Table of Contents
ToggleTheog Movement In Hindi
- ठियोग आन्दोलन (1926 ईस्वी) : सन 1926 को अक्टूबर मास में ठियोग ठकुराई में राणा पदम्चन्द (1909-1940) के प्रशासन के विरुद्ध जनता ने आन्दोलन किया।
- इसका नेता उसी का भाई मियां खड़क सिंह था। परन्तु बाद में यह आन्दोलन शिथिल पड़ता गया और खड़क सिंह अपने परिवार सहित खनेटी ठकुराई में जाकर बस गया।
- 1927 ईस्वी में फिर मियां खड़क सिंह ने खनेटी से ही आन्दोलन को चलाया। इस बार इसमें राणा के पुत्र कर्मचन्द और राजमाता ने भी खुले रूप में जनता का साथ दिया।
- इस आन्दोलन को दबाने के लिये राणा ने अंग्रेज सरकार से सहायता मांगी।
- अतः डिप्टी कमीशनर सलिसबरी ने शिमला से पुलिस ठियोग भेजी।
- पुलिस ने मियां खड़क सिंह को गिरफ्तार किया और लोगों को तितर-बितर कर दिया।
- दूसरे मुख्य आन्दोलनकारी लब्धुराम, गारू राम, टीका कर्म चन्द आदि पर कड़ी निगरानी रखी गई।
Source :- Wonderland Himachal
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |