Solved Indian GK Questions Answer Asked In HPSSC Hamirpur Exam(Set-3)
|| Solved Indian GK Questions Answer Asked In HPSSC Hamirpur Exam(Set-3) || Solved Indian GK Questions Answer Asked In HPSSSB Hamirpur Exam(Set-3) ||
40. Who among the following is known as ‘Father of Local Self Government ?
(A) J.L. Nehru (B) Lord Mayo (C) L.M. Singhvi (D) Lord Ripon
निम्न में से किसे “स्थानीय स्वशासन का जनक” से जाना जाता है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू (B) लॉर्ड मेयो (C) एल.एम. सिंघवी (D) लॉर्ड रिपन
41.Which of the following is extra-constitutional body?
(A) UPSC
(B) Finance Commission
(C) Election Commission
(D) NITI Aayog
निम्न में से कौन सा संविधानेतर निकाय है ?
(A) सं.लो.से.आ. (B) वित्त आयोग (C) चुनाव आयोग (D) नीति (NITI) आयोग
42.How many times has Financial Emergency been declared in India so far ?
(A) Once (B) 4 times (C) 5 times (D) Never
भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल घोषित किया गया है ?
(A) एक बार (B) चार बार (C) पाँच बार (D) कभी नहीं।
43.Lokpal and Lokayukta Bill deal with which amendment of Constitution ?
(A) 110th Amendment
(B) 116th Amendment
(C) 109th Amendment
(D) 114th Amendment
लोकपाल तथा लोकायुक्त विधेयक संविधान के किस संशोधन से व्यवहार करते हैं ?
(A) 110वाँ संशोधन (B) 116वाँ संशोधन (C) 109वाँ संशोधन (D) 114वाँ संशोधन
44.Fiscal policy refers to
(A) Revenue & Expenditure Policy of the Government
(B) Agriculture Fertilizer Policy
(C) Rural Credit Policy
(D) Interest Policy,
राजकोषीय नीति का संदर्भ है :
(A) सरकार की राजस्व तथा व्यय नीति
(B) कृषि उर्वरक नीति
(C) ग्रामीण साख नीति
(D) ब्याज नीति
45. Which of the following is known as Asia’s cleanest village ?
(A) Pukhrayan (B) Mawlynnong (C) Ladakh (D) None of these
निम्न में से किसे एशिया का स्वच्छतम ग्राम कहा जाता है ?
(A) पुखरायन (B) मावलीनोंग (C) लद्दाख (D) इनमें से कोई नहीं
46.The headquarters of International Court of Justice is at
(A) Hague (B) New York (C) Geneva (D) Paris
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय (इन्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) का मुख्यालय स्थित है
(A) हेग में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) जिनेवा में
(D) पेरिस में
47. Vikram Sarabhai Space Centre is at
(A) Thiruvananthapuram
(B) Mumbai
( (C) Hyderabad
(D) Bengaluru
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र अवस्थित है
(A) तिरुवनन्तपुरम में
(B) मुम्बई में
(C) हैदराबाद में
(D) बेंगलुरू में
48. Transparency international is
(A) the global civil society organization leading the fight against corruption.
(B) an NGO working for protection of human right.
(C) an agency of the UN to help refugees of civil war.
(D) organization working for environment protection.
ट्रांसपेरेन्सी इन्टरनेशनल है
(A) वैश्विक नागरिक सामाजिक संगठन जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई का नेतृत्व करती है ।
(B) मानवाधिकार के संरक्षण हेतु कार्यशील एक एनजीओ।
(C) गृह युद्ध (सिविल वार) के शरणार्थियों को मदद करती एक यू.एन. की एजेंसी
(D) पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्यशील संगठन
49. Who translated the National Song into English ?
(A) Rabindranath Tagore
(B) Aurobindo Ghosh
(C) Dr. S. Radhakrishnan
(D) Sarojini Naidu
राष्ट्रगीत का अंग्रेजी में किसने अनुवाद किया है ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) अरबिन्दो घोष
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) सरोजिनी नायडू
50.Marco Polo was
(A) travelled round the cape of good hope
(B) discovered Canada
(C) travelled through India, China and other parts of Asia
(D) discovered Greenland
मार्को पोलो ने
(A) केप ऑफ गुड होप की चतुर्दिक यात्रा की थी।
(B) कनाडा की खोज की थी।
(C) भारत, चीन तथा एशिया के अन्य हिस्सों से होकर यात्रा की थी।
(D) ग्रीनलैण्ड की खोज की थी।
51.The Central Institute of Fisheries Technology is located in
(A) Ernakulam (B) Bengaluru (C) Trivandrum (D) None of these
सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरिज टेक्नोलॉजी अवस्थित है
(A) एर्नाकुलम में (B) बेंगलुरू में (C) त्रिवेन्द्रम में (D) इनमें से कोई नहीं
52.In which State is the famous Tawang Monastery located ?
(A) Sikkim
(B) Himachal Pradesh
(C) Jammu & Kashmir
(D) Arunachal Pradesh
प्रसिद्ध तवांग मोनास्टरी किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) सिक्किम (B) हिमाचल प्रदेश (C) जम्मू और कश्मीर (D) अरुणाचल प्रदेश
53.Duncan passage is situated between
(A) South Andaman & Little Andaman
(B) Little Andaman & Car Nicobar
(C) Minicoy and Maldives
(D) Minicoy and Amindivi
डन्कन पैसेज किनके बीच स्थित है?
(A) दक्षिणी अंडमान तथा छोटा अंडमान
(B) छोटा अंडमान तथा कार निकोबार
(C) मिनीकोय तथा मालदीव्स
(D) मिनीकोय तथा अमिन्दीवी
54.The longest dam in India is
(A) Nagarjuna Sagar
(B) Kosi Dam
(C) Hirakud Dam
(D) Bhakra Dam
भारत में सबसे लम्बा बाँध है :
(A) नागार्जुन सागर (B) कोसी बाँध (C) हीराकुड बाँध (D) भाखरा बाँध
55.Pablo Picasso, the famous painter was
(A) French (B) Spanish (C) English (D) Italian
पाब्लो पिकासो सुप्रसिद्ध चित्रकार थे :
(A) एक फ्रांसीसी
(B) एक स्पेनिश
(C) एक इंग्लिश
(D) एक इटालीयन
56.Siachen is located in
(A) Shivalik range
(B) Mid Himalayan range
(C) Great Himalayan range
(D) Karakoram range
सियाचीन स्थित है:
(A) शिवालिक पर्वतमाला में
(B) मिड हिमालयन पर्वतमाला में
(C) ग्रेट हिमालयन पर्वतमाला में
(D) काराकोरम पर्वतमाला में
57.Main objective of Antyodaya programme is to
(A) Uplift the farmer
(B) Uplift the landless labour
(C) Uplift the urban poor
(D) Uplift the poor
अन्त्योदय प्रोग्राम का प्रमुख लक्ष्य है :
(A) किसानों का उत्थान
(B) भूमिहीन श्रमिकों का उत्थान
(C) शहरी गरीबों का उत्थान
(D) गरीबों का उत्थान
58.Red list of threatened species is released by
(A) CITES (B) WWF (C) IUCN (D) None of the above
संकटासन्न प्रजातियों (स्पीशिज) की लाल सूची (रेड लिस्ट) जारी की गई है
(A) CITES (B) WWF (C) IUCN (D) इनमें से कोई नहीं
59.‘mkrishi’ is an app developed by
‘mkrishi’ एक एप्लीकेशन है जिसे विकसित किया है
(A) TCS (B) Infosys (C) DRDO (D) NIC
60.Bt seed is associated with
(A) Cotton (B) Oil-seed (C) Wheat (D) Rice
Bt बीज संबंधित है
(A) कपास से
(B) तिलहन से
(C) गेहूँ से
(D) चावल से
61. Nano technology, in other words, is
(A) Microphysics
(B) Carbon engineering
(C) Atomic engineering
(D) Small technology
नैनो टेक्नोलॉजी अन्य शब्दों में है :
(A) माइक्रो-भौतिकी
(B) कार्बन इंजीनियरिंग
(C) परमाणविक इंजीनियरिंग
(D) लघु प्रौद्योगिकी
62. A deficiency of Vitamin K could be the cause of
(A) slow wound healing
(B) anaemia
(C) lack of energy
(D) haemorrhaging
विटामिन K की कमी कारण हो सकती है :
(A) धीमे घाव भरने का
(B) रक्ताल्पता का
(C) ऊर्जा हीनता का
(D) रक्तस्राव का
63. Oncogenes are associated with
(A) typhoid (B) cancer (C) hepatitis (D) tuberculosis
ओन्कोजीन का संबंध है :
(A) आन्त्रज्वर से (B) कैंसर से (C) हेपैटाइटिस से (D) तपेदिक से
64. ‘Arihant’ is the name of
(A) a nuclear powered submarine
(B) an attack helicopter
(C) a ballistic missile
(D) an infantry combat vehicle
‘अरिहंत’ नाम है :
(A) नाभिकीय शक्ति चालित पनडुब्बी का
(B) अटैक हेलिकॉप्टर का
(C) बैलिस्टिक मिसाइल का
(D) इंफैंट्री कॉम्बेट व्हीकल का
65. Cryogenic Engine is used in
(A) Nuclear testing
(B) Space shuttle
(C) High speed rail engines
(D) Boeing aircraft
क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग होता है
(A) नाभिकीय परीक्षणों में
(B) अंतरिक्ष शटल में
(C) उच्च गति रेल इंजन में
(D) बोईंग एयरक्राफ्ट में
66.Where is the first cyber police station in India ?
भारत में पहला साइबर पुलिस स्टेशन कहाँ पर है ?
(A) Mount Abu (B) Chennai (C) Bengaluru (D) Delhi
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge