Table of Contents
ToggleStatistical Assistant Subject Related Question Asked In HPSSC Hamirpur Exam Set-2
1. In how many ways we can arrange 4 books in a book shelf?
कितने तरीकों से हम एक बुक शेल्फ में 4 पुस्तकें व्यवस्थित कर सकते हैं ?
(A) 23 (B) 24 (C) 26 (D) 30
2. In how many ways can the letters of the word ‘RIGHT’ be arranged ?
(A) 120 ways (B) 18 ways (C) 17 ways (D) 100 ways
कितने तरीकों से ‘RIGHT’ शब्द के अक्षरों को व्यवस्थित कर सकते हैं ?
(A) 120 तरीके (B) 18 तरीके (C) 17 तरीके (D) 100 तरीके
3. What is the probability of getting either 1 or 3 from the throw of a dice ?
एक पासे को फेंकने पर 1 या 3 प्राप्त करने की संभावना क्या है ?
A)1/3 B) 3/6 C) 4/3 D) 6/7
4. Which of the following statistical method may be used for quality control ?
(A) Range (B) Mean (C) Median (D) Mode
गुणवत्ता नियंत्रण के लिए निम्न में से कौन सी सांख्यिकीय विधि का उपयोग किया जा सकता है ?
(A) श्रेणी (B) मध्यक (C) मध्यस्थ (D) बहुलक
5. Systematic sampling belongs to
(A) quota sampling (B) non-probability sampling (C) probability sampling (D) None of these
व्यवस्थित प्रतिदर्श का संबंध है
(A) क्वोटा सेम्पलिंग (B) नॉन-प्रोबेब्लिटी सेम्पलिंग (C) प्रोबेब्लिटी सेम्पलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
6. Non-sampling error occur at the time of
(A) observation (B) approximation (C) processing of data (D) All of these
नॉन-सेम्पलिंग त्रुटि किस स्समय होती है ?
(A) अवलोकन (B) उपगमन (C) आँकड़ों के संसाधन (D) ये सभी
Read More:–Statistical Assistant Question Asked In HPSSC Hamirpur Exam Set-1
Directions (Q. 7 to 16): Use the following information to answer :
In 2000, out of a total of 3500 workers of a factory 2400 were members of a trade union. The number of women employed was 400 out of which 350 did not belong to a trade union. In 2005, the number of union workers increased to 3160 of which 2580 were men. On the other hand, the number of non-union workers fell down to 416 of which 360 were men. In 2012, there were 3600 employees, who belonged to a trade union and 100, who did not belong to a trade union, of all the employees in 2010, 600 were women, of which only 16 did not belong to trade union.
निर्देश (प्र. सं. 7 से 16) : उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का प्रयोग करें :
वर्ष 2000 में, कुल 3500 फैक्टरी कर्मचारियों में से 2400 ट्रेड यूनियन के सदस्य थे । महिला कर्मचारियों की संख्या 400 थी जिसमें से 350 ट्रेड यूनियन से संबंधित नहीं थी । वर्ष 2005 में यूनियन कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3160 हुई जिसमें से 2580 पुरुष थे दूसरी तरफ, नोन-यूनियन कर्मचारियों की संख्या गिरकर 416 हुई जिसमें से 360 पुरुष थे । वर्ष 2012 में कुल 3600 कर्मचारी थे जो ट्रेड यूनियन से संबंधित थे और 100 जो ट्रेड यूनियन से संबंधित नहीं थे। 2010 में, सारे कर्मचारियों में से 600 महिलाएँ थीं, जिसमें से 16 ट्रेड यूनियन से संबंधित नहीं थी।
7. In 2000 total number of workers (male + female), who were not members of trade union
वर्ष 2000 में कुल कर्मचारियों की संख्या (पुरुष + महिला) जो ट्रेड यूनियन के सदस्य नहीं थे
(A) 750 (B) 950 (C) 1100 (D) 1200
8. In 2000 total number of male workers were
वर्ष 2000 में कुल पुरुष कर्मचारियों की संख्या थी
(A) 2200 (B) 3100 (C) 3200 (D) 3400
9. In 2000 number of male workers, who did not belong to a trade union
वर्ष 2000 में पुरुष कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन से संबंधित नहीं थे
(A) 750 (B) 950 (C) 1100 (D) 1150
10. In 2000 number of female workers who are member of trade union
वर्ष 2000 में महिला कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन की सदस्य थी
(A) 25 (B) 50 (C) 100 (D) 75
11. In 2000 number of male workers, who are member of trade union
वर्ष 2000 में पुरुष कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन के सदस्य थे
(A) 2200 (B) 2350 (C) 2300 (D) 2400
12. In 2005 number of female workers, who did not belong to a trade union
वर्ष 2005 में महिला कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन से संबंधित नहीं थी
(A) 36 (B) 56 (C) 59 (D) 86
13. In 2005 number of female workers, who are member of trade union
वर्ष 2005 में महिला कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन की सदस्य है
(A) 380 (B) 580 (C) 660 (D) 980
14. In 2010 number of male workers, who not belong to a trade union
वर्ष 2010 पुरुष कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन से संबधित नहीं है
(A) 84 B)584 (C) 1016 (D) 5016
15. In 2010 number of female workers, who are member of trade union
वर्ष 2010 में महिला कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन के सदस्य हैं
(A) 284 (B) 364 (C) 584 (D) 496
16. In 2010 number of male workers, who are member of trade union ?
वर्ष 2010 में पुरुष कर्मचारियों की संख्या जो ट्रेड यूनियन से संबंधित है
(A) 2896 (B) 3010 (C) 3016 (D) 3200
||Statistical Assistant Question Asked In HPSSC Hamirpur Exam Set-2|||Statistical Assistant Question Asked In HPSSSB Hamirpur Exam Set-2||
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge