Table of Contents
ToggleTense Notes For HP Police Constable Exam Set-3:- General English
Present Perfect Tense जिन वाक्यों के अंत में क्रिया के साथ ‘चुका है, चुकी है, चुके हैं, या है, ई है, ये है, ए हो’ इत्यादि शब्द आते हैं और कार्य के अभी-अभी समाप्त होने का बोध हो, तो वहाँ Present Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है।
has: एकवचन कर्ता के साथ।
have: बहुवचन कर्ता के साथ
Ex 1 वह इस मोहल्ले में रह चुका है। He has lived in this locality.
Ex 2 उसने पार्टी में कॉफी नहीं ली है। She has not taken coffee in the party
Ex 3 आज हमने किस मॉल में फिल्म देखी है? In which mall have we seen a movie today?
Rule: Present Perfect Tense में Just, Yet, Already, Since, For, So far, Lately, Before, Till, After, etc Time Expressing Words (समय सूचक शब्दों) का प्रयोग होता है।
Ex 1 They have already gone to school. वे पहले ही स्कूल जा चुके हैं।
Ex 2 Mother has not cooked the food yet. माताजी ने अभी तक खाना नहीं बनाया है।
- Present Perfect Tense में Since और For के प्रयोग के लिए निम्न chart (सारणी) का अध्ययन करें।
- Period of time के लिए for का प्रयोग होता है।
- Point of time के लिए since का प्रयोग होता है।
Ex 1 My mother has cooked for the last two hours. मेरी माँ ने पिछले दो घंटे से खाना बनाया हुआ है।
Ex 2 She has studied for an hour. उसने एक घंटे तक पढ़ाई की है।
Ex 3 Sita has wept for hours. सीता घंटों रोई है।
Ex 4 Mohan has worked on the computer since monday. मोहन ने सोमवार से कंप्यूटर पर काम किया है।
Ex 5 They have gone to Delhi since evening. वे शाम से दिल्ली चले गये हैं।
Ex 6 I have not slept properly since Deepawali. दीपावली के बाद से मैं ठीक से सोया नहीं हूँ।
Past Perfect Tense जिन वाक्यों के अंत में क्रिया के साथ ‘चुका था, चुकी थी, चुके थे, या था, ई थी, ये थे, ए थे’ इत्यादि शब्द आते हैं और एक कार्य किसी दूसरे कार्य के शुरू होने से पहले ही समाप्त हो चुका हो, तो Past Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है।
Ex 1 उसने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया था। He had completed his homework.
Ex 2 We had not bought four dozen bananas. हम चार दर्जन केले नहीं खरीद चुके थे।
Ex 3 Why had he beaten his brother? उसने अपने भाई को क्यों पीटा था?
Rule: जब किसी वाक्य में दो ऐसे कार्यों का बोध हो, जिसमें एक कार्य पहले समाप्त हो चुका हो और दूसरा कार्य पहले कार्य के कुछ समय बाद समाप्त हुआ, तो-
- पहले समाप्त हुए कार्य के लिए -Past Perfect Tense
- बाद में समाप्त हुए कार्य के लिए- Past Indefinite Tense
Ex 1 The teachers had come before the principal left. प्राचार्य के जाने से पहले शिक्षक आ गए थे।
Ex 2 As soon as she had finished her food, she went to sleep. ज्योंही उसने अपना खाना समाप्त किया था, वह सोने चली गई।
Ex 3 I studied after she had slept. उसके सो जाने के बाद मैंने पढ़ाई की।
Ex 4 When Ravi reached the railway station, the train had left. जब रवि रेलवे स्टेशन पहुँचा, तब रेलगाड़ी जा चुकी थी।
Future Perfect Tense जिन वाक्यों के अंत में क्रिया के साथ ‘चुका होगा, चुकी होगी, चुके होगें, या होंगा, ई होगी, ए होंगे’ इत्यादि शब्द आते हैं और कार्य भविष्य में खत्म हो चुका होगा, वहाँ Future Perfect Tense का प्रयोग होता है।
Ex 1 मेरी बहन कपड़े इस्त्री कर चुकी होगी। My sister will have ironed the clothes.
Ex 2 वे अपना कार्य समाप्त नहीं कर चुके होंगे। They will not have finished their work.
Ex 3 अमर यह कार्य क्यों पूरा नहीं कर चुका होगा? Why will Amar not have completed this work?
Ex 4 अगले सप्ताह इस समय तक, मैं अमेरिका के लिए रवाना हो चुका होऊँगा। By this time next week, I will have left for America.
Rule Future Perfect Tense में By Name of months, By + Name of days, By + Name of part of days, etc Time expressing words (समय सूचक शब्दों) का प्रयोग किया जाता है।
Rule : जिन वाक्यों में दो ऐसे कार्यों का बोध हो, जिसमें एक कार्य पहले समाप्त हो चुका हो और दूसरा कार्य पहले कार्य के कुछ समय पश्चात समाप्त हो, तो उसके लिए-
- पहले समाप्त हुआ कार्य Future Perfect Tense
- बाद में समाप्त होने वाला कार्य Present Indefinite
Ex 1 He will have gone to the temple before you read the book. उसके किताब पढ़ने से पहले वह मंदिर जा चुका होगा।
Present Perfect Continuous Tense जिन वाक्यों के अंत में क्रिया के साथ ‘रहा है, रही है, रहे हैं’ शब्द आते हैं और साथ में निश्चित या अनिश्चित समय दिया हो तथा कार्य भूतकाल (Past) से शुरू होकर वर्तमान (Present) में भी जारी हो, तो Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।
- has been एकवचन के साथ
- have been – बहुवचन के साथ
Ex 1 मैं 2012 से इस मकान में रह रहा हूँ। I have been living in this house since 2012
Ex 2 वह पाँच बजे से नहीं सो रहा है। He has not been sleeping since 5 O’ clock.
Ex 3 वह तीन दिन से उस व्यक्ति को क्यों धमका रहा है। Why has he been threatening that person for three days?
Past Perfect Continuous Tense जिन वाक्यों के अंत में क्रिया के साथ ‘रहा था, रहे थे, रही थी’ शब्द आते हैं और साथ में निश्चित या अनिश्चित समय दिया हो तथा जो कार्य निर्दिष्ट समय से Past में जारी थे, उनके लिए Past Perfect Continuous Tense प्रयोग किया जाता है।
Ex 1. वह चार दिनों से पौधों में पानी नहीं दे रहा था। He had not been watering the plants for four days.
Ex 2 वह सोमवार से स्कूल नहीं जा रहा था। He had not been going to school since Monday.
Ex 3 वह दो घंटे से क्रिकेट क्यों खेल रहा था? Why had he been playing cricket for two hours?
Future Perfect Continuous Tense जिन वाक्यों के अंत में क्रिया के साथ ‘रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे’ इत्यादि शब्द आते हैं और साथ ही उनमें निश्चित या अनिश्चित समय दिया हो, और वाक्य जब भविष्य में कोई कार्य कुछ समय तक लगातार जारी रहने का बोध कराये तो वहाँ Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।
Ex 1 वह दो दिनों से एक ही फिल्म देख रहा होगा। 143 144 He will have been watching the same movie for two days.
Ex 2 रवि एक घंटा तक पत्र नहीं लिख रहा होगा। Ravi will not have been writing a letter for an hour.
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |