vedic kaal MCQ Question Answer In Hindi
||vedic kaal Question Answer In Hindi||vedic kaal mahajanapadas MCQ In Hindi||
1. भारत में जाति प्रथा…?
(A) बहुत पहले से थी
(B) सिंधु घाटी युग के दौरान सख्त थी
(C) ऋग्वेद युग के दौरान सख्त हो गई थी
(D) बाद में वैदिक युग के दौरान सख्त हो गई थी
2. चार उपवेद हैं। उनमें से तीन हैं- आयुर्वेद, धनुर्वेद एवं स्थापत्य वेद। चौथा कौन-सा है?
(A) योग वेद
(B) राज वेद
(C) न्याय वेद
(D) गंधर्व वेद
3.निम्न में से कौन-सी विदुषी उत्तर वैदिक काल से संबंधित है?
(A) गार्गी
(B) लोपमुद्रा
(C) श्रद्धा
(D) यामी
4. Which Veda contain hymns relating to charms, amulets and incantation?
(A) Samaveda
(B) Atharvaveda
(C) Yajurveda
(D) Rig-Veda
5. शाम्बर के विरुद्ध आर्यों का नेतृत्व किसने किया था?
(A) शिवा दास
(B) दिवो दास
(C) हिराम्बर
(D) परशुराम
6. पांडुलिपियाँ क्या हैं?
(A) हस्तलिखित लेख
(B) शिलालेख
(C) चित्रकारी
(D) मंदिर
7. महाभारत में श्लोक हैं?
(A) 10,000
(B) 18,000
(C) 50,000
(D) 1,00,000
8. ______को ‘जया संहिता’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) भगवद्गीता
(D) ऋग्वेद
9. उस साहित्य का क्या नाम है जिसमें वनों में रहने वाले मुनियों द्वारा की गई वेदों की व्याख्या है?
(A) अरण्यक
(B) वेदांग
(C) ब्राह्मणास
(D) उपनिषद
10. निम्नलिखित में से कौन-सा वेदांग है?
(A) आयुर्वेद
(B) ज्योतिष
(C) आरण्यक
(D) ब्राह्मण
11. ‘उपनिषद्’ है
(A) हिन्दू दर्शन का स्रोत
(B) प्राचीन हिंदू कानून की किताब
(C) मानव का सामाजिक व्यवहार
(D) ईश्वर की पूजा
12. निम्नलिखित में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘नदीत्तम’ कहा
(A) झेलम
(B) रावी
(C) व्यास
(D) सरस्वती
13. ऋग्वैदिक काल में जो अधिकारी एक बड़ी चारागाह पर नियन्त्रणरखता था वह किस से जाना जाता था?
(A) ग्रामीणी
(B) व्राजपति
(C) सेनानी
14. ‘वज’ किस देव का मुख्य अस्त्र है?
(A) सूर्य
(B) इंद्र
(C) शिव
(D) राहू
15. किस ‘वेद’ का संबंध तंत्र-मंत्र (जादू-टोने) से है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
16. ऋषि याज्ञवल्क्य और गार्गी के मध्य हुआ संवाद किस उपनिषद्में सन्निहित है?
(A) कठ
(B) केन
(C) मुण्डक
(D) वृहदारण्यक
||vedic kaal Question Answer In Hindi||vedic kaal mahajanapadas MCQ In Hindi||
17. ‘असतो मा सद्गमय’ लिया गया है-
(A) सामवेद से
(B) ऋग्वेद से
(C) यजुर्वेद से
(D) अथर्ववेद से
18. ऋग्वेद में कितने मंडल हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
19. ऋग्वेद काल के दौरान ‘यवा’ (Yuva) क्या था?
(A) एक स्वर्ण सिक्का/मुद्रा
(B) ईश्वर
(C) एक उपज
(D) एक व्यवसाय
20. निम्न में से किस वेद में तंत्र और मंत्र निहित हैं, जिनके उच्चारण से अनिष्टकर तथा रोगों को दूर किया जाता है?
(A) सामवेद
(B) अथर्ववेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
21. वैदिक काल के दौरान भारत के मूल निवासी कहलाते थे?
(A) सिंधुपुत्र
(B) जन
(C) दस्यु
22. निम्न में से कौन-सा वेद नहीं है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) आयुर्वेद
23. ऋग्वेद युग के दौरान आर्यों के भगवान नहीं थे?
(A) वायु
(B) वरूण
(C) विष्णु
(D) इंद्र
24. निम्नलिखित में से कौन-से धर्मग्रंथ को ‘वेदांत’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) त्रिपिटक
(B) उपनिषद
(C) स्मृति
(D) पंचतंत्र (कहानी)
25. किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की ‘दो पुत्रियों’ के रूप में उल्लेखित किया गया?
(A) सामवेद
(B) अथर्ववेद
(C) यजुर्वेद
(D) ऋग्वेद
26. परा विद्या और अपरा विद्या का वर्गीकरण किस उपनिषद में किया गया है?
(A) ईशोपनिषद्
(B) कठोपनिषद्
(C) मुण्डकोपनिषद्
(D) मांडुक्य उपनिषद्
27. मातृभूमि का महिमाविषयक निम्नलिखित श्लोक किस रामायण में हैं?
अपि स्वर्णमयी लंका न में रोचते लक्ष्मणः।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी॥
(A) वाल्मिकि रामायण
(B) आनन्द रामायण
(C) आध्यात्म रामायण
(D) कृतवासी रामायण
28. मानव जीवन का चार आश्रमों में विभाजन किस ग्रंथ में वर्णित
(A) शतपथ ब्राह्मण
(B) मनुस्मृति
(C) ऐतरेय ब्राह्मण
(D) श्रीमद्भगवद्गीता
29. राजा दुष्यन्त और शकुन्तला के विवाह को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
(A) अनुलोम विवाह
(B) प्रतिलोम विवाह
(C) गांधर्व विवाह
(D) ब्रह्म विवाह
30. पंचम वेद (Fifth Veda) किस ग्रंथ को कहाँ जाता है?
(A) भरत मुनि कृत नाट्यशास्त्र
(B) महाभारत
(C) योग वशिष्ठ
(D) ब्रह्म सूत्र
31. Which of the following is Hindu Code of conduct?
(A) Rigveda
(B) Ramayan
(C) Manusmriti
(D) Upanishad
32. The term “Yavan Priya” (यवन प्रिया) mentioned in ancient Sanskrit texts denoted.
(A) Ivory
(B) Black Pepper
(C) Indian Muslim
(D) Damsels sent to greek. Courts
33. The Great Hindu Law giver (हिन्दू नियम प्रतिपादित किया)?
(A) कपिल
(B) बाणभट्ट
(C) कौटिल्य
(D) मनु
34. ऋग्वैदिक संस्कृति का मुख्य केंद्र था?
(A) पंजाब और दिल्ली क्षेत्र
(B) सिंधु घाटी क्षेत्र
(C) स्वात और सिंधु के बीच का क्षेत्र
(D) सिंधु-गंगा क्षेत्र
35. प्राचीन भारत (ईसा पूर्व) में इनमें से किस धर्म का जन्म एवं विकास हुआ?
(A) हिन्दू धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) इन तीनों धर्मों का
36. आर्यों के बारे में किनके लेख अत्यधिक प्रसिद्ध और मानक समझे जाते हैं?
(A) शंकराचार्य
(B) ऐनी वेसेंट
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) बाल गंगाधर तिलक
||vedic kaal Question Answer In Hindi||vedic kaal mahajanapadas MCQ In Hindi||