Solved Indian GK Question Asked In JOA Accounts(Post Code -932) Exam Question Paper 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

  

Solved Indian GK Question Answer Asked In HPSSC JOA Accounts(Post Code -932) Exam Question Paper Held On 08 May 2022

|| Solved Indian GK Question Answer Asked In HPSSC JOA Accounts(Post Code -932) Exam Question Paper Held On 08 May  2022|| Solved Indian GK Question Answer Asked In HPSSSB Hamirpur  JOA Accounts(Post Code -932) Exam Question Paper Held On 08 May 2022||



1. The imaginary lines which connects the places of same temperature are called

(A) Isobar (B) Isohyet (C) Isohanline (D) Isotherm

समान तापमान की जगहों को जोड़ती अधिकल्पित रेखाओं को._____कहा जाता है।

(A) समदाब रेखा (B) समवर्षा रेखा (C) समलवण रेखा (D) समताप रेखा

|Himexam.com||

2. Rotational axis of which of the following planet is highly tilted ?

(A) Earth (B) Uranus  (C) Neptune (D) Jupiter

निम्नलिखित ग्रहों में से किसका घूर्णी अक्ष अति नत है ?

(A) पृथ्वी (B) यूरेनस (C) वरुण (D) बृहस्पति


3. Heligoland is an archipelago of which of the following nations ?

(A) Britain (B) Germany (C) USA (D) Indonesia

निम्नलिखित में से हेलीगोलैंड किस राष्ट्र का द्वीपसमूह है ?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(C) यू.एस.ए.

(D) इण्डोनेशिया


4. The river Brahmaputra is known as______as it enters Arunachal Pradesh.

(A) Dibang (B) Dihang (c) subansiri (d) dhansiri |Himexam.com||

ब्रह्मपुत्र नदी जैसे ही अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है उसे_______के रूप में जाना जाता है।

(A) दिबांग

(B) दिहांग

(C) सुबनसिरी

(D) धनसिरी


5. What is the nature of monsoon rain from Guwahati to Chandigarh ?

(A) Irregular nature

(B) Crescent or Growing nature

(C) Diminishing nature

(D) Cyclic nature

गुवाहाटी से चंडीगढ़ तक मानसून वर्षा किस तरह की रहती है ?

(A) अनियमित प्रकार

(B) नवचंद्राकार अथवा वर्धमान प्रकार

(C) ह्रासमान प्रकार

(D) चक्रीय प्रकार


6. Which state has the largest concentration of tea plantation in India ?

(A) Assam

(B) Bihar

(C) Meghalaya

(D) Arunachal Pradesh

भारत में चाय बागान का बृहत संकेन्द्रण कौन से राज्य में है ?

(A) असम 

(B) बिहार

(C) मेघालय

(D) अरुणाचल प्रदेश



7. India mainly exports iron ore to which country?

(A) Japan (B) Bhutan (C) Indonesia (D) Russia

भारत कौन से देश को मुख्यतः लौह-अयस्क निर्यात करता है ?

(A) जापान

(B) भूटान

(C) इण्डोनेशिया

(D) रूस


8. Rocket works on the principle of

(A) Conservation of mass

(B) Conservation of energy

(C) Conservation of momentum

(D) None of these

_______के नियम पर सैकेट काम करता है।

(A) संहति-संरक्षण

(B) ऊर्जा-संरक्षण

(C) रैखिक संवेग-संरक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं


10. Saliva contains which enzyme ?

(A) Pepsin (B) Rennin (C) Ptyalin (D) Lipase

लार में कौन ला एन्जाइम होता है ?

(A) पेप्सिन

(B) रेनिन

(C) टायालिन

(D) लाइपेस



11. The amount of light entering the eye is regulated by

(A) Cornea (B) Pupil (C) Iris (D) Schlera

आँख में प्रवेश करते प्रकाश की मात्रा___द्वारा नियंत्रित होता है।

(A) कॉर्निया

(B) पुतली

(C) आयरिस

(D) श्लेरा


12. Chemical used to preserve food material is

(A) Caustic soda

(B) Sodium benzoate

(C) Sodium chloride

(D) Sodium bi-carbonate

खाद्य सामग्री परिरक्षण हेतु इस रसायन का उपयोग किया जाता है।

(A) कॉस्टिक सोडा

(B) सोडियम बेन्जोएट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम बाइ-कार्बोनेट


13. The two great Mughal rulers who wrote their own memories are

(A) Babar and Humayun

(C) Babar and Jahangir

(B) Humayun and Akbar

(D)None of these

दो महान मुगल शासक जिन्होंने खुद अपनी स्मृतियाँ लिखीं वे हैं

(A) बाबर और हुमायूँ

(B) हुमायूँ और अकबर

(C) बाबर और जहाँगीर

(D) इनमें से कोई नहीं


14. In 1917, at Champaran, the government forced farmers to undertake ||Himexam.com||

(A) indigo cultivation

(B) hallow cultivation

(C) opium cultivation

(D) land ceiling

1917 में, चम्पारण में, सरकार ने किसानों को_______करने के लिए बाध्य किया। |Himexam.com||

(A) इन्डिगो खेती

(B) हेलो खेती

(C) अफ़ीम खेती

(D) भू सीमांत


15. The Constituent Assembly was created by

(A) Shimla conference, 1945

(B) Cabinet Mission Plan 

(C) Indian Independence Act

(D) Cripps Mission

संविधान सभा को ________द्वारा बनाया गया था।

(A) शिमला सम्मेलन, 1945

(B) केबिनेट मिशन प्लान

(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम

(D) क्रिप्स मिशन


16. The Constitution of India is designed to work as a unitary government

(A) in normal times

(B) in times of emergency

(C) when the Parliament so desires 

(D) None of these

भारत का संविधान एक ऐकिक शासन के तौर पर कार्य करने के उद्देश्य से बनाया गया है

(A) सामान्य परिस्थिति में

(B) आपात स्थिति में

(C) जब संसद ऐसा चाहे

(D) इनमें से कोई नहीं


17. Parliament or a State Legislature can declare a seat vacant if a member absents himself without permission from the sessions for

(A) 30 days (B) 60 days (C) 90 days (D) 120 days

ससद अथवा एक राज्य विधान मंडल किसी सीट को रिक्त घोषित कर सकते है यदि सदस्य बिना अनुज्ञा के अपने आपको सत्र में ________के लिए अनुपस्थित रखता है।

(A) 30 दिन

(B) 60 दिन

(C) 90 दिन

(D) 120 दिन



18. The concept of ‘Directive Principles of State Policy’ has been taken from

(A) UK

(B) Ireland

(C) Canada

(D) USA

‘राज्य नीति के निदेशक तत्त्व’ की संकल्पना____से ली गयी है।

(A) यूके

(B) आयरलैंड

(C) कनाडा

(D) यूएसए


18. The last Buddhist king who was a great Sanskrit scholar and a writer was

(A) Kanishka

(B) Ashoka

(C) Bimbisara

(D) Harshavardhana

अंतिम बुद्ध राजा जो संस्कृत के एक महान विद्वान एवं लेखक थे

(A) कनिष्क

(B) अशोक

(C) बिबिसार

(D) हर्षवर्धन


19. The famous Kailashnath temple at Kanchi was built by

(A) Narasimhavarman II

(B) Nandivarman II

(C) Mahendravarman I

(D) Dantivarman

काँची स्थित सुप्रसिद्ध कैलाशनाथ मंदिर____ने बनाया था।

(A) नरसिम्हावर्मन II 

(B) नंदीवर्मन II

(C) महेन्द्रवर्मन

(D) दंतिवर्मन


20. The Tomar Rajputs were defeated in the middle of the Twelfth Century by the Chauhans of

(A) Ayodhya (B) Ajmer C) Dwarka d) Gwalior

12वीं शताब्दी के मध्य में______के चौहानों द्वारा तोमर राजपूतों का पराजय हुआ था।

(A) अयोध्या

(B) अजमेर

(C) द्वारका

(D) ग्वालियर


21. The Mir Baksh of the Mughal Emperors was the head of

(A) Finance

(B) Intelligence

(C) Foreign Affairs

(D) Army Organisation 

मुगल सम्राटों के मीर बख्श ______के मुखिया थे।

(A) वित्त

(B) गुप्तचर

(C) विदेश कार्यों

(D) सेना संगठन

22. The tomb of Jahangir was built at

(A) Gujarat

(B) Delhi

(C) Lahore

(D) Agra

जहाँगीर का मकबरा_____में बनाया गया था।

(A) गुजरात

(B) दिल्ली

(C) लाहौर

(D) आगरा


23. Motilal Nehru and C.R. Das were the founder members of the

(A) Communist Party of India 

(B) Forward Block

(C) Socialist-Swarajist Party

(D) Swarajya Party

मोतीलाल नहेरू तथा सी.आर. दास______के संस्थापक सदस्य थे।

(A) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी

(B) फार्वड ब्लोक

(C) समाजवादी-स्वराजी पार्टी

(D) स्वराज्य पार्टी


24. The immortal National song ‘Vande Mataram’ has been written by

(A) Rabindranath Tagore

(B) S.C. Chattopadhyaya

(C) B.C. Chattopadhyaya

(D) S.M. Banerjee

अमर राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’_____द्वारा लिखा गया है।

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) एस.सी. चट्टोपाध्ययायी

(C) बी.सी. चट्टोपाध्याय

(D) एस.एम. बनर्जी


25. Which was the God of animal during the later Vedic Period ?

(A) Indra

 (B) Rudra

(C) Vishnu

(D) Prajapati

पश्चातवर्ती वेदिक काल के दौरान पशुओं के देवता कौन थे ?

(A) इन्द्र

(B) रुद्र

(C) विष्णु

(D) प्रजापति


26. Who was the first king to have the image of Lord Buddha inscribed on his coins?

(A) Ashoka

(B) Kanishka

(C) Dharmpala

(D) Harshavardhana

अपने सिक्कों पर प्रभु बुद्ध की प्रतिकृति अंलकृत करवाने वाले सर्वप्रथम राजा कौन थे ?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) धर्मपाल

(D) हर्षवर्धन


27. Who were the contemporaries of kings of the Gupta empire ?

(A) Satavahanas

 (B) Rashtrakutas

(C) Vakatakas

(D) Cholas

गुप्त साम्राज्य के राजाओं के समकालीन कौन थे ?

(A) सातवाहन 

(B) राष्ट्रकूट

(C) वाकाटक

(D) चोल


28. Mohammad bin Tughlaq changed his capital from Delhi to Deogiri because he wanted to

(A) Improve trade in the Deccan

 (B) Spread Islam in the Deccan

(C) Punish the people of Delhi in

 (D) Escape from the Mongol invasion

मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरी में परिवर्तित किया क्योंकि वह चाहते थे

|Himexam.com||

(A) दक्कन में व्यापार का उन्नति

(B) दक्कन में इस्लाम फैलाना

(C) दिल्ली के लोगों को सजा देना 

(D) मंगोल हमले से बचना


29. Which Constitutional amendment has established Panchayati Raj Institution ? |Himexam.com||

(A) 73rd Amendment Act

(B) 74th Amendment Act

(C) 92nd Amendment Act

(D) 93rd Amendment Act

कौन से संविधान संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया है ?

(A) 73वें संशोधन अधिनियम

(B) 74वें संशोधन अधिनियम

(C) 92वें संशोधन अधिनियम

(D) 93वें संशोधन अधिनियम


30. The size of the earth was first measured by

(A) Isaac Newton

(B) Galileo

(C) Copernicus

(D) Eratosthenes

पृथ्वी के आकार को सर्वप्रथम ____द्वारा नापा गया था।

(A) इसाक न्यूटन

(B) गेलिलियो

(C) कॉपरनिक्स

(D) इराटोस्थनिश


31. The longest circle which can be drawn on the earth’s surface passes through

(A) Equator

(B) Tropic of Cancer

(C) Arctic circle

(D) Tropic of Capricorn

पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक लंबाई का वृत्त जो बनाया जा सकता है वह से

(A) भूमध्यरेखा 

(B) कर्क रेखा

(C) आर्कटिक वृत्त 

(D) मकर रेखा


32. The Australian time is ahead of IST by

(A) 2 hours (B) 3 hours (C) 4 hours (D) 5 hours

ऑस्ट्रेलिया का समय IST से____गुजरता है।

(A) 2 घंटा

(B) 3 घंटा

(C) 4घंटा

(D) 5 घंटा


33. The Jet Stream is found in the

(A) Troposphere (B) Stratosphere (C) Mesosphere (D) Hydrosphere

जेट-प्रवाह में मिलता है।

(A) क्षोभमंडल

(B) समतापमंडल

 (C) मध्यमंडल

(D) जलमंडल


34. The greatest known ocean depth is

(A) 8,890 m (B) 9,653 m (C) 10,589 m (D) 11,033 m

अधिकतम ज्ञात महासागरीय गहराई है

(A) 8,890 मीटर (B) 9,653 मीटर (C) 10,589 मीटर (D) 11,033 मीटर


35. Duncan Pass is between 

(A) India and Sri Lanka

(B) South Andaman and Little Andaman

(C) North and South Andaman joalpurthmic Toinsany

(D) North and East Andaman ‘Lioall

डन्कन दर्रा______के मध्य है।

(A) भारत और श्रीलंका

(B) दक्षिण अण्डमान और लघु अण्डमान

(C) उत्तर और दक्षिण अण्डमान

(D) उत्तर और पूर्व अण्डमान



36. ‘Bangabandhu Sambad Kendra’ has been recently inaugurated in which city ?

(A) Kolkata (B) Chennai (C) Shillong (D) Guwahati

हाल ही में कौन से शहर में बंगबन्धु सम्बाद केन्द्र’ का उद्घाटन किया गया है ?

(A) कोलकात्ता

(B) चेन्नई

(C) शिलौंग

(D) गुवाहाटी


37. Double Asteroid Redirection Test (DART) mission is associated with which country?

(A) India (B) USA (C) China (D) Israel

डबल एसटरॉइड रिडायरेक्शन टेस्ट (डीएआरटी) मिशन कौन से देश से संबद्ध है ?

|Himexam.com||

(A) भारत

(B) यू.एस.ए.

(C) चीन

(D) इजरायल


38. Which is the constituent of tear gas ?

(A) Ethane 

(B) Ether

(C) Aniline

(D) Chloro-picrin

अश्रु गैस का संघटक कौन सा है ?

(A) इथेन

(B) इथर

(C) एनिलीन

(D) क्लोरोपिक्रिन


39. Which is a synthetic polymer ?

(A) Silk

(B) Protein

(C) Polystyrene 

(D) Starch

कौन सा एक कृत्रिम (संश्लिष्ट) पॉलिमर (बहुलक) है ?

(A) रेशम

(C) पॉलिस्टाइरीन

 (D) स्टार्च

(B) प्रोटीन





             Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!