवयव नहीं है ?

(A) मेन डॉक्यूमेन्ट (B) डाटा सोर्स (C) मर्ज फील्ड (D) वर्ड फील्ड


20. Which of the following are word processing software ?

निम्नलिखित में कौन से वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हैं ?

(A) WordPerfect (B) Easy Word (C) MS Word (D) All of these


21. Cursor control commands allow the user to

यूजर को कर्सर कन्ट्रोल कमाण्ड अनुमत करता है

(A) Move one character at a time

(B) Jump to the beginning or end of the current line

(C) Move one word at a time

(D) All of these


22. An example of a block move operation is

ब्लॉक मूव ऑपरेशन का उदाहरण है

(A) Cut and paste

(B) Deleting a character

(C) Inserting a character

(D) Both (B) and (C)


23. Which allows you to reuse a portion of text several times in a document?

किसी डॉक्यूमेन्ट में टेक्स्ट के भाग को अनेक बार पुन: उपयोग करने की अनुमति कौन देता है?

(A) Block and re-block

(B) Block and copy

(C) Block and delete

(D) Block and move


24. By default, on which page the header or the footer is printed?

बाई डिफाल्ट किस पेज पर हेडर या फुटर प्रिन्ट होता है ?

(A) On first page

(B) On alternate page

(C). On every page

(D) None Of these


25. What is the shortcut key for manual line break?

मैनुअल लाइन ब्रैक के लिए शार्टकट की क्या है ?

(A) Ctrl + Enter (B) Alt + Enter (c) Shift + Enter (D) Space + Enter


26. Which is the lightest gas ?

(A) Nitrogen

(B) Hydrogen

(C) Ammonia

(D) Carbon dioxide

सबसे हलकी गैस कौन सी है?

(A) नाइट्रोजन

(B) हाइड्रोजन

(C) अमोनिया

(D) कार्बन डाइऑक्साइड


27. The hardest substance available on earth is

(A) Platinum (B). Coal (C) Diamond (D) Gold

पृथ्वी पर उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है

(A) प्लैटिनम (B) कोयला (C) हीरा (D) स्वर्ण


28. Which is used as a filler in rubber tyres ?

(A) Graphite (B) Coal (C) Coke (D) Carbon black

रबर टॉयर में किसका उपयोग पूरक के रूप में किया जाता है ?

(A) ग्रेफाइट का (B) कोयला का (C) कोक का (D) कार्बन ब्लैक का


29. The best colour(s) for a sun umbrella will be

(A) black

(B) black on top and white on the inside

(C) white on top and black on the inside

(D) None of these

सूर्य छाता के लिए उत्तम रंग होगा

.(A) काला

(B) ऊपर काला और अन्दर सफेद

(C) ऊपर सफेद और अन्दर काला

(D) इनमें से कोई नहीं


30. Retina in the eyes acts as a

(A) lens in the camera

(B) shutter in the camera

(C) film in the camera

(D) None of these

आँख की रेटिना काम करती है

(A) कैमरा के लेन्स की तरह

(B) कैमरा के शटर की तरह

(C) कैमरा के फिल्म की तरह

(D) इनमें से कोई नहीं


31.Pancreas secretes hormones which help in

(A) keeping sugar balance in body

 (B) growth of body

(C) production of antibodies

(D) blood clotting

पैन्क्रियाज हार्मोन स्रावित करता है जो सहायता करता है

(A) शरीर में शर्करा स्तर सन्तुलन करने में

 (B) शरीर की वृद्धि में

(C) एन्टीबॉडी के उत्पादन में

(D) रक्त का थक्का बनने में


32. The normal temperature of the human body is

मानव शरीर का सामान्य तापमान

(A) 90°F (B) 98°F (C) 98.4°F (D) 96.4 °F


33. The function of tongue in snakes is to

(A) taste the food

(B) smell the food

(C) catch the food

(D) detect the food

साँप की जीभ का कार्य है

(A) भोजन के स्वाद के लिए

(B) भोजन की गन्ध के लिए ..

(C) भोजन को पकड़ने के लिए

 (D) भोजन की खोज के लिए


34. Hallucination can be caused by

मतिभ्रम का कारण हो सकता

(A) nicotine (B) aspirin (C) caffeine (D) LSD


35. Two richest known sources of edible protein are

(A) meat and eggs

(B) milk and vegetables

(C) soyabean and groundnut

(D) some algae and other microorganisms

खाद्य प्रोटीन के दो सबसे समृद्र ज्ञात स्रोत हैं

(A) माँस और अण्डे

(B) दूध और सब्जियाँ

(C) सोयाबीन और मूंगफली

 (D) कुछ शैवाल और दूसरे सूक्ष्मजीव


36. Vitamin C is absent in

(A) strawberry (B) apricot (C) date (D) apple

विटामिन C अनुपस्थित है

(A) स्ट्रॉबेरी में

(B) खूबानी में में

(C) खजूर में –


37. Pressure cooker is fast in cooking rice because

(A) it lets the steam escape

(B) it does not let the heat energy escape easily

(C) high pressure crushes the hard covering of rice grains

(D) high pressure raises the boiling point of water

प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि में

(A) भाप को छोड़ देता है।

(B) यह ऊष्मा ऊर्जा को सरलता से जाने नहीं देता।

(C) उच्च दाब के कारण चावल कणों के कठोर आवरण क्रश हो जाते है।

(D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को उठाता है ।


38. Sugar syrup is used for the preservation of fruits because it

(A) mixes well with the fruits

(B) kills the microorganisms present in them

(C) drains moisture to inhibit growth of microorganisms

(D) helps to improve their taste and flavour

फलों को संरक्षित करने के लिए शुगर सिरप का उपयोग किया जाता है क्योंकि

(A) यह फलों के साथ अच्छी तरह घुल जाते हैं ।

(B) यह इसमें उपस्थित सूक्ष्मजीवों को मार देते हैं।

(C) सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को रोकने के लिए नमी को सोख लेती हैं ।

(D) उनके स्वाद और सुगन्ध को बढ़ाने में सहायता करती है।


39. White coal is

श्वेत कोयला है

(A) Uranium

(B) ice

(C) hydro-electricity

(D) diamond



40. To a space traveller on moon, the lunar sky during day time appears

चन्द्रमा पर दिन के समय अन्तरिक्ष यात्री को आसमान दिखायी देता है

(A) White (B) Blue (C) Red (D) Black



41. The greatest invention of man in Palaeolithic age was

पुरापाषाण काल में मानव की महान खोज थी

(A) fire

(B) potter’s wheel

(C) metal implements

(D) spinning of cloth




                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!